चांदपुर पुलिस ने 7 चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, पुलिस की हो रही प्रशंसा

0
22

चांदपुर पुलिस ने तीन अभियुक्तों से सात चोरी की घटनाओं का सामान बरामद कर, मामले का खुलासा किया है। सोने चांदी सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। पुलिस टीम की हो रही प्रशंसा।
दरअसल, पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं, कि अपराध की रोकथाम के लिए विभाग पूरी तरह से सक्रिय रहे। इसी क्रम में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी अभियान में तीन शातिर, अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्त साजिद पुत्र निसार मोहल्ला काजी सराय थाना चांदपुर, रिहान पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम मुस्तफाबाद दयालपुर दिल्ली, सुहेल पुत्र अली मोहम्मद न्यू मुस्तफाबाद थाना दयालपुर दिल्ली बताए गए हैं। इन अभियुक्तों से एक जोड़ी दस्तबंद चांदी, एक चेन सोने की, एक लोंग सोने की, दो सिक्के चांदी के तथा एक एल इडी टीवी व एक एल इ डी टीवी केबल, 25000 रूपए नकद, एक जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी पायल, एक ड्रिल मशीन, दो ग्राइंडर मशीन एक हैम्मर, तीन चाकू बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्तो से की गई पूछताछ में थाना हीमपुर दीपा व थाना चांदपुर क्षेत्र में चोरी की 7 घटनाओं का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष चांदपुर उदय प्रताप सिंह। उप निरीक्षक लोकेश कुमार। उप निरीक्षक नितेंद्र कुमार। उपनिरीक्षक देवी प्रसाद गौतम। हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार। पुष्पेंद्र सिंह। पुष्पेंद्र कुमार। कांस्टेबल चरण दास। कांस्टेबल रजनीश रहे। घटनाओं के खुलासे एवं सामान की बरामदगी पर चांदपुर क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह एवं थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह सहित पूरी टीम की प्रशंसा हो रही है।