सोमवार, मई 5, 2025
होम ब्लॉग पेज 31

जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा कताई मिल गौशाला में चल रहे गौशाला के विस्तारीकरण के कार्य का मौके पर जाकर किया गया निरीक्षण

0

अमरोहा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा कताई मिल गौशाला में चल रहे गौशाला के विस्तारीकरण के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी अमरोहा व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि, गौशाला का विस्तार तेजी से किया जाना चाहिए, कहा कि देखा जा रहा है कि अभी तक कोई भी कार्य निर्देश दिए जाने के बावजूद नहीं हुआ है, यदि लापरवाही की गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी । उन्होने कहा कि गौशाला के विस्तार इस तरह किया जाए कि कम से कम पाच सौ पशु अवश्य संरक्षित हो सके। इसके लिए पर्याप्त टीन शेड और चरही की भी व्यवस्था होनी चाहिए। कहा की इस कार्य में तेजी लाई जाए, गौशालाओं का विस्तार कर क्षेत्र के छुट्टा पशुओं को पड़कर गौशाला में संरक्षित किया जाए। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला की खाली पड़ी जमीन में अधिक से अधिक हरे चारे की व्यवस्था किया जाना चाहिए। कहा की ट्यूबवेल से पानी की व्यवस्था कर जुताई कराकर बरसीम नेपियर घास सहित अन्य हरे चारे की व्यवस्था की जानी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुओं को जाड़े से बचाने के लिए भी इंतजाम किया जाए, उन्हें कोऊ कोर्ट और चारों ओर से ढकने के लिए तिरपाल की व्यवस्था अवश्य हो। निर्देशित करते हुए कहा कि गौ शाला में पशुओं का विशेष ध्यान दिया जाए, कोई भी पशु बीमार होता है तो उसकी इलाज की व्यवस्था तत्काल होनी चाहिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नौगवां सादात सुधीर कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी अमरोहा सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।

मानव गुलदार की घटित घटनाओं एवं गुलदार संघर्ष न्यूनीकरण संबंधी बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित हुई

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में मानव गुलदार की घटित घटनाओं एवं गुलदार संघर्ष न्यूनीकरण संबंधी बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
उन्होंने मानव गुलदार संघर्ष के लिए चिहिंत सम्वेदनशील 73 गाँवों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सम्बन्धी कार्य प्रगति की समीक्षा पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, आबादी जहां आवागमन ज्यादा है वहां लाइट लगाई जाये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को और बेहतर जन जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में लोगों को जागरूकता के लिए मोबाइल लाइट उपयोग करने उसमें गाना बजाना के लिए जागरूक करें। साथ ही पंचायत एवं खुली बैठक में उक्त से संबंधित जागरूकता पैदा की जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसा बेहतर करें जिससे जनसामान्य में एक अच्छा मैसेज जाये। उन्होंने आपदा प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों को आपदा, बाढ़, गुलदार के बचाव से संबंधित का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी से एलर्टनेस रखें साथ ही प्रचार प्रसार पर अधिक फोकस करना है, उन्होंने कहा कि अन्य माध्यमों से भी प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों में उपरोक्त के संबंध में जागरूकता लाने के साथ ही प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को पूर्व में दिये गये, निर्देशों की कार्य प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बाल विकास महाविद्यालय मैनेजर अमन सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चों को वितरण किए स्मार्टफोन

जलीलपुर ब्लॉक क्षेत्र के कुतुबपुर गांवड़ी में स्थित बाल विकास महाविद्यालय में मंगलवार को उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन डिपार्मेंट के माध्यम से स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत बांटे गए स्मार्ट फोन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड नंबर दो भाजपा जिला पंचायत सदस्य कमल कश्यप (क्षेत्रीय मंत्री भा.ज.पा) और बाल विकास महाविद्यालय मैनेजर अमन सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चों को स्मार्टफोन का वितरण किया। और इसके साथ ही
बी ए कक्षा में प्रथम स्थान — सानिया और द्वितीय स्थान– दीपा और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से — मानसी कौशिक, रोहित कुमार को और बीएससी वर्ग में प्रथम स्थान–शिखा , द्वितीय स्थान — निशिता , तृतीय स्थान संयुक रूप से कु० शानू , विशाल कुमार को ट्रॉफी देकर सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। और शेष मोबाइलों का वितरण कॉलेज प्राचार्य है। श्री गजराज सिंह जी के द्वारा भी किया गया कल के प्रोग्राम में श्री प्रदीप तोमर जी (लोकसभा संयोजक सोशल मीडिया प्रभारी बिजनौर) ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता श्री नंदराम ने किया इसके साथ-साथ रेनू शर्मा, कामेंद्र कुमार , सुनील दत्त , ऋषभ , नंदराम नैन सिंह ,रुचि तोमर के द्वारा भी बच्चों को मोबाईल का वितरण किया गया।

जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने धामपुर तहसील का आकस्मिक किया निरीक्षण

0

बिजनौर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने धामपुर तहसील का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अवविवादित मुकदमों के अकारण लंबित होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। देर शाम औचक निरीक्षण को पहुंचे डीएम ने राजस्व संबंधी मामलों को गहनता से निरीक्षण कर लंबित मामलों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मृतक आश्रितों के नाम समय से विरासत की जाए। अधिकारी आश्रितों के तहसील आने का इंतजार न करें। जानकारी मिलने पर आश्रितों से संपर्क से समय से उनके नाम विरासत दर्ज कराएं। रिएल टाईम खतौनी और घरौनी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि, न्यायालयों में पिछले पांच साल से अधिक समय से चल रहे अविवादित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए। डीएम ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन संबंधी मतदाता पुनरीक्षण कार्याे में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मोहित कुमार, तहसीलदार पवन कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

शारदीय नवरात्रों के पहले दिन मंदिरों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

0

बिजनौर में शारदीय नवरात्रों के पहले दिन मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर और मंदिर में माथा टेककर परिवार की सुख शांति के लिए प्रार्थना की। नवरात्रों की पूर्व संध्या पर मंदिरों को सजा दिया गया था। नवरात्रि की पहले दिन तड़के से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। जिला मुख्यालय पर चामुंडा मंदिर और मां काली मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। और प्रसाद चढ़ाकर मां से आशीर्वाद लिया। आसपास के गांवों के लोग भी मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने के लिए पहुंचे। श्री चामुंडा देवी मंदिर समिति अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर पर नवरात्रों में रोज शाम साढ़े छह बजे आरती होगी।

रामलीला का शुभारंभ पूजा अर्चना हवन यज्ञ कर रामद्वाज शोभा यात्रा निकालकर हुआ प्रारंभ

0

नूरपुर में रामलीला का शुभारंभ पूजा अर्चना हवन यज्ञ कर रामद्वाज शोभा यात्रा निकालकर प्रारंभ हुआ, इस अवसर पर रामलीला मैदान में हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ के पश्चात रामद्वाज शोभायात्रा नगर में निकाली गई, शोभायात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष सरदार महेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी, अशोक चौधरी, जुगनू चौधरी, सचिन चौधरी, अजय वीर सिंह, संजीव जोशी, रणवीर चौधरी, वीर सिंह, संदीप जोशी, सरदार गुणवंत सिंह, प्रेमपाल, रवि, अशोक राजपूत, सरदार रविंद्र सिंह, मुकुल गुप्ता आदि मौजूद रहे। रात्रि को रामलीला का शुभारंभ नूरपुर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती आकांक्षा चौहान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आकांक्षा चौहान ने कहा कि हमें श्री राम के द्वारा दिखाए गए सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।

रामलीला बाग काली मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ हुआ पहले नवरात्रि शुभारंभ मां शैलपुत्री की पूजा के दिन होती

0

नगीना रामलीला बाग काली मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ हुआ पहले नवरात्रि शुभारंभ मां शैलपुत्री की पूजा के दिन होती है। शैलपुत्री हिमालय की पुत्री है इस वजह से मां के इस स्वरूप को शैलपुत्री कहा जाता है इनकी आराधना से सभी मनोकामना पूर्ण होती है वातावरण सुबह से ही दुर्गा मय हो गया और पूजा अर्चना से वातावरण भी शुद्ध हो गया। यह मंदिर प्राचीन समय से प्रसिद्ध है जो भी किसी मनोकामना से आता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है । इस दौरान बच्चों के खेल खिलौने की भी दुकान मंदिर के प्रांगण में लगी हुई है और माता की चुनरी प्रसाद इनकी खरीदारी श्रद्धालु कर रहे हैं माता की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का भोग लगा रहे हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य धन्य कर रहे हैं

शराबी पति ने पत्नी की गर्दन पर चाकू से वारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और फिर खुद की गर्दन पर चाकु से वार कर घायल

0

मायके आई एक महिला को पति से एक दिन और मायके में रुकने की जिद करना भारी पड़ गया। शराबी पति ने पत्नी की गर्दन पर चाकू से वारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और फिर खुद की गर्दन पर चाकु से वार कर घायल कर लिया। शोर शराबा सुनकर मौके पर परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए पति पत्नी को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनो की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। घटना से ग्राम में हड़कम्प मचा है।
दरअसल पूरा मामला बिजनौर के थाना मंडावली के ग्राम सबलगढ़ का है। थाना नांगल क्षेत्र के गांव जीतपुर निवासी राम रतन की पुत्री काजल का विवाह करीब डेढ़ साल पूर्व मंडावली थाना क्षेत्र के गांव सबलगढ़ निवासी रोहित पुत्र राजपाल के साथ हुआ था। कई दिन से काजल अपने मायके जीतपुर आई हुई थी। बीते दिन रोहित काजल को लेने के लिए अपनी ससुराल जीतपुर आया था। बताया गया कि रोहित जब से अपनी ससुराल आया था, तब से लगातार शराब का सेवन कर रहा था। शराब के नशे में ही उसने दोपहर को काजल से सबलगढ़ अपने घर चलने के लिए कहा, जिस पर काजल ने एक दिन और रुकने की जिद की। जिसके बाद रोहित प्यार से काजल को एक कमरे में ले गया। कमरे में पहुंचते ही रोहित ने काजल की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया और उसके बाद खुद की गर्दन भी चाकू से काट ली। दोनों चीख पुकार के साथ बुरी तरह लहूलुहान और गंभीर घायल हो गए। शोर शराबे को सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना देने के साथ दोनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहा से दोनो की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर मेरठ रैफर कर दिया है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। नागल थाना प्रभारी अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया नाजुक हालत में दोनों घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सुबह से ही श्रद्धालु की भारी भीड़ मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे

0

बिजनौर जिले में नवरात्र शुरू हो चुके हैं। धामपुर मे देवी मंदिरों को सजाया गया है। सुबह से ही श्रद्धालु की भारी भीड़ मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रही है।
दरअसल, एक तरफ जहां पूरे देश में आज से नवरात्र शुरू हो चुके हैं इसी कड़ी में बिजनौर जिले के सभी मंदिरों को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है। नवरात्र के चलते मंदिरों के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। पहला नवरात्रा है, श्रद्धालु माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने के लिए भारी संख्या में भक्तों की भीड़ मंदिरों में जा रही है। शहर के प्राचीन काली मंदिर में भारी भीड़ देखने को मिल रही है भक्तों की लंबी लंबी लाइन लगी हुई है। नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओ ने माता का आषीर्वाद प्राप्त किया।

चांदपुर में धूमधाम से निकली राम बारात

0

चांदपुर नगर में राम की बारात का शुभारंभ जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने देवी मंदिर पहुंचकर नारियल फोड़कर किया। चांदपुर नगर में रामसेवक मंडल चांदपुर के तत्वावधान में आयोजित रामलीला का मंचन में भगवान राम का जन्म एवं बाल लीला के बाद राम की बारात के प्रसंग पर नगर में भव्य रूप से भगवान श्री राम की बारात निकाली गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक बैंड, ढोल ,नगाड़े, ताशे बारात की शोभा बढ़ा रहे थे। वहीं एक दर्जन के लगभग सुंदर झांकियां बारात में आकर्षण का केंद्र रही। भगवान राम की बारात में सबसे पहले हरिद्वार से आए अधीर कौशिक गुरु जी का अखाड़ा चल रहा था। जिसमें पहलवान लोग अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे थे। शोभायात्रा में गणेश जी, लड्डू गोपाल, तपस्या करते हुए भगवान शंकर ,तिरुपति बालाजी की झांकी, वशिष्ठ ,सुमंत्र जी की झांकी ,नीली घोड़ी की झांकी ,अखाड़ा काली व केरल ग्रुप की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। इसके बाद दशरथ जी रथ में सवार होकर चल रहे थे तथा बारात के अंत में झांकी आकर्षण का केंद्र रही जिसमें घोड़े पर सवार होकर राम चल रहे थे। शोभायात्रा में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विकास गुप्ता ,उपाध्यक्ष अमित कुमार गोयल, महामंत्री राजकुमार बंसल ,मंत्री बृजेश कौशिक, सुधीर कुमार अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह ,पवन गोयल ,रामदीन अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल ,सुबोध गुप्ता ,विमल अग्रवाल ,विपुल तायल ,शुभम बंसल, आशु गोयल आदि व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे। शोभायात्रा में उप जिलाधिकारी रितु रानी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय गर्ग अपनी पूरी पुलिस फोर्स के साथ राम की बारात में सुरक्षा व्यवस्था संभाली हुए थे।