बाल विकास महाविद्यालय मैनेजर अमन सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चों को वितरण किए स्मार्टफोन

0
41

जलीलपुर ब्लॉक क्षेत्र के कुतुबपुर गांवड़ी में स्थित बाल विकास महाविद्यालय में मंगलवार को उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन डिपार्मेंट के माध्यम से स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत बांटे गए स्मार्ट फोन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड नंबर दो भाजपा जिला पंचायत सदस्य कमल कश्यप (क्षेत्रीय मंत्री भा.ज.पा) और बाल विकास महाविद्यालय मैनेजर अमन सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चों को स्मार्टफोन का वितरण किया। और इसके साथ ही
बी ए कक्षा में प्रथम स्थान — सानिया और द्वितीय स्थान– दीपा और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से — मानसी कौशिक, रोहित कुमार को और बीएससी वर्ग में प्रथम स्थान–शिखा , द्वितीय स्थान — निशिता , तृतीय स्थान संयुक रूप से कु० शानू , विशाल कुमार को ट्रॉफी देकर सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। और शेष मोबाइलों का वितरण कॉलेज प्राचार्य है। श्री गजराज सिंह जी के द्वारा भी किया गया कल के प्रोग्राम में श्री प्रदीप तोमर जी (लोकसभा संयोजक सोशल मीडिया प्रभारी बिजनौर) ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता श्री नंदराम ने किया इसके साथ-साथ रेनू शर्मा, कामेंद्र कुमार , सुनील दत्त , ऋषभ , नंदराम नैन सिंह ,रुचि तोमर के द्वारा भी बच्चों को मोबाईल का वितरण किया गया।

Leave a Reply