बुधवार, अप्रैल 30, 2025
होम ब्लॉग पेज 295

सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर किया प्रदर्शन

नगर पंचायत झालू के ठेका सफाई कर्मचारी दो माह से वेतन न मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं जिससे आजिज़ आकर कर्मचारियों ने हड़ताल कर नगर पंचायत कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों का कहना है कि वह पूरा दिन अधिशासी अधिकारी को अपनी समस्या बताने के लिए नगर पंचायत में मौजूद रहे लेकिन अधिशासी अधिकारी साहिबा शाम तक नगर पंचायत कार्यालय नही पहुंची जिसके बाद मजबूरन ठेका सफाई कर्मचारी हड़ताल कर नगर पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले दो माह से अधिशासी अधिकारी की तैनाती न होने को कहकर उनका वेतन भुगतान नही किया जा रहा था लेकिन अब तो नई अधिशासी अधिकारी ने चार्ज संभाल लिया है उसके बाद भी उनके वेतन का भुगतान नही किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नही होता वह प्रदर्शन करते रहेंगे।

योगी राज में उत्तर प्रदेश सुरक्षित — विजयपाल तोमर

मिशन 2022 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी द्वारा धामपुर के एक बैंकट हाॅल में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
इस मौके पर प्रबुद्ध सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर ने अपने संबोधन मे भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों को देख दूसरे राज्य के लोग भी योगी जी की प्रशंसा कर रहे हैं। प्रदेश में डकैती, लूट हत्या, अपहरण सहित अन्य अपराधों से जुड़े गैंग पूरी तरह समाप्त हो गये हैं। सूबे के मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीं इस मौके पर धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में द्वेष भावना से कोई भी कार्य नही किया है जबकि पूर्ववर्ती सरकारों के समय में उनके परिवार के लोग पर भी झूठे मुकदमे कायम किये गये थे। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सभी को बराबर मान सम्मान देने का कार्य किया गया है। इस दौरान सम्मेलन में पूर्व सांसद डाॅ0 यशवन्त सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता, भाजपा नेत्री लीना सिंघल सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपाईयों को दिखाये काले झंडे

जनपद संभल में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम से वापस लौट रहे भाजपा विधायको को काले झंडे दिखाकर विरोध किया।
दरअसल जनपद के गांव कनुआ नंगला में भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें हसनपुर और गुन्नौर के बीजेपी विधायकों ने शिरकत की थी। जैसे ही किसानों को भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यक्रम की जानकारी हुई तो भाकियू टिकैत के सभी कार्यकर्ता गांव भावनगर के तिराहे पर इकट्ठा हो गये और काले झण्डे दिखाकर बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा नेताओं का विरोध किया। भाकियू टिकैत के युवा जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि किसान बीते 10 महीनों से दिल्ली की सीमा पर बैठा कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है प्रदर्शन के दौरान लगभग 800 किासन शहीद भी हो गये लेकिन गूंगी बहरी सरकार सुनने को तैयार नही है जिससे गांव गांव किसानों में आक्रोश व्याप्त है। भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नही होते तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

लेखपाल की गुंडई का आडियो वायरल

जनपद संभल में चकबंदी महकमे के लेखपाल की गुंडई का मामला प्रकाश में आया है। जहां लेखपाल द्वारा पैमाईश के बदले किसान से रिश्वत मांगने और रिश्वत ने मिलने पर गोली गलौच करने तथा लड़की का रेप करने की धमकी देते एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  दरअसल ये मामला है गुन्नौर क्षेत्र के गांव फरीदपुर का। फरीदपुर निवासी बुजुर्ग किसान राजेन्द्र ने बताया कि भूमि की पैमाईश के बदले लेखपाल ने उनसे रिश्वत मांगी थी और रिश्वत न देने पर लेखपाल ने किसान के साथ गाली गलौच शुरू कर दी जिसके जवाब में किसान ने भी लेखपाल को गाली दी जिसपर लेखपाल ने किसान से अभद्रता करते हुए जातीय आधार पर लड़की का रेप करने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़ित किसान ने लेखपाल की गुंडई का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
वहीं इस मामले में गुन्नौर के उपजिलाधिकारी रामकेश सिंह का कहना है कि ऑडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले में लिखित तहरीर मिलने पर मुकदमा भी पंजीकृत किया जायेगा।

महिला की हत्या का खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार

चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर में बीते दिनों हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल बीते दिनों गांव महमूदपुर निवासी 35 वर्षीय महिला बबीता का शव जंगल में एक पेड़ से बंधा हुआ मिला था जिसके गले पर निशान थे। घटना के बाद मृतका के पति की तहरीर के आधार पर थाना चांदपुर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने घटना के शीघ्र अनावरण तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चांदपुर पुलिस को निर्देशित किया था। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना चांदपुर पुलिस ने विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त मुजम्मिल और पूरन प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि उनके मृतका के बीते करीब 05 वर्षों से संबंध थे और वह चोरी छिपे खेतों पर मिला करते थे। घटना वाले दिन भी जब मृतका बबीता अपनी पुत्री के साथ प्शुओं का चारा लेने जंगल गई थी तो बबीता ने अपनी पुत्री को घर भेज दिया था जिसके बाद उनकी बबीता से मुलाकात हुई थी। अभियुक्तों का कहना है कि बबीता उनसे बार बार पैसों की डिमांड करती थी जिससे वह तंग आ चुके थे साथ ही अभियुक्तों ने बबीता से उसकी बेटी के साथ उनके संबंध बनवाने को कहा था जिसपर बबीता से विवाद खड़ा हो गया था। जिसके बाद अभियुक्तों ने बेटी वाली बात उजागर न होने के डर से बबीता की हत्या कर दी थी।
पुलिस ने संबंधित धाराओं के अतिरिक्त एससी/एसटी की वृद्धि कर अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

किसानों के लिए कृषि मेले का आयोजन

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्योहारा की सहकारी गन्ना समिति के तत्वाधान में एक कृषि मेले का आयोजन किया गया जिसमें किसानों के सट्टा सर्वे निरीक्षण, खाते में परिवर्तन और मोबाईल नंबर अपडेट जैसी समस्याओं का निस्तारण किया गया।
इस मौके पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक वीरेन्द्र नाथ ने बताया कि पहले ये कृषि मेला 3 दिन के लिए लगाया जाता है परन्तु इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस बार ये मेला 10 दिन के लिए लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि मेले में आकर किसान सिंगल विंडो सिस्टम से अपनी सारी समस्याओं से अवगत करायें उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन्हें अपने खाते को लेकर या किसी भी बात की कोई समस्या हो तो वह जल्द से जल्द मेले में आकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा लें जिससे आने वाले पैराई सत्र में गन्ना चीनी मिल में आपूर्ति कराने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
इस दौरान कृषि मेले में गन्ना विकास निरीक्षक विरेन्द्र नाथ, विशेष सचिव प्रदीप कुमार, उप प्रबंधक अवध शुगर मिल बलवंत सिंह, लेखा अधिकारी जावेद शम्स सहित गन्ना समिति के अधिकारी और कर्मचारियों सहित कृषक उपस्थित रहे।

गन्ना समिति कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन

अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र के गांव भज्जावाला स्थित गन्ना सहकारी समिति के कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पैराई सत्र 2021-22 में संचालित समस्त गन्ना क्रय केन्द्रों और चीनी मिल को यथावत रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके बाद समिति स्तरीय 10 दिवसीय सर्वे/सट्टा प्रदर्शन संबंधी एकमुश्त समाधान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक चलेगा। इस मौके पर गोष्ठी में किसानों की गन्ने से संबंधित समस्याओं को सुना गया और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया गया। गोष्ठी में कहा गया कि जिन गन्ना किसान भाईयों ने अभी तक ऑनलाइन घोषणा पत्र नहीं भरा है वह राजस्व खतौनी आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित अनिवार्य रूप से समिति कार्यालय/चीनी मिल अथवा अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र पर जमा करा दें अन्यथा 2021-22 के पैराई सत्र में नियमानुसार सट्टा संचालित किया जाना संभव नही होगा। गोष्ठी में चीनी उप महाप्रबंधक अजय कुमार ढाका, सामान्य निकाय प्रतिनिधि सुरेश चंद सहित अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।

धार्मिक अनुष्ठान के साथ सम्पन्न हुआ गणेश उत्सव

धामपुर के मौहल्ला खातियान स्थित सुनारों वाले शिव मंदिर मैढ़ सभा में पांच दिवसीय गणेश उत्सव धूम-धाम और धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न हुआ। गणेश उत्सव के अंतिम दिन मंदिर की महिला कमेटी द्वारा भगवान श्री गणेश, पार्वती जी और शिव जी आदि के मनोहरी भजनों का गायन किया गया जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके उपरांत मंदिर परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया इसके बाद विधिवत रूप से भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को हलवा, पूरी सब्जी और मोदक आदि का प्रसाद वितरित किया गया।

रोगो से बचाव के लिए हवन यज्ञ का आयोजन

रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव हर्रावाला में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए चामुंडा देवी स्थल पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। पंडित देवेन्द्र कुमार कौशिक ने पूर्ण विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ सम्पन्न कराया। हवन यज्ञ के उपरांत माता की कढ़ाई को गांव भर के मुख्य मार्गों पर घुमाया गया जहां ग्रामीणों ने कढ़ाई में आहूति डालकर परिवार व देश के लिए सुख शांति की कामना की। इसके उपरांत चामुण्डा देवी मन्दिर स्थल पर एक भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें आस-पास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ अर्जित किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान धीरेन्द्र शेखावत, चन्द्रवीर सिंह, नरेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

दो बड़े नेताओं की सपा में वापसी

जनपद बिजनौर के दो बड़े नेताओं की समाजवादी पार्टी में घर वापसी हो गई है। दरअसल समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता रह चुके दो बड़े नेताओं ने कुछ समय पहले पार्टी से किनारा कर दूसरी पार्टियों में शरण ले ली थी लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद दोनों नेता अपनी पुरानी पार्टी में वापस जाने की जुगत में लग गये थे। इनमें एक नेता है शेख सुलेमान जो समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में गिने जाते हैं और पार्टी से पूर्व विधायक भी रह चुके हैं और दूसरे नेता है यशवीर सिंह धोबी जो सपा से पूर्व सांसद रह चुके हैं। अब इन दोनों नेताओं ने लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है।
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दोनों नेताओं की सपा में वापसी होने की जानकारी दी है। इस दौरान दोनों बड़े नेता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मंच साझा करते भी नज़र आये। अखिलेश यादव ने कहा कि ये दोने नेता हमारी पार्टी के बड़े नेता हैं जो कुछ समय के लिए नाराज़ होकर छुट्टी पर चले गये थे लेकिन उन्हें खुशी है कि वह वापस आ गये हैं।