सोमवार, अप्रैल 28, 2025
होम ब्लॉग पेज 917

बिजनौर में चल रही जिला कृषि औद्योगिक सांस्कृतिक प्रदर्शनी मे किया गया आल इंडिया मुशायरे का आयोजन

0

बिजनौर के इंदिरा बाल भवन में चल रही जिला औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में आल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया गया, आल इंडिया ें मुशायरे में नामचीन शायरो ने अपने कलाम पेश किये, साथ ही आपसी भाईचारे और अमनोआमान की गंगा बहाते हुए लोगो से आपसी भाईचारा कायम रखने का भी आहवान किया, इस दौरान लोग रात भर मुशायरे में डटे रहे और शायरो को सुनते रहे

महाराज शूर सैनी की जयंती के मौके पर हल्दौर में धूमधाम से निकाली गई भव्य शोभायात्रा, कार्यक्रम में पहुंची विधायक कमलेश सैनी

0

महाराजा सूर सैन की जयंती के मौके पर हल्दौर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में सुंदर सुंदर झांकिया और और बैंड बाजे शामिल रहे, इस दौरान चांदपुर विधायक कमलेश सैनी भी कार्यक्रम में पहुंची

 

चांदपुर के ग्राम केलनपुर में राशन डीलर के खिलाफ ग्राम प्रधान की शिकायत पर गांव पहुंची पूर्ति विभाग की टीम, राशन डीलर के खिलाफ

0

चांदपुर क्षेत्र के ग्राम केलनपुर में राशन डीलर और ग्राम प्रधान के बीच चल रहे विवाद को लेकर ग्राम प्रधान की शिकायत पर क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी महेंश गौतम ने गांव पहुंचकर राशन डीलर पर लगे आरोप की जांच की, दरअसल गांव के ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह ने राशन डीलर के वयोवृद्ध होने की स्थिति में उसके पोतो द्वारा दुकान संचालित करने और उपभोक्ताओं के साथ अभ्रद व्यवहार करने के आरोपो को लेकर अधिकारियों से शिकायत की थी, शिकायत के बाद जब टीम गांव पहुंची तो ग्राम प्रधान ने राशन डीलर पर अभ्रद व्यवहार करने और जान से मारने की धमकी देने तक आरोप लगा डाला, ग्राम प्रधान ने डीलर पर राशन न बांटने का भी आरोप लगाया है
उधर गांव में राशन की दुकान संचालित करने वाले डीलर के पुत्र महेन्द्र ने ग्राम प्रधान के सभी आरोपो को निराधार बताते हुए हर माह लोगो को राशन वितरित करने की बात की, साथ ही दुकान संचालक ने जांच टीम के साथ भी अभद्रता के आरोपो को सिरे से नकार दिया
उधर ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद एआरओ महेश गौतम ने गांव पहुंचकर राशन डीलर के खिलाफ मिली शिकायतो की जांच की और काफी हद तक शिकायते निराधार पाई, एआरओ की माने तो जब टीम जांच के लिये पहुंची तो दुकान खुली हुई थी और स्टाक रजिस्टर के हिसाब से भी वितरण पूरा था, वहीं एआरओ ने डीलर द्वारा तंमचे निकालने और उनके साथ अभद्रता करने की बात को पूरी तहर नकार दिया

चांदपुर में अपात्र कार्डधारको के खिलाफ चलाया जा रहा सघन अभियान, विभाग की कार्यवाही के बाद लोग खुद सरेंडर करा रहे अपने राशन कार्ड

0

चांदपुर में अपात्र राशन कार्ड धारको के खिलाफ विभागीय मुहिम युद्धस्तर पर जारी है गरीबो का हक मारकर अवैध तरीके से सस्ता राशन हड़पने वाले लोगो के खिलाफ चांदपुर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी महेश गौतम ने अभियान चला रखा है जिसके तहत कार्ड धारको का सत्यापन और चैकिंग की जा रही है और अपात्रो के कार्ड कटवाये जा रहे विभागीय की इस मुहिम को असर कुछ इस कदर चलने लगा है कि लोग अब खुद व खुद ही पूर्ति कार्यालय पहुंचकर अपने राशन कार्ड सरेंडर कर रहे है ताकि गरीबो के हक का राशन उन्हे ही मिल सके

 

इन्हरव्हील क्बल धामपुर रॉयल्स के तत्वाधान में किया गया चिकित्सा शिविर का आयोजन, एसबीडी कालेज के प्रबंधक विजय कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर किया शिविर का उद्घाटन

0

सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली महिलाओं की संस्था इन्हरव्हील क्बल के तत्वाधान में धामपुर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, धामपुर के एसबीडी डिग्री कालेज में आयोजित मेडिकल कैंप का उद्घाटन कालेज प्रबंधक विजय कुमार अग्रवाल और संस्था की अध्यक्ष डा0 प्रियंका अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, कालेज छात्राओं और महिलाओं के लिये आयोजित इस शिविर में डा0 प्रीति विश्नोई, डा0 अमरजीत चावला और डा0 अंकुर वर्मा ने छात्राओं और महिलाओं का मेडिकल चैकअप किया, साथ ही क्लब सदस्यो ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कालेज की सीनीयर शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया, इस दौरान कैंप में रचना गुप्ता, शालिनी गुप्ता, सीमा सिंघल, अनुराधा राजपूत सहित भारी संख्या में क्लब मैबंर्स मौजूद रहे

लोगो की जान बचाने के लिये लगाई गई 108 एंबुलेंस ही बनी महिला की मौत का कारण, एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर महिला ने तोड़ा दम

लोगो को वक्त पर चिकित्सा उपलब्ध कराने और लोगो की जान बचाने के लिये प्रदेश भर में लगाई गई 108 एंबुलेंस ही अब लोगो के लिये इस कदर मुसीबत बनती जा रही है कि एंबुलेंस के वक्त रहते मरीज तक न पहुंचने पर लोगो की मौत भी हो रही है बिजनौर में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है जहां एक महिला की तबीयत बिगड़ने पर जब 108 एंबुलेंस को फोन किया गया तो सूचना के काफी देर तक एंबुलेंस नही पहुंची, वक्त रहते महिला को जब उपचार नही मिल पाया तो पीड़िता के पति काफी देर एंबुलेंस का इंतजार करने के बाद निजी वाहन से महिला को अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, सही समय पर ईलाज न मिल पाने पर अस्थमा से पीड़ित इस महिला ने दम तोड़ दिया
उधर इस मामले को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश मित्तल से पूछा गया तो उन्होने बताया कि इस संबध में उन्होने 108 एंबुलेंस प्रभारी से जब स्पष्टीकरण मांगा तो उन्होने बताया कि जिस वक्त काल आई थी उस वक्त सभी एंबुलेंस दूसरे पीड़ितो को लाने ले जाने में लगी थी

बिजनौर में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने होटलो, रेस्टोरेंट और शराब की दुकानो में चलाया चैकिंग अभियान, एसपी के चैकिंग अभियान से मचा रहा हड़कंप

बिजनौर में रात के वक्त उस वक्त हड़कंप सा मच गया जब पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा भारी पुलिस बल के साथ खुद चैकिंग पर निकल पड़े, एसपी को चैकिंग करते देख लोगो में हड़कंप सा मच गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने रेस्टोरेंट, होटल, माडल शॉप और शराब की दुकानो में विशेषकर चैकिंग की, चैकिंग के दौरान दुपहिया वाहन चालको को भी चैक किया गया और चौराहो से गुजरने वाले और संदिग्ध लोगो से पूछताछ कर उनकी आईडी भी चैक की गई, फास्टफूड की दुकानो और चौराहो पर झुंड बनाकर खड़े लोगो से भी पुलिस ने पूछताछ की, जिले के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी द्वारा खुद रात के वक्त सड़को पर उतरकर चैकिंग का ये कारनामा लोगो के लिये हड़कंप भरा रहा, पुलिस अधीक्षक की माने तो भविष्य में भी इस तरीके के चैकिंग अभियान चलाये जाते रहेगें

नजीबाबाद की आदर्श नगर कालोनी में डबल मर्डर कांड से मची सनसनी, बदमाशो ने घर मे रह रही 2 महिलाओं को उतारा मौत के घाट

0

नजीबाबाद में दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, ये वारदात आदर्श नगर की है जहां अज्ञात बदमाशो ने घर में अकेली रह रही दो महिलाओं पर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया, बताया जा रहा है कि अनुराधा और प्रिया नाम की ये दोनो महिलायें घर में अकेली रहती थी, घटना के बाद जहा इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके घटना की जानकारी ली, फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की तफ्शीश में जुट गई है

अफजलगढ़ में यातायात नियमो की धज्जियां उड़ा क्षमता से अधिक सवारियों लेकर सड़क पर दौड़ रहे डग्गामार वाहन, प्रशासन नही कर रहा कार्यवाही

0

अफजलगढ़ में यातायात नियमो की धज्जियां उड़ा क्षमता से अधिक सवारियों लेकर सड़क पर दौड़ रहे डग्गामार वाहन, प्रशासन नही कर रहा कार्यवाही

धामपुर में युवा जैन मिलन अरिहंत के सदस्यों ने किया गणेश विसर्जन शोभायात्रा का स्वागत

0

धामपुर में युवा जैन मिलन अरिहंत के सदस्यों ने किया गणेश विसर्जन शोभायात्रा का स्वागत