चांदपुर के ग्राम केलनपुर में राशन डीलर के खिलाफ ग्राम प्रधान की शिकायत पर गांव पहुंची पूर्ति विभाग की टीम, राशन डीलर के खिलाफ

0
315

चांदपुर क्षेत्र के ग्राम केलनपुर में राशन डीलर और ग्राम प्रधान के बीच चल रहे विवाद को लेकर ग्राम प्रधान की शिकायत पर क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी महेंश गौतम ने गांव पहुंचकर राशन डीलर पर लगे आरोप की जांच की, दरअसल गांव के ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह ने राशन डीलर के वयोवृद्ध होने की स्थिति में उसके पोतो द्वारा दुकान संचालित करने और उपभोक्ताओं के साथ अभ्रद व्यवहार करने के आरोपो को लेकर अधिकारियों से शिकायत की थी, शिकायत के बाद जब टीम गांव पहुंची तो ग्राम प्रधान ने राशन डीलर पर अभ्रद व्यवहार करने और जान से मारने की धमकी देने तक आरोप लगा डाला, ग्राम प्रधान ने डीलर पर राशन न बांटने का भी आरोप लगाया है
उधर गांव में राशन की दुकान संचालित करने वाले डीलर के पुत्र महेन्द्र ने ग्राम प्रधान के सभी आरोपो को निराधार बताते हुए हर माह लोगो को राशन वितरित करने की बात की, साथ ही दुकान संचालक ने जांच टीम के साथ भी अभद्रता के आरोपो को सिरे से नकार दिया
उधर ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद एआरओ महेश गौतम ने गांव पहुंचकर राशन डीलर के खिलाफ मिली शिकायतो की जांच की और काफी हद तक शिकायते निराधार पाई, एआरओ की माने तो जब टीम जांच के लिये पहुंची तो दुकान खुली हुई थी और स्टाक रजिस्टर के हिसाब से भी वितरण पूरा था, वहीं एआरओ ने डीलर द्वारा तंमचे निकालने और उनके साथ अभद्रता करने की बात को पूरी तहर नकार दिया

Leave a Reply