लोगो की जान बचाने के लिये लगाई गई 108 एंबुलेंस ही बनी महिला की मौत का कारण, एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर महिला ने तोड़ा दम

0
287

लोगो को वक्त पर चिकित्सा उपलब्ध कराने और लोगो की जान बचाने के लिये प्रदेश भर में लगाई गई 108 एंबुलेंस ही अब लोगो के लिये इस कदर मुसीबत बनती जा रही है कि एंबुलेंस के वक्त रहते मरीज तक न पहुंचने पर लोगो की मौत भी हो रही है बिजनौर में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है जहां एक महिला की तबीयत बिगड़ने पर जब 108 एंबुलेंस को फोन किया गया तो सूचना के काफी देर तक एंबुलेंस नही पहुंची, वक्त रहते महिला को जब उपचार नही मिल पाया तो पीड़िता के पति काफी देर एंबुलेंस का इंतजार करने के बाद निजी वाहन से महिला को अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, सही समय पर ईलाज न मिल पाने पर अस्थमा से पीड़ित इस महिला ने दम तोड़ दिया
उधर इस मामले को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश मित्तल से पूछा गया तो उन्होने बताया कि इस संबध में उन्होने 108 एंबुलेंस प्रभारी से जब स्पष्टीकरण मांगा तो उन्होने बताया कि जिस वक्त काल आई थी उस वक्त सभी एंबुलेंस दूसरे पीड़ितो को लाने ले जाने में लगी थी