बुधवार, अप्रैल 30, 2025
होम ब्लॉग पेज 91

विभिन्न मांगो को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया

0

बिजनौर में उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर विभिन्न मांगो को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर को दिया। जिले भर के कांग्रेस जन जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान के नेतृत्व में इकठ्ठा होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुँचे ओर मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया। कांग्रेस जनो ने राज्यपाल को अवगत कराते हुए कहा कि तत्कालीन कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अनुसूचित जनजाति के हितों को ध्यान में रखते हुए और उन्हें भुमिहीन होने से बचने के लिए उत्तर प्रदेश जमीदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 कानून बनाया था। इसके तहत एक सीमित रकबा 3.125 एकड़ से अधिक कृषि भूमि यदि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग विक्रय करना चाहते है। तो उन्हें जिलाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। परन्तु हमे समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार कांग्रेस द्वारा बनाये गये उक्त कानून को निष्क्रिय करने जा रही हैं।

वन अधिकारियों की मिली भगत से लोगों को खेती कराने का विरोध

0

चांदपुर बिजनौर वन विभाग चांदपुर के अधिकारी की, कार्यशैली से नाराज भाजपा कार्यकर्ता, बिजनौर जिले की सैकड़ों बीघा वन विभाग की भूमि पर वन अधिकारियों की मिलीभगत से सहारनपुर एवं कैराना के लोगों को खेती कराने के विरोध में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की तथा जंगल में पहुंचकर खेती कर रहे लोगों को वापस जाने की चेतावनी दी।
भाजपा के जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल चैधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता चांदपुर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। कार्यालय में कोई अधिकारी न होने पर भाजपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी के विरोध में नारेबाजी की तथा डीएफओ बिजनौर को स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद दोनों भाजपा नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बिजनौर जिले के सीमावर्ती ग्राम सुजातपुर खादर के पास जंगल में पहुंचे। जहां की सरकारी वन भूमि को वन क्षेत्राधिकारी चांदपुर द्वारा गैर जनपद के लोगों को खेती करने के लिए दी गई है। भाजपा के नेताओं का कहना है कि यह वन विभाग की भूमि बिजनौर जिले की है। इसमें दूसरे जिले के लोगों को बसाना उचित नहीं है। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह लोग अपराधिक वृत्ति के भी हो सकते हैं। जो इतनी दूर आकर यहां खेती कर रहे हैं। चांदपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया वन विभाग चांदपुर के अधिकारी की कार्यशैली से नाराज भाजपा कार्यकर्ता पूर्व विधायक कमलेश सैनी जिला मंत्री अभिषेक उपमन्यु, राहुल चैहान, प्रधान पुखराज सिंह, विशेष तोमर, विकसित चैधरी एवं पुष्कर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।

परेड की सलामी ली व परेड़ का निरीक्षण किया

0

नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स बिजनौर में परेड की सलामी ली व परेड़ का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात परेड में सम्मिलित सभी पुलिसकर्मियों को दौड लगवाकर तथा व्यायाम के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिये प्रेरित किया गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, एवं परेड में प्रतिभाग करने वाली यूपी 112 की गाडियों का निरीक्षण कर गाडियों का फिटनेस समस्त दंगा निरोधक उपकरण व अन्य आवंटित उपकरणो की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रिजर्व पुलिस लाइन्स के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शस्त्रागार में शस्त्रों के रखरखाव व साफ सफाई पुलिस सब्सिडियरी कैन्टीन, पीआरवी गाडियों के रखरखाव एवं फिटनेस को चेक किया गया पुलिस मैस में भोजन की गुणवत्ता को चेक कर साफ सफाई तथा खाने की उच्च गुणवत्ता बनाये रखने के लिये प्रतिसार निरीक्षक व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर

0

युवा मित्र गण सामाजिक सेवा समिति के सहयोग से दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर बड़ा जैन मंदिर धर्मशाला में लगाया गया। शिविर को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय चंदूलाल जैन व स्वर्गीय विद्यावती जैन को समर्पित किया गया। उन्हीं के परिवार से अवधेश जैन, प्रतिभा जैन और अंकुर जैन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। डॉ आदित्य अग्रवाल सर्जन, डॉक्टर अनिल दास, डॉक्टर गोहर समसी, डॉ विकास अग्रवाल ने लगभग ढाई सौ मरीजों का निशुल्क परामर्श किया। और 3 दिन की दवाई उपलब्ध कराई। शिविर को सफल बनाने में दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन जी, पंकज अग्रवाल, सतीश वर्मा, साहिल आदि का योगदान सराहनीय रहा।

टीवी रोग समापन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

0

जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से जुविलेंट के सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अमरोहा को प्राप्त दो टीवी रोग समापन जागरूकता वाहन को पुलिस अधीक्षक आदित्य, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ऋषि पाल नागर की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि 24 मार्च को टीवी दिवस मनाया जाता है। उसके एक सप्ताह पहले ही लोगो को जागरूक करने के लिए दो वाहन रवाना किये जा रहे हैं। यह वाहन जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर टीवी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेगी कि टीवी रोग को कैसे समाप्त किया जा सकता है। यह ऐसा रोग नहीं है जिसका इलाज नहीं किया जा सकता है। इससे कैसे बचा जाए क्या क्या सावधानियां बरती जाएं कौन सी दवा खाई जाए दवा कहां पर मिलेगी इन सब से लोगों को जागरूक करने के लिए यह वाहन रवाना किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही जनपद मे एक सिस्टम लागू होगा जिसके तहत जनपद के जो टीवी के मरीज है। वह दवा खा रहे हैं या नहीं उसके संबंध में भी जानकारी मिल सकेगी। यदि दवा नहीं खा रहे हैं तो एक बटन दबाना पड़ेगा जिससे कि उनके घर पर दवा पहुंच जाएगी। हमारा प्रयास है कि जल्द ही हमारा यह जनपद टीबी रोग से मुक्त हो सके। उपस्थित अधिकारियों द्वारा श्याम पट पर हस्ताक्षर भी किया गया।

सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन,सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत

0

चांदपुर के गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन महाविद्यालय भवन में किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक चांदपुर के शाखा प्रबंधक आशुतोष मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि स्टेट बैंक स्याऊ के शाखा प्रबंधक दीपक योगी मोहल्ला विवेक नगर के पार्षद मनदीप चौधरी तथा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर साधना ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
समापन समारोह में एनएसएस के छात्र छात्राओं ने अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें भावना, निकिता, ज्योति, अनन्या, सृष्टि, श्रद्धा, मोहम्मद शादाब, मोनू आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता की शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं इंसा रहमान, मनीषा, बंजारा, मंतशा, ज्योति, रीनू , मोहम्मद शादाब तथा सार्थक चौधरी को अतिथियों एवं महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशुतोष मिश्रा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर सफलता हेतु प्रयास करना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर साधना ने छात्र छात्राओं को शिविर में पूर्ण अनुशासन एवं लगन के साथ सहभागिता करने के लिए बधाई दी। समापन के अवसर पर उपस्थित अतिथियों तथा महाविद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा ने किया कार्यक्रम में विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

कोल्ड स्टोरेज ढहा, 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका

0

संभल के चंदौसी क्षेत्र के इस्लाम नगर रोड स्थित ओरछी चौराहे में ए आर कोल्ड स्टोरेज की छत ढह गई। मलबे में 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। बुलडोजर और जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। अमोनिया गैस के रिसाव के डर से एरिया खाली करा लिया गया है। मुरादाबाद के डीआईजी सहित संभल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे हैं। एस डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंची है रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे में दबे 6 लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया है। उनको मुरादाबाद के अस्पताल भेजा है।

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर एक युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास,आरोपी गिरफ्तार

0

बिजनौर में रामपुर जिले के बीएसए ऑफिस के बाबू ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर एक युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर गश्त कर रही पुलिस ने आरोपी बाबू शहजाद आलम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीएसए कार्यालय में रामपुर जिले में बाबू के पद पर तैनात है। बिजनौर थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चहशीरी बी 24 में शहजाद ने अपने आवास पर दुष्कर्म का प्रयास किया तीन दिन पूर्व ही युवती की शादी हुई थी।

आखिर क्यों किया था अपहरण

0

नजीबाबाद में किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक पद के प्रत्याशी का अपहरण करने वाले तीन अभियुक्त घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार। पुलिस ने घटना के छह घंटे में संचालक को सकुशल बरामद किया। किसान सेवा सहकारी समीति के संचालक पद के प्रत्याशी का नामांकन पर्चा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देकर अपहरण किया था। संचालक प्रत्याशी की पत्नी ने अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शेरकोट हाईवे किनारे मिले शव की हुई शिनाख्त

0

शेरकोट हाईवे किनारे मिले शव की ग्राम शिवपुरी थाना अफज़लगढ़ निवासी राजेन्द्र सैनी पुत्र रामचन्द्र सैनी के रूप में उसके परिजनों ने पहचान की। परिजनों ने तीन नामजद लोगो सहित अज्ञात के खिलाफ सिर में गोली मारकर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
गौरतलब हो कि सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे हाईवे स्थित ग्राम घोसियोवाला गन्ना सेंटर के सामने सड़क किनारे गड्ढे में एक युवक का शव मिला था। जिसके सिर में पीछे की ओर से गोली लगी हुई थी जिससे पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की कोशिश की थी। लेकिन शिनाख्त नही होने पर शव मोर्चरी में रखवा दिया था देर शाम मृतक युवक के परिजन मोर्चरी पहुँचे और मृतक की शिनाख्त की ।
थानाध्यक्ष किरनपाल सिंह ने बताया कि मृतक की बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। शीघ्र ही आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।