वन अधिकारियों की मिली भगत से लोगों को खेती कराने का विरोध

0
36

चांदपुर बिजनौर वन विभाग चांदपुर के अधिकारी की, कार्यशैली से नाराज भाजपा कार्यकर्ता, बिजनौर जिले की सैकड़ों बीघा वन विभाग की भूमि पर वन अधिकारियों की मिलीभगत से सहारनपुर एवं कैराना के लोगों को खेती कराने के विरोध में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की तथा जंगल में पहुंचकर खेती कर रहे लोगों को वापस जाने की चेतावनी दी।
भाजपा के जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल चैधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता चांदपुर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। कार्यालय में कोई अधिकारी न होने पर भाजपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी के विरोध में नारेबाजी की तथा डीएफओ बिजनौर को स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद दोनों भाजपा नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बिजनौर जिले के सीमावर्ती ग्राम सुजातपुर खादर के पास जंगल में पहुंचे। जहां की सरकारी वन भूमि को वन क्षेत्राधिकारी चांदपुर द्वारा गैर जनपद के लोगों को खेती करने के लिए दी गई है। भाजपा के नेताओं का कहना है कि यह वन विभाग की भूमि बिजनौर जिले की है। इसमें दूसरे जिले के लोगों को बसाना उचित नहीं है। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह लोग अपराधिक वृत्ति के भी हो सकते हैं। जो इतनी दूर आकर यहां खेती कर रहे हैं। चांदपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया वन विभाग चांदपुर के अधिकारी की कार्यशैली से नाराज भाजपा कार्यकर्ता पूर्व विधायक कमलेश सैनी जिला मंत्री अभिषेक उपमन्यु, राहुल चैहान, प्रधान पुखराज सिंह, विशेष तोमर, विकसित चैधरी एवं पुष्कर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।

Leave a Reply