मंगलवार, अप्रैल 29, 2025
होम ब्लॉग पेज 90

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी

0

बिजली कर्मचारियों की अपनी पूर्व में की गई घोषणा के तहत बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। बिजली कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जहां कार्य का बहिष्कार सहित हड़ताल की घोषणा की गई थी उसी के तहत देश के लगभग 27 लाख बिजली कर्मचारी इन दिनों हड़ताल पर है आपको बता दें कि बिजनौर शहर के आवास विकास में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर बिजली कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन व हड़ताल जारी है बिजली कर्मचारियों को लगभग 42 घंटे हड़ताल पर हो चुके हैं। साथ ही जनपद में सभी बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कई जगह विद्युत व्यवस्था भी ठप हो चुकी है विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। गौरतलब है कि 3 दिसंबर को ऊर्जा मंत्री और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के बीच एक लिखित समझौता हुआ था। लेकिन उस समझौते पर अमल नहीं करने पर बिजली कर्मचारी निराश है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के सभी बिजली कर्मचारी हड़ताल पर है।

ट्रेन में आतंकियों के सफ़र करने की पुलिस को दी सूचना

0

बिजनौर के नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर देर रात जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक शख्स ने पुलिस को फोन किया। युवक ने पुलिस को सूचना दी की ट्रेन में कुछ आतंकवादी सफर कर रहे हैं। कंट्रोल से आई सूचना पर नजीबाबाद जीआरपी पुलिस और स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। ट्रेनों को रुकवाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने सुबह 4 बजे तक अन्य कई ट्रेनों को रुकवा कर उनमें सघन चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कोई भी संदिग्ध आतंकवादी ट्रेन में नहीं मिला। ट्रेन में आतंकवादी होने की खबर गलत निकली इस मामले में नजीबाबाद जीआरपी थाना अध्यक्ष सुभाष तोमर ने बताया की ट्रेन में आतंकी की सूचना मिली थी।

चांदपुर में समाधान दिवस का किया गया आयोजन

0

शासन के आदेशानुसार तहसील चांदपुर के सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने की समाधान दिवस मे 37 शिकायते दर्ज की गई। जिसमें से कुल 3 शिकायतों का समाधान हो सका अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण पारदर्शिता से और ईमानदारी से होना चाहिए प्रयास किया जाए कि दोनों पक्ष संतुष्ट रहें तहसील दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, एस डी एम रितु रानी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया, तहसीलदार प्रभा, खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, विद्युत समाज कल्याण, शिक्षा, सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

गुलदार ने हमला कर महिला को उतारा मौत के घाट, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गुलदार की तलाश में जुटे

0

नगीना के ग्रामीण क्षेत्र काजी वाला में एक महिला मिथिलेश शौच करने के लिए जंगल में गई थी। वही गुलदार गन्ने के खेत में छुपा हुआ बैठा था। जैसे ही महिला गन्ने के खेत में गई गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जब महिला घर नहीं पहुंची तो परिवार के सदस्यों ने महिला की तलाश की। जब मंजर देखा तो गुलदार ने महिला को अपना निवाला बना रहा था। तभी ग्रामीणों ने गुलदार पर लाठी डंडों से हमला बोल दीया। गुलदार महिला को छोड़ खेत में छुप गया। मौके पर सीओ संग्राम सिंह,एसडीएम शैलेंद्र कुमार, थाना प्रभारी रविंद्र वशिष्ठ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने के लिए जंगल में स्थान ढूंढा महिला का शव लेकर पुलिसकर्मी महिला के घर पहुंचे और बॉडी को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लकड़ी माफियाओं ने काटे हरे भरे शीशम के कीमती पेड़

0

अफज़लगढ़ के ग्राम मुरलीवाला से लड्डू वाला तक बने रामगंगा नदी के तटबंध के आसपास शीशम के बेश कीमती हरे भरे पेड़ों का अवैध रूप से कटान एवं तस्करी की जा रही है। जिससे पर्यावरण एवं जंगली जीव जंतुओं को भारी हानि हो सकती है। तथा साथ ही रामगंगा नदी में आने वाले तेज बहाव के कारण या बरसात में तटबंध का कटाव होने से भविष्य में आस पास के गांव में बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है।देखा जा सकता है कि लकड़ी माफियाओं ने किस तरह हरे भरे पेड़ों को काट डाला है। इससे पहले भी कई दिनों से लगातार मोटे पेड़ भारी संख्या में कांटे गए थे लेकिन वन विभाग व राजस्व विभाग को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। अतः ग्राम वासियों ने उचित कार्यवाही कराने की मांग की है। उपस्थित ग्रामीणों में शिवसेना जिला प्रमुख संजय राणा, बलराम राठी, मदन राणा, बदन सिंह नैन, विनोद नयन,मनवीर यादव आदि उपस्थित लोग रहे।

पिता ने जान पर खेलकर बेटी की बचाई जान, गुलदार पर फावड़े से किया हमला

0

बिजनौर के नगीना बूढ़ावाला के जंगलों में अमर सिंह अपनी 7 साल की बेटी नैना के साथ खेतों पर पानी दे रहा था। कि इसी दौरान घात लगाए ईंख के खेत में छिपे गुलदार ने नैना पर हमला कर घसीटते हुए ईंख में ले गया। बच्ची की चीख पुकार सुनकर पिता अमर सिंह फावड़ा लेकर दौड़ा पिता ने अपनी बच्चों को बचाने के चक्कर में गुलदार के मुंह पर फावड़े से दो वार करने के बाद गुलदार ने मासूम बच्ची को छोड़ा जिसकी वजह से बच्ची की जान तो बच गई लेकिन जब तक गुलदार ने कई जगह से मासूम बच्ची के जिस्म पर गहरे निशान देकर जख्मी कर दिया। आनन फानन में पिता ने बच्ची को सीएचसी में भर्ती करा दिया है जिसका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है।

बिजनौर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का किया गया आयोजन

0

बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में तहसील सदर बिजनौर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिकायतों का समयबद्वता एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है। अतः कोई भी अधिकारी प्राप्त शिकायतों के निस्तारण करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरतें तथा स्वंय सत्यापन करें। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता को संतुष्ट किये बिना शिकायत का निस्तारण स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी किसी भी शिकायत का निस्तारण गलत ढंग से नहीं करे। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण नियमों के अनुसार करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये कि वर्तमान और लम्बित शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आशय सम्पूर्ण समाधान से है। इसकी विश्वसनीयता बनी रहे। आवेदक की संतुष्टि भी आवश्यक है इसलिए निस्तारण उपरान्त उससे दूरभाष पर वार्ता कर उसकी संतुष्टि भी जाने। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागीय अधिकारी आई जी आर एस पोर्टल पर शिकायत के निस्तारण की आख्या अपलोड करने से पहले उसको अच्छे से जांच लें उसके उपरान्त ही उसको अपलोड करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 29 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनका समयसीमा के अर्न्तगत निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकरियों को दिए गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार गोयल, उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द, तहसीलदार सदर अनुराग सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

समाजवादी पार्टी के नेता पर धारदार हथियार से किया हमला

0

बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर में समाजवादी पार्टी के नेता सत्यपाल सिंह व उनके बेटे पर पास के ही रहने वाले दबंगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए गंभीर हालत में सत्यपाल सिंह व बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। सत्यपाल सिंह के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार के घाव हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सत्यपाल सिंह पर हुए हमले की खबर सुनकर नूरपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक राम अवतार सैनी सहित दर्जनों लोग अस्पताल पहुंचे। इस मामले में सीओ सिटी अनिल कुमार का कहना है कि कूड़ा डालने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया हैं घायलों की तरफ से अभियोग पंजीकृत करा कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

विवाहिता की मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी

0

नगीना की एक विवाहिता की मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है मृतिका की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। विवाहिता के परिजनों ने मुंबई में ही मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला सराप मीर निवासी हसीनुद्दीन अंसारी ने बताया दो वर्ष पूर्व निकाह मोहम्मद साजिद अन्सारी उर्फ सोनू कस्बा झालू बिजनौर के साथ हुआ था। जो आए दिन दहेज को लेकर उनकी पुत्री को परेशान किया करता था परिजनों ने बताया उन्होंने मुंबई में ही सुनियो द्वारा अपनी पुत्री की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है

हरि पंचांग के 13 वे संस्करण का विमोचन किया

0

धामपुर नगर की राजपूत विहार कॉलोनी में आयोजित भव्य विमोचन समारोह में हरि पंचांग के 13वे संस्करण का उपस्थित अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विमोचन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल प्रभारी डॉक्टर एनपी सिंह ने हरि पंचांग को सनातन परिवारों की उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस पंचांग में पूरे वर्ष आयोजित होने वाले आध्यात्मिक कार्यक्रमों एवं त्योहारों आदि की जानकारी समाहित रहती है। विमोचन कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव के सामूहिक उद्घोष से गुंजायमान रहा संस्कारशाला आश्रम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रणव भारद्वाज ने प्रभावी मंत्र उच्चारण के साथ किया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता विशिष्ट अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल प्रभारी, डॉ एनपी सिंह, अनंत शक्ति पीठ संस्कारशाला के संस्थापक डॉक्टर दिनेश भारद्वाज वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश अग्रवाल नवीन समाज सेवी चिकित्सक डॉ आदित्य अग्रवाल आदर्श, होली हवन समिति के अध्यक्ष निखिल छाबड़ा सनी आदि शामिल रहे। और संस्करण का विमोचन किया कार्यक्रम में विजय कुमार शर्मा, सुनील कुमार, पंडित मनोज कुमार शर्मा, मनोज चैहान, पंकज भटनागर, पंकज वर्मा, आदि ने समसामयिक विचारों के माध्यम से हरि पंचांग को समूचे जनपद के सनातन परिवारों की उल्लेखनीय उपलब्धि बताया पंचांग के प्रधान संपादक एवं अनंत शक्तिपीठ संस्कारशाला के संस्थापक आचार्य डॉक्टर दिनेश चंद भारद्वाज ने पिछले 12 वर्षों से चली आ रही निर्देशक पवन संगम ने किया कार्यक्रम में उन सभी महिलाओं को विशेष सम्मान भी प्रदान किया गया। जिनका शक्तिपीठ और संस्कार शाला के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान रहता है। इन महिलाओं में तारा देवी, सविता शर्मा, डॉ पुष्पा उपाध्याय, बबीता त्यागी, मुन्नी देवी सैनी आदि शामिल रहे अंत में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आचार्य डॉक्टर दिनेश चंद भारद्वाज ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया।