हरि पंचांग के 13 वे संस्करण का विमोचन किया

0
40

धामपुर नगर की राजपूत विहार कॉलोनी में आयोजित भव्य विमोचन समारोह में हरि पंचांग के 13वे संस्करण का उपस्थित अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विमोचन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल प्रभारी डॉक्टर एनपी सिंह ने हरि पंचांग को सनातन परिवारों की उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस पंचांग में पूरे वर्ष आयोजित होने वाले आध्यात्मिक कार्यक्रमों एवं त्योहारों आदि की जानकारी समाहित रहती है। विमोचन कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव के सामूहिक उद्घोष से गुंजायमान रहा संस्कारशाला आश्रम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रणव भारद्वाज ने प्रभावी मंत्र उच्चारण के साथ किया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता विशिष्ट अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल प्रभारी, डॉ एनपी सिंह, अनंत शक्ति पीठ संस्कारशाला के संस्थापक डॉक्टर दिनेश भारद्वाज वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश अग्रवाल नवीन समाज सेवी चिकित्सक डॉ आदित्य अग्रवाल आदर्श, होली हवन समिति के अध्यक्ष निखिल छाबड़ा सनी आदि शामिल रहे। और संस्करण का विमोचन किया कार्यक्रम में विजय कुमार शर्मा, सुनील कुमार, पंडित मनोज कुमार शर्मा, मनोज चैहान, पंकज भटनागर, पंकज वर्मा, आदि ने समसामयिक विचारों के माध्यम से हरि पंचांग को समूचे जनपद के सनातन परिवारों की उल्लेखनीय उपलब्धि बताया पंचांग के प्रधान संपादक एवं अनंत शक्तिपीठ संस्कारशाला के संस्थापक आचार्य डॉक्टर दिनेश चंद भारद्वाज ने पिछले 12 वर्षों से चली आ रही निर्देशक पवन संगम ने किया कार्यक्रम में उन सभी महिलाओं को विशेष सम्मान भी प्रदान किया गया। जिनका शक्तिपीठ और संस्कार शाला के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान रहता है। इन महिलाओं में तारा देवी, सविता शर्मा, डॉ पुष्पा उपाध्याय, बबीता त्यागी, मुन्नी देवी सैनी आदि शामिल रहे अंत में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आचार्य डॉक्टर दिनेश चंद भारद्वाज ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया।

Leave a Reply