सोमवार, मई 5, 2025
होम ब्लॉग पेज 852

किसानो ने बैंक में जड़ा ताला

 

रामपुर में किसानो ने एक बैंक के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और बैंक में ताले जड़ दिये, मामला रामपुर के सिविल लाईन इलाके में स्थित पंजाब एण्ड सिंध बैंक की शाखा का है किसानो का आरोप है कि पहले तो कुछ बैंक कर्मियों ने दलालो के साथ मिलकर किसानो से बैंक लोन के नाम पर धोखाधड़ी की और अब किसानो की आरसी काट दी, मामले को लेकर गुस्साये किसान आज बैंक शाखा पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए बैंक शाखा में ताला जड़ दिया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पेट्रोलियम मंत्री का पुतला

 

 

पेट्रोल डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमतो के विरोध को लेकर रामपुर में कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार और पेट्रोलियम मंत्री का पुतला भी फूंका, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज किसान आत्महत्या कर रहा है लेकिन पेट्रोल डीज़ल के दामो रोज़ाना बढ़ रहे है प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार पर जनता के हितो की अनदेखी करते हुए कार्य करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन जारी रखने की बात की

बच्चो को लुभा रहा एक्सप्रेस ट्रेन बना सरकारी स्कूल

 

 

सरकारी स्कूलो में बच्चो की घटती संख्या सरकारो के लिये हमेशा से ही चिंता का विशय बनी रहती है सरकारी स्कूलो की भौगोलिक स्थिति और शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिये सरकारे हमेशा से ही प्रयासरत रहती है लेकिन शिक्षा का स्तर सुधरना हमेशा से ही एक बड़ी चुनौती रहती है रामपुर के एक सरकारी स्कूल में बच्चो को रिझाने के लिये बेहद ही अनूठा कार्य किया गया है इस स्कूल को देखने के बाद बच्चे ही नही बल्कि बच्चो के माता पिता भी स्कूल की ओर खींचे चले आ रहे है स्कूल की कायापलट के बाद अधिकारी भी इस स्कूल का दौरा करने में दिलचस्पी दिखाते है दरअसल प्लेटफार्म पर खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन जैसी दिखने वाली ये तस्वीर किसी ट्रेन की नही बल्कि रामपुर के मुहम्मदपुर शुमाली स्थित प्राथमिक विद्यालय की है स्कूल में बच्चो की लगातार घटती संख्या को देखते हुए बच्चो को रिझाने के लिये इस तरकीब का इस्तमाल किया गया, स्कूल भवन को पेन्टिंग के जरिये एक्सप्रेस ट्रेन का रूप दिया गया है जिससे बच्चे भी स्कूल ओर खींचे आ रहे है आकड़ो की माने तो इस स्कूल में पहले बच्चो की संख्या 20 थी जिनमें कुछ ही बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिये आते थे लेकिन पेंट होने के बाद स्कूल में बच्चो की संख्या बढ़कर 40 हो गई है और अब रोज़ाना पूरे बच्चे स्कूल भी आने लगे है तारीफ की बात ये है कि स्कूल के इस नये लुक में आने वाले खर्च में खुद स्कूल में पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षकों ने भी मदद की ताकि स्कूल का स्तर बेहतर हो सके
स्कूल में सहायक अध्यापक पद पर तैनात अजीत श्रीवास्तव की माने तो इस स्कूल में 2 साल पहले उनकी तैनाती हुई थी, और तभी से ही शिक्षा के स्तर में सुधार के लिये प्रयासरत है अजीत की माने तो स्कूल में बच्चो का लाने के लिये उन्हे ये आईडिया भी एक प्राइवेट स्कूल से मिला, स्कूल में फिलहाल दो ही शिक्षक तैनात है इसलियें शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिये यहां अभी भी प्र्यापत साधन मौजूद नही,
खुद सरकारी स्कूल के शिक्षक के इस आइडियें से जहां स्कूल में बच्चो की संख्या बढ़ गई है और बच्चे खुशी ख़ुशी सरकारी स्कूलो में पढ़ने आने लगे है लेकिन उसके बावजूद भी प्र्याप्त सुविधायें न होने से शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है रामपुर के एक छोटे से गांव में बने इस सरकारी स्कूल की तरह अगर बाकी स्कूलो में भी समय को देखते हुए फेरबदल करे तो शायद सरकारी स्कूलो की दषा में कुछ सुधार जरूर हो सकता है

नाबालिग के साथ बलात्कार

0

 

बिजनौर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां पशु ओंके लिये जंगल में चारा लेने गई नाबालिग को जबरन गन्ने के खेत में खींचकर बलात्कार करने का आरोप लगा है पीड़िता के परिजनो ने गांव निवासी ही गैर समुदाय के युवक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर परिजन पीड़िता के लेकर पुलिस के पास पहुंचे , परिजनो की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्यवाही में जुटी है

भव्यता के साथ निकाला गया रामडोल

 

 

 

 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर धामपुर में हर साल की तरह इस साल भी भव्यता के साथ श्रीरामडोल शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा का शुभारम्भ अपने परंपरागत स्थल श्रीराधा कृष्ण मंदिर से हुआ, इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री ठा0 मूलचंद चैहान, पूर्व विधायक एवं विश्व हिन्दू महासंघ डा0 इन्द्रदेव सिंह, हिन्दू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डा0 एनपी सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया, इस मौके पर आयोजको ने अतिथियों को स्मृति चिहन भेंट कर सम्मानित किया, उसके बाद उखाड़े उस्ताद के सर पर पगड़ी बांधकर विधिवत तौर अखाड़े और रामडोल का शुभारम्भ किया गया, रामडोल शोभायात्रा का नगर में पुष्पवर्षा से जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान रामडोल में बैंड बाजे, ढ़ोल नगाड़े और मनोहरी झांकियां भी शामिल रही ,,,,,,,,,,,
उधर स्योहारा में रामडोल शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई, स्योहारा में रामडोल का शुभारम्भ मंदिर ठाकुरद्वारा से हुआ उसके बाद रामडोल अपने पंरपरागत मार्गो से होता हुआ निकाला गया, सुरक्षा के लिहाज से रामडोल में भारी पुलिस की तैनाती रही

शिक्षको ने मनाया काला दिवस

0

 

 

 

जनपद भर के स्कूल कालेजो में जहां बच्चो ने धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया वहीं खुद शिक्षक प्रेरको ने शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया, दरअसल बीती 31 मार्च 2018 से प्रेरक शिक्षक की संविदा को खत्म कर दिया गया जिससे शिक्षक प्रेरको के सामने आर्थिक संकट आन खड़ा हुआ है जिससे नाराज़ शिक्षक प्रेरक टोपी पहनकर कलैक्ट्रेट पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, इस दौरान शिक्षक प्रेरको ने लखनऊ में प्रदर्षनकारी शिक्षक प्रेरको पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाकर की गई बर्बरता की भी कड़े शब्दों में निंदा की, शिक्षक प्रेरको ने उनकी मांग पूरी न होेने पर आगामी 2019 के चुनाव में भाजपा को कड़ा जबाब देने की चेतावनी दी है

रोटा वायरस वैक्सीन से मिलेगी डायरिया से निजात

0

 

 

बिजनौर जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने डेढ़ से 6 माह तक के बच्चो को डायरिया से बचाने के लिये रोटा वायरस वैक्सीन का विकल्प निकाल लिया है जिलाधिकारी अटल कुमार राय ने आज जिला महिला अस्पताल में इस वैक्सीन का शुभारम्भ करते हुए बच्चो को वैक्सीन पिलाई, दरअसल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये कई नई पहल की, इसी के तहत डायरिया बीमारी से बच्चो की मौत पर लगाम कसने के लिये भी सभी जनपदो के जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये थे, पहले ये वैक्सीन सिर्फ प्राइवेट अस्पतालो में ही उपलब्ध होती थी, प्राइवेट अस्पताल इस वैक्सीन के मनमाने रेट वसूलते थे जिससे गरीब और कमजोर दबके के लोगो के बच्चे इस वैक्सीन से वंचित रह जाते थे, लेकिन अब ये वैक्सीन सरकारी अस्पतालो में भी उपलब्ध हो गई है ये वैक्सीन पोलियो ड्राप्स की भांति 5 बूंदे तीन बार में बच्चो को पेंटावैलेंट वैक्सीन के साथ दी जायेगी, जिससे डायरिया से होने वाली मौतो में कमी आयेगी, इस अभियान के जागरूकता की कमान जिले में यूनिसेफ ने संभाली है जिलाधिकारी अटल कुमार राय और सीएमओं डा0 राकेश मित्तल ने नवजातो को डायरिया से बचाव की दवाई पिलाई

ट्रक ने साईकिल सवार दंपति को कुचला

 

 

नहटौर क्षेत्र में सुबह सवेरे ही एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने हंसते खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ डाली, जब एक ट्रक ने साईकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी, हादसे में जहां महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया वही पति की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई, बताया जा रहा है कि महिला नहटौर के एक स्कूल में चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी थी, महिला का पति उसे साईकिल से स्कूल छोड़ने जा रहा था तभी रास्ते में ये हादसा हो गया, घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणो और परिजनो ने रोड पर जाम लगा दिया, सूचना मिलने धामपुर उपजिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया, अरोप है कि चैकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मी ट्रक चालक से वसूली करने के लिये ट्रक का पीछा कर रहे थे, इसी भागदौड़ में चालक की नज़र हटी और उसने साईकिल सवारो को रौंद डाला, फिलहाल पुलिस प्रशासनिक अधिकरी इस पूरे मामले की जांच कर रहे है, बताया जा रहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है मृतक दपंति अपने पीछे 5 मासूम बच्चो को रोता बिलखता छोड़ गये है इस हादसे के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

0

 

 

धामपुर के रामगोपाल रामचन्द्र सरस्वती विद्या मंदिर में बिजनौर विभाग स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया, विज्ञान मेले में बिजनौर विभाग क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले 11 सरस्वती विद्या मंदिरो से 350 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया कर विज्ञान प्रदर्शन में भाग लिया, विज्ञान मेला बाल, किशोर और तरूण तीन वर्गो के छात्र-छात्राओं के लिये आयोजित किया गया, जिसमें धामपुर, जैतरा, नहटौर, नूरपुर, फीना, हल्दौर, चांदपुर सहित 11 विद्यालय के छात्र-छात्रायें शामिल हुए, इस दौरान मेले में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान पर आधारित आकर्षक माॅडल की प्रदर्शनी लगाई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, कृषि में पंरपरागत तकनीक के प्रयोग, घर्षण के बल पर आधारित, जल संरक्षण आदि से जुड़े माॅडल बनाये, इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी मेरठ प्रांत में लगने वाले विज्ञान मेले के लिये चयनित किये जायेगें, विज्ञान मेले के दौरान जहां प्रतिभागी छात्र-छात्रायें मौजूद रहे वहीं प्रतिभागी स्कूल के प्रधानाचार्य और संबंधित आचार्य गण भी छात्र-छात्राओं की हौसंला अफजाई के लिये मेले में शामिल हुए

सौभाग्य से मिलेगा सहज विद्युत कनैक्शन

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप प्रदेश के हर घर को बिजली मुहैया कराने की दिशा में एक और कल्याणकारी योजना चलाई गई है, दरअसल प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य के तहत अब बिजली कनेक्शन लेने और भी सुलभ और सहज बना दिया गया है जिसमें आर्थिक और सामाजिक तौर पर कमज़ोर परिवारो को मुफ़्त बिजली कनेक्शन दिये जा रहे है योजना के प्रचार प्रसार के लिये धामपुर तहसील में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें नगीना सांसद डा0 यशवंत सिंह, विधायक अशोक कुमार राणा, धामपुर उपजिलाधिकारी वीरेन्द्र मौर्य सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी, इस दौरान सांसद यशवंत सिंह और विधायक अशोक कुमार राणा ने योजना को जन जन पहुँचाने के लिये चलायें सौभाग्य रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के लिये 50 रूप्यें की दस आसान किश्तों पर विद्युत बिलो का भुगतान जैसे कई राहत भरे बिंदु है जिसके प्रचार प्रसार के लिये विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि लोगो के बीच जाकर योजना की जानकारी दे रहे है