विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

0
266

 

 

धामपुर के रामगोपाल रामचन्द्र सरस्वती विद्या मंदिर में बिजनौर विभाग स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया, विज्ञान मेले में बिजनौर विभाग क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले 11 सरस्वती विद्या मंदिरो से 350 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया कर विज्ञान प्रदर्शन में भाग लिया, विज्ञान मेला बाल, किशोर और तरूण तीन वर्गो के छात्र-छात्राओं के लिये आयोजित किया गया, जिसमें धामपुर, जैतरा, नहटौर, नूरपुर, फीना, हल्दौर, चांदपुर सहित 11 विद्यालय के छात्र-छात्रायें शामिल हुए, इस दौरान मेले में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान पर आधारित आकर्षक माॅडल की प्रदर्शनी लगाई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, कृषि में पंरपरागत तकनीक के प्रयोग, घर्षण के बल पर आधारित, जल संरक्षण आदि से जुड़े माॅडल बनाये, इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी मेरठ प्रांत में लगने वाले विज्ञान मेले के लिये चयनित किये जायेगें, विज्ञान मेले के दौरान जहां प्रतिभागी छात्र-छात्रायें मौजूद रहे वहीं प्रतिभागी स्कूल के प्रधानाचार्य और संबंधित आचार्य गण भी छात्र-छात्राओं की हौसंला अफजाई के लिये मेले में शामिल हुए