शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
होम ब्लॉग पेज 853

ट्रेन पर चढ़कर सैल्फी लेना युवक को पड़ा भारी

0

 

 

धामपुर में एक युवक को सैल्फी लेना उस वक्त भारी पड़ गया जब सैल्फी लेने की धुन में मगन इस युवक की जान पर बन आई, दरअसल ये युवक मालगाड़ी के डब्बे पर खड़ा होकर सैल्फी ले रहा था तभी रेलवे विद्युत लाईन से निकले करंट की चपेट में आकर युवक बुरी तरह झुलस गया, घटना धामपुर रेलवे स्टेषन के पास की है जहां मालगोदाम पर खड़ी मालगाड़ी के उपर चढ़कर सैल्फी ले रहा नूरपुर निवासी फैजान करंट की चपेट में आ गया, इस दौरान फैजान के दो साथी भी करंट की चपेट में आ गये, लेकिन हादसे में फैजान बुरी तहर झुलस गया, मामूली रूप से झुलसे फैजान के दोस्तो ने उसे गंभीर हालत में धामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सैंटर रैफर कर दिया गया, डाॅक्टर की माने तो फैजान 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गया है दरअसल सैल्फी के इस शोक में अब तक कई लोगो की जान जा चुकी है इस खबर के माध्यम से अभी तक चैनल लोगो से अपील करता है कि सैल्फी के चक्कर में अपनी जान के साथ खिलवाड़ न करे क्ंयोकि आपकी जान एक फोटो और मोबाईल फोन से कही ज्यादा कीमती है

नदी में बहा टैंकर

0

 

 

लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद की नदियां अब अपना कहर बरसा रही है नजीबाबाद से हरिद्वार रोड पर बहने वाली कोटा नदी में इन दिनो नदी का पानी तेज बहाव के साथ बह रहा है पानी के इसी तेज बहाव में एक टैंकर कागज़ की नाव की तरहा बह गया, हादसा नदी पार करते वक्त हुआ जब एक टैंकर नदी के तेज बहाव के साथ बह गया, हादसे के वक्त टैंकर में चार लोग सवार थे, टैंकर को बहता देख चारो लोगो ने किसी तहर टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई, बताया जा रहा है कि एक आयल कंपनी का ये टैंकर हरिद्वार की ओर से आ रहा था तभी मंडावली क्षेत्र में कोटावली नदी पुल पर तेज बहाव के चलते ये हादसा हो गया, सूचना मिलने पर नजीबाबाद एसडीएम पंकज कुमार वर्मा भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली

गंगा में पलटी नांव, 10 लापता

0

 

 

 

मंडावर क्षेत्र में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब एक नाव अचानक गंगा में पलट गई, हादसे के वक्त नाव में 27 लोग सवार थे, जिसमें से 1 महिला का शव बरामद हो गया है और 16 लोगो को गंगा से बाहर निकाल लिया गया है वहीं हादसे में लापता 10 लोगो का कोई सुराग नही लग पाया है प्रशासन लापता लोगो की तलाश में जुटा है घटना मंडावर क्षेत्र में डैबलगढ़ और राजारामपुर गांव के पास की है जहाँ 27 लोग नाव में सवार होकर पशुओ का चारा लेने गांव के पार जा रहे थे, तभी गंगा में जलस्तर बढ़ने अचानक नाव का असंतुलित होकर पलट गई, मौके पर मौजूद एक चश्मदीद सुरेश कुमार ने बताया कि तेज बहाव में 16 लोग किसी तरह गंगा से बाहर निकल आये जबकि लापता 11 लोगो में से एक महिला का शव भी मिल गया है जबकि लापता 10 लोगो को तलाश जारी है, गंगा से बचाये गये लोगो को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है
उधर घटना के काफी देर बाद प्रशासन हरकत में आया और लाईफ बोट के जरियें रेस्क्यू ओपरेशन चलाया गया, राहत और बचाव कार्य के लिये पीएसी की 3 बटालियन को भी बुलाया गया है

अटल अस्थि कलश को धामपुर का नमन

0

 

 

 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश आज धामपुर पहुंचा धामपुर के नगीना रोड स्थित गुलमोहर रिसार्ट में पूर्व पीएम का अस्थि भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजनता के दर्शन के लिये रखा गया जहां भाजपा विधायक अषोक कुमार राणा सहित भारी संख्या में भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं और आमजन मानस ने कलश के दर्शन कर अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की, दरअसल पूर्व पीएम का ये अस्थि कलश हरिद्वार से नैनीताल विसर्जन के लिये ले जाया जा रहा था, जहां उत्तराखंड के नगर विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में ये अस्थि कलश हरिद्वार से नैनीताल ले जाते वक्त धामपुर में दर्शन के लिये रोका गया, इस मौके पर भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा भी अपने सैकड़ो समर्थको के साथ कलश दर्शन के लिये पहुंचे जहां नगरपालिका चेयरमैन राजू गुप्ता, भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह बोबी, सभासद जितेन्द्र गोयल, भारी संख्या में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी अस्थि कलश को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की, अस्थि को विसर्जन के लिये ले जाते वक्त काफिले का नेतृत्व कर रहे उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि अस्थि कलश को हरिद्वार से नैनीताल विसर्जन के लिये ले जाया जा रहा है जहां गढ़वाल क्षेत्र से चलकर कुमाऊ क्षेत्र तक पहुँचने पर जसपुर से कलश को जनमानस के दर्शन हेतू शोभायात्रा के माध्यम से विसर्जन स्थल तक ले जाया जायेगा और पूर्व पीएम के अस्थि कलश को विसर्जित कर दिया जायेगा

दो पक्षो के बीच चले लाठी—डंडे

0

 

 

 

 

हल्दौर के खांरी में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब बीच सरेआम दो पक्षो में जमकर लाठी डंडे चलने लगे, बताया जा रहा है दलित समुदाय के दो पक्षो में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की दोनो पक्षो के लोग लाठी डंडे निकाल लाये, और बीच सड़क ही दोनो पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडो से वार करने लगे, सड़क पर जमकर चले लाठी डंडो का ये नज़ारा देखने के लिये मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, बताया जा रहा है कि दोनो पक्षो के बीच हुए संघर्ष में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये, बाद में किसी ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली

बदहाली पर आंसू बहा रही डूडा कालोनी

0

 

 

 

अफजलगढ़ नगर में बनी डूडा कालोनी में इन दिनो अव्यवस्थाओं का बोलबाला है कालोनी जहां गंदगी का बुरा आलम है वहीं पीने के पानी तक की भी व्यवस्था नही है कालोनी के पीछे गुजर रही नचना नदी थोड़ी से बारिष के बाद ही कालोनी को तालाब में तब्दील कर देती है अफजलगढ़ की इस डूडा कालोनी में कुल 184 कमरे है जो की सभी भरे हुए है और यहां लगभग 800 लोग निवास करते है कालोनी को बने हुए लगभग 1 दषक से भी ज्यादा हो गया है लेकिन अभी कालोनी को नगरपालिका के सुपुर्द नही किया गया है जिसके चलते कालोनी में नगरपालिका द्वारा मिलने वाली सुविधायें भी नही मिल पा रही है कालोनी में पेयजल की व्यवस्था नही है हालाकि कालोनी में पानी की टंकी तो लगी है लेकिन पानी की मोटर न होने के कारण, एक मात्र हैंडपंप ही 184 परिवारो को पानी उपलब्ध करा रहा है कालोनी में गंदगी का अंबार लगा है अव्यवस्थाओं के चलते यहां रहने वाले लोगो में भारी रोश व्याप्त है कालोनीवासियों को आरोप है कि कुछ लोग यहां बिना रसीद कटवाये ही कब्ज़ा कर रह रहे है सुविधायें की मांग को लेकर कालोनीवासी कई बार अधिकारियों से भी षिकायत कर चुके है स्थानीय लोगो ने अब जिलाधिकारी से समस्याओं का समाधान करने की मांग की है

गला रेतकर महिला की हत्या

0

 

 

 

 

बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई, दिनदहाड़े महिला की हत्या की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है घटना नगर के ज्ञान विहार कालोनी की है जानकारी है कि कुछ अज्ञात लोग महिला के घर में घुसे और धारदार हथियार से महिला का गला रेतकर हत्या करने के बाद फरार हो गये, बताया जा रहा है कि मृतका पूजा शदीशुदा थी और पिछले कुछ समय से अपने पति से अलग अपनी दोस्त प्रियंका और एक अन्य सहेली के साथ रह रही थी, पूजा का किसी मामले को लेकर अन्य लोगो से मतभेद चल रहा था, पुलिस को जब महिला की हत्या की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामे के पीएम के लिये भिजवाया, फिलहाल पुलिस ने 3 युवको के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस इस हत्याकांड की तफ्शीश में जुट गई है

फ्री आई चैकअप कैंप का आयोजन

0

 

अफजलगढ़ में श्रीगुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में ऋषिकेश के निर्मल आश्रम एवं आई इंस्टीटयूट से आई डाॅक्टरो की टीम ने कैंप में आये लोगो की आंखो का परीक्षण किया और आंखो से होने वाले रोग से बचाव की जानकारी भी दी, इस दौरान कैंप में 500 से अधिक लोगो ने अपना नेत्र परीक्षण कराया, कैंप में लोगो को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई

रामगंगा में कूदी महिला

0

 

 

मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा में एक महिला ने खुदखुशी के इरादे से रामगंगा नदी में छलांग लगा दी, घटना जामा मस्जिद रामगंगा पुल की है जहां एक अज्ञात महिला ने अचानक पुल से नदी में छलांग लगा दी, मौके पर खड़े लोगो ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला की जान बचाई, फिलहाल ये महिला कौन है और इसने नदी में छलांग क्यों लगाई इसका अभी पता नही लग पाया है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है

धूमधाम से मनाई गई ईद

0

 

जनपद भर में ईद उल अज़हा का त्यौहारा हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया, बिजनौर ईदगाह पर सुबह 8 बजे ईद की नमाज अता की गई, नमाज के बाद शहर काजी ने मुल्क के अमनो अमान की दुआ कराई, इस दौरान जिलाधिकारी अटल कुमार राय, पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह, चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी, सीओ सिटी महेश चन्द्र, पूर्व विधायक रूचि वीरा भी नमाज़ियों को ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे, और लोगो को गले मिलकर ईद की बधाई दी,
स्योहारा में सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई, इस मौके पर नगरपालिका परिषद् ने लोगो को ईद की मुबारकबाद देने के लिये ईदगाह पर कैंप लगाया, जिसमें पालिका चेयरमैन अख्तर जलील खुद मौजूद रहे और लोगो को ईद की मुबारकबाद दी, नगर के व्यापारियों ने भी ईदगाह पर मौजूद रहकर लोगो को गले मिलकर ईद की बधाई दी
झालू में बड़ी ईदगाह और छोटी ईदगाह पर भी हज़ारो की संख्या में लोगो ने ईद उल अज़हा की नमाज शांतिपूर्ण ढ़ंग से अदा की, इस दौरान मौलाना जारिद ने मुस्लिम समुदाय के लोगो को कुर्बानी के सही तरीको की जानकारी देते हुए हिदायत दी की कुर्बानी के वक्त हिंदू भाईयों की भावनाओं को ध्यान में रखे और कुर्बानी के बाद जानवरो के अवशेष इधर उधर न डाले, नमाज के बाद देश के अमन चैन की दुआ भी कराई गई
चांदपुर में भी हज़ारो लोगो ने ईदगाह पहुंचकर नमाज अदा की, नमाज के बाद शहर काजी मौहम्मद आमिर ने अमन चैन की दुआ कराई, नमाज के दौरान ईदगाह पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजामात रहे और भारी संख्या में पुलिस की तैनाती रही
नूरपुर में बिजनौर रोड स्थित ईदगाह पर सुबह से ही नमाजियों ने पहुचना शुरू कर दिया, नमाज का वक्त होने तक ईदगाह का मैदान खचाखच भर गया, नूरपुर ईदगाह में शहर ईमाम मौहम्मद अली ने नमाज और दुआ कराई, नमाज के दौरान नूरपुर बिजनौर रोड पर यातायात को पूरी तहर से रोक दिया गया और पुलिस की भी भारी सख्ंया में तैनाती की गई
नहटौर में भी ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण ढ़ंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, मरकजी ईदगाह पर सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर और मुख्य ईदगाह पर 8 बजकर 15 मिनट पर ईद की नमाज अदा कराई गई, मरकजी ईदगाह पर मौलाना अखलाक और मुख्य ईदगाह पर शहर काजी मौलाना उबेदुर्रहमान ने लोगो को नमाज और दुआ कराई