शनिवार, मई 11, 2024
होम ब्लॉग पेज 832

कैंची घोंपकर युवक की हत्या

0

 

 

 

 

 

 

 

 

धामपुर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक की दिनदहाड़े कैंची से गोद गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई, युवक की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जानकारी है कि नगीना के मौहल्ला मनिहारी सराय निवासी मौहम्मद आरिफ धामपुर थाना क्षेत्र के सेढ़ा गांव में रहने वाले मौहम्मद सादिक के घर उसके बेटे का इलाज करने आया था, इलाज के दौरान मृतक रात को भी आरोपी के घर ही ठहर गया, जहां किसी बात को लेकर दोनो में कहासुनी हो गई जिसके बाद आरोपी सारिक ने आरिफ के पेट में कैंची घोंप दी और आरिफ को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया, हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आरिफ को धामपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान आरिफ ने दम तोड़ दिया

उधर इस पूरे मामले में धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत का कहना है कि आरोपी सारिक टेलरिंग का काम करता है सारिक ने कल आरिफ को अपने घर बुलाया था, जहां किसी बात को लेकर दोनो में कहासुनी हुई जिसके ब बाद आरोपी सारिक ने आरिफ पर कैंची से हमला कर दिया और आरिफ को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हे पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है फिलहाल अभी हत्या के पीछे कारणो का पता नही लग पाया है

परिजनो को नशा सुंघाकर लाखो की चोरी

0

 

 

 

 

शिवाला कलां क्षेत्र के एक गांव में छत के रास्ते घर में घुसे चोरो ने पहले परिजनो को नषीला पदार्थ सुंघाकर बेसुध कर दिया उसके बाद घर में लाखो की चोरी को अंजाम दे डाला, घटना थाना क्षेत्र के ढ़ाकी गांव की बताई जा रही है जहां चोरो ने परिजनो को बेहोष कर घर में रखी 1 लाख की नगदी और लगभग 10 लाख रूप्यें के आभूशण चुरा लिये, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली, घटना के बाद गांव के लोगो में भी दहषत का माहौल है

इंसाफ न मिलने पर पार्टी छोड़ेगे भाजपाई

0

 

 

 

 

 

 

 

 

स्योहारा थाने में तैनात मुंशी द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के मामले को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्योहारा थाने में ही पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, घटना के विरोध को लेकर भाजपा कार्यकर्ता थाने में ही धरने पर बैठ गये और पुलिस की तानाशाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, जानकारी है कि इस मामले में आरोपी मुंशी को लाईन हाजिर कर दिया गया है लेकिन भाजपा कार्यकर्ता आरोपी को संस्पैंड कराने की मांग पर डटे है बताते चले कि बीते दिन एक युवक को छुड़ाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुंशी पर ही 2 हज़ार रूप्यें मांगने का आरोप लगाया था, आरोप है कि जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने पैसे देने से मना कर दिया तो थाने के मुंशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी थी, पीड़ित भाजपाईयों के साथ अब पूरी नगर कार्यकारिणी ने आरोपी मुंशी के खिलाफ सख्त कार्यवाही न होने पर पार्टी तक छोड़ने की धमकी दे डाली है

आत्मदाह की धमकी

0

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बिजनौर में एक परिवार इन दिनो एक कुख्यात बदमाश के खौफ में जीने मरने को मजबूर है दरअसल स्योहारा थाना क्षेत्र के राना नंगला गांव निवासी एक परिवार ने 1 लाख के ईनामी बदमाश आदित्य व उसके गैंग से खौफजदा होकर जिलाधिकारी कार्यालय में आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी, दअरसल इस परिवार के दो लोगो की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद परिजनो ने डीएम आफिस में आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी, स्योहारा पुलिस ने आज पीड़ित परिवार को रास्ते से ही हिरासत में ले लिया और उन्हे जिलाधिकारी के पास ले गई, जहां पीड़ित परिजनो और जिलाधिकारी के बीच काफी देर तक बात चीत हुई
बताते चले कि 11 माह पूर्व मुखबिरी के शक में आदित्य गैंग ने इस परिवार के मुकेष नामक एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी, आरोप है कि पीड़ित परिवार ने छोटे बड़े सभी अधिकारियों से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी, उधर पीड़ित परिवार मुकेश की हत्या से उबर पाता इतने आदित्य गैंग के सदस्यो ने मुकेश के भाई राकेश को भी बेरहमी से कत्ल कर मौत के घाट उतार दिया, परिवार के दो लोगो की हत्या के बाद पूरे परिवार ने आज कलैक्ट्रेट में आत्मदाह करने की घोशणा की थी, मामले को लेकर कलैक्ट्रेट में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई लेकिन इससे पहले पीड़ित परिवार कलैक्ट्रेट पहंुचता, स्योहारा पुलिस ने इन्हे रास्ते में से ही हिरासत में ले लिया और अपने साथ डीएम आफिस ले आई, डीएम ने पीड़ित परिजनो से काफी देर तक बात की और हर प्रकार से परिवार की मदद का आष्वासन दिया

एसडीएम की पाठशाला

0

 

 

 

 

 

बिजनौर की नजीबाबाद तहसील के एसडीएम पंकज कुमार वर्मा और उनकी पत्नी सुरभि वर्मा इन दिनो अपने सामाजिक कार्यो को लेकर खासे चर्चाओं में है एसडीएम और उनकी पत्नी के चर्चाओं में रहने का कारण ये भी है क्योकि नजीबाबाद की जनता को इन दिनों एसडीएम के रूप में एक सोषल वर्कर जो मिल गया है एसडीएम पंकज वर्मा की पत्नी सुरभि वर्मा जहां क्षेत्र की मलिन बस्तियों और दूर दराज के अछूते इलाको में जा जाकर महिलाओं और बच्चो में षिक्षा की अलख जगा रही है वही खुद नजीबाबाद एसडीएम डा पंकज कुमार वर्मा 100 से अधिक बच्चो की पाठशाला चला रहे है दरअसल एसडीएम वर्मा नजीबाबाद मेें 100 से अधिक बच्चो को सिविल सेवाओं में जाने की शिक्षा दे रहे है किसी मौजूदा एसडीएम को पीसीएस और आईएएस की पाठशाला लगाते आपने बहुत की कम देखा होगा, वो भी उस दौरान जबकि वह दिन भर की प्रशासनिक भागदौड़ के बीच समय निकालकर बच्चो को सिविल सेवाओं के गुर सिखा रहे हो, एसडीएम पंकज वर्मा के इस जज्बे को पूरा जिला बिजनौर सलाम कर रहा है
आप अंदाजा लगा सकते है कि एक पूरी तहसील की जिम्मेदारी के बाद दिन भर की भागदौड़ में जहां एक अधिकारी अपने परिवार को समय नही दे पाता ऐसे में एसडीएम पंकज कुमार वर्मा किस तरह से अपने बिजी षेडयूल में से इन बच्चो को षिक्षा उपलब्ध करा रहे होगें, दरअसल एसडीएम साहब ने पाठषाल में पढ़ने वाले बच्चो का एक ग्रुप बना रखा है जिसमें रोज़ की पाठषाला की सूचनायें बच्चो को ग्रुप के माध्यम से दे दी जाती है और बच्चो को पाठषाला में बुला लिया जाता है
एसडीएम के इस कार्य को देखकर क्षेत्र के सरकारी स्कूलो के शिक्षक भी अब समय से स्कूल पहुँचने लगे है रोजाना बच्चो को क्लास देेने के लिये समय निकालने पर क्षेत्र के लोग भी हैरान है बताया जा रहा है कि अलीगढ़ में तैनाती के दौरान भी डा0 वर्मा पाठषाला चलाया करते थे और उनकी इसी पाठषाला में पढ़कर दो बच्चे पीसीएस भी बन चुके है फिलहाल एसडीएम पंकज कुमार वर्मा के इस कार्य की जिले भर में चारो और सराहना हो रही है

ट्रैन से काटकर छात्र की मौत

0

 

 

 

 

 

 

 

चांदपुर में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, हादसा गजरौला नजीबाबाद पैसेजर ट्रेन से हुआ, बताया जा रहा है कि रामपुर के टांडा तहसील की बबलपुरी का रहने वाला नदीम नामक ये युवक बीटीसी का छात्र था, और चांदपुर के ईस्माईलपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में परीक्षा देने के लिये चांदपुर आ रहा था, लेकिन जैसी ही ट्रेन चांदपुर रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची , तो अचानक छात्र चलती ट्रेन की चपेट में आने से नीचे गिर गया, जिससे छात्र गंभीर घायल हो गया, सूचना मिलने पर मौेके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

बदमाश के खौफ से पलायन को मजबूर ये परिवार,,,,,,

0

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद जहां गुंडो के सफायें के लिये एनकांउटर अभियान चलाये जा रहे है सरकार की मंशानुरूप पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लगी है मुठभेढ़ के जरियें या तो बदमाषो का खात्मा करने या फिर उन्हे जेल की सलाखो में डालने के इस अभियान से एक तरफ जहां सरकार और पुलिस अपने नंबर बढ़ा रही है वहीं सीएम योगी की मंषा और पुलिस के खौफ को इन दिनो बिजनौर में कुख्यात बदमाष और उसकी गैंग ने एक परिवार का जीना मुहाल कर रखा है मामला स्योहारा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव राना नंगला का है जहां के रहने वाले एक लाख रूप्यें के कुख्यात ईनामी बदमाष आदित्य राणा ने पहले तो मुखबिरी के षक में मुकेष नाम एक युवक को गोलियेां से भूनकर मौत के घाट उतार डाला, उसके बाद भी बिजनौर सहित कई जिलो की पुलिस और खूफिया तंत्र आदित्य को पकड़ने में नाकाम रहे, इतना ही नही पुलिस और खूफिया विभाग को अंगूठा दिखाते हुए कुख्यात आदित्य ने बिजनौर कोर्ट पहंुचकर सरेंडर कर दिया, आदित्य फिलहाल मेरठ जेल में बंद है लेकिन कुछ ही दिन पहले आदित्य गैंग के गुर्गो ने मुकेष हत्याकांड की पैरवी कर रहे उसके भाई राकेष की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर डाली, आरोप है कि आदित्य के खौफ में जी रहे परिवार ने कई बार पुलिस अभिरक्षा की मांग की लेकिन कोई मदद नही मिली, घर के दो जवान बेटो की हत्या के बाद अब ये परिवार डर और खौफ के साये में इस कदर डूब चुका है कि परिजन गांव छोड़ने और पलायन करने का मजबूर है परिजनो ने राना नंगला गांव स्थित अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ है का ईष्तेहार लगाया है पूरे इंसाफ की राह देखते देखते दो लोगो की जान गंवा बैठे परिजनो ने अब 5 अक्टूबर को बिजनौर कलैक्ट्रेट में सामूहिक रूप से आत्महत्या करने की चेतावनी दी है उधर अपर पुलिस अधीक्षक विष्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस राकेष हत्याकांड में षामिल दो हत्यारो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है साथ ही परिजनो के लिये गांव में पुलिस को तैनात कर रखा है परिवार जनो के पलायन को लेकर पुलिस जांच करने की बात कर रही है

हेलमेट न पहनने वालो पर होगी कार्यवाही

0

 

 

 

 

 

 

 

वैसे तो दुपहिया वाहनो पर हेलमेट लगाकर चलना अनिवार्य है लेकिन कई बार पुलिस प्रशासन की ढ़ील और दुपहिया वाहन चालको की लापरवाही के चलते इस नियम का पालन नही हो पाता है नतीजन हेलमेट न पहनने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालको की जान जा रही है लेकिन अब जिला पुलिस कप्तान उमेश कुमार सिंह ने जनपद भर में दुपहिया वाहनो पर हेलमेट लगाकर चलने की अनिवार्यता को लेकर प्लान तैयार किया है दुपहिया वाहनो पर हेलमेट पहनने के चलन को अनिवार्य करने के लिये जिले भर में पुलिस को सख्त चैकिंग अभियान चलाने के निर्देष दिये गये है प्लान को लेकर जिले भर में 4 अक्टूबर से जहाँ सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है वही लोगो को अपनी जान की सुरक्षा के लिये हेलमेट पहनने का भी आहवान किया जा रहा है पुलिस का दावा है कि दुपहिया वाहनो पर हेलमेट लगाकर चलने से सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालो की संख्या में कमी आयेगी, बड़ी बात है कि सड़क दुर्घटनाओं में लोगो की जान की रक्षा करने के लिये पुलिस को अभियान चलाना पड़ रहा है जबकि प्रत्येक दुपहिया वाहन चालक का ये नैतिक कर्तव्या होना चाहिए की वो अपने और अपने परिवार की भलाई के लिये स्वंय अपनी जिम्मेदारी समझे, वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहने और दूसरो को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करे

2 बाईको की भिड़ंत में 4 घायल

0

 

 

 

 

 

 

 

बिजनौर चंदक रोड पर दो बाईको की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, घटना देर रात की बताई जा रही है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस टीम ने सभी घायल बाईक सवारो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, हादसे में घायल एक ही बाईक पर सवार पिता पुत्र सहित दोनो बाईक पर सवार कुल 4 लोगो की हालत चिंताजनक है, जिला अस्पताल में उपचार के बाद घायलो को मेरठ रैफर किया गया है

धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी

0

 

 

 

अपनी विभिन्न मांगो को लेकर बिजनौर के विकास भवन में उत्तरप्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने आंदोलन शुरू कर दिया है सफाई कर्मचारियों ने विकास भवन में जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है अपनी मांगो को लेकर सफाई कर्मचारियों ने जहां जमकर हंगामा काटा वही मांगो को लेकर कर्मचारी धरने पर बैठ गये, आरोप है कि अपनी समस्याओं को लेकर पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ कई बार षासन प्रषासन को भी अवगत करा चुका है लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई, अपनी मांगे मनवाने के लिये अब सफाई कर्मचारी आगामी 6 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक वाराणसी से लेकर लखनऊ तक पदयात्रा निकालेगें और 22 अक्टूबर को लखनऊ में विषाल रैली भी निकालेगें