एसडीएम की पाठशाला

0
311

 

 

 

 

 

बिजनौर की नजीबाबाद तहसील के एसडीएम पंकज कुमार वर्मा और उनकी पत्नी सुरभि वर्मा इन दिनो अपने सामाजिक कार्यो को लेकर खासे चर्चाओं में है एसडीएम और उनकी पत्नी के चर्चाओं में रहने का कारण ये भी है क्योकि नजीबाबाद की जनता को इन दिनों एसडीएम के रूप में एक सोषल वर्कर जो मिल गया है एसडीएम पंकज वर्मा की पत्नी सुरभि वर्मा जहां क्षेत्र की मलिन बस्तियों और दूर दराज के अछूते इलाको में जा जाकर महिलाओं और बच्चो में षिक्षा की अलख जगा रही है वही खुद नजीबाबाद एसडीएम डा पंकज कुमार वर्मा 100 से अधिक बच्चो की पाठशाला चला रहे है दरअसल एसडीएम वर्मा नजीबाबाद मेें 100 से अधिक बच्चो को सिविल सेवाओं में जाने की शिक्षा दे रहे है किसी मौजूदा एसडीएम को पीसीएस और आईएएस की पाठशाला लगाते आपने बहुत की कम देखा होगा, वो भी उस दौरान जबकि वह दिन भर की प्रशासनिक भागदौड़ के बीच समय निकालकर बच्चो को सिविल सेवाओं के गुर सिखा रहे हो, एसडीएम पंकज वर्मा के इस जज्बे को पूरा जिला बिजनौर सलाम कर रहा है
आप अंदाजा लगा सकते है कि एक पूरी तहसील की जिम्मेदारी के बाद दिन भर की भागदौड़ में जहां एक अधिकारी अपने परिवार को समय नही दे पाता ऐसे में एसडीएम पंकज कुमार वर्मा किस तरह से अपने बिजी षेडयूल में से इन बच्चो को षिक्षा उपलब्ध करा रहे होगें, दरअसल एसडीएम साहब ने पाठषाल में पढ़ने वाले बच्चो का एक ग्रुप बना रखा है जिसमें रोज़ की पाठषाला की सूचनायें बच्चो को ग्रुप के माध्यम से दे दी जाती है और बच्चो को पाठषाला में बुला लिया जाता है
एसडीएम के इस कार्य को देखकर क्षेत्र के सरकारी स्कूलो के शिक्षक भी अब समय से स्कूल पहुँचने लगे है रोजाना बच्चो को क्लास देेने के लिये समय निकालने पर क्षेत्र के लोग भी हैरान है बताया जा रहा है कि अलीगढ़ में तैनाती के दौरान भी डा0 वर्मा पाठषाला चलाया करते थे और उनकी इसी पाठषाला में पढ़कर दो बच्चे पीसीएस भी बन चुके है फिलहाल एसडीएम पंकज कुमार वर्मा के इस कार्य की जिले भर में चारो और सराहना हो रही है