रविवार, अप्रैल 27, 2025
होम ब्लॉग पेज 69

मिल में पेराई सत्र 2022-23 के सफलतापूर्वक समापन पर पूजन एवं भण्डारा का किया गया आयोजन

स्योहारा मिल में पेराई सत्र 2022, 23 के सफलतापूर्वक समापन पर पूजन एवं भण्डारा का आयोजन किया गया।
दरअसल, बिडला उद्योग समूह की अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमीटिड की स्योहारा यूनिट ने पेराई सत्र 2022, 23 में पिछले पेराई सत्रों से उच्चतम पेराई का रिकार्ड बनाया। इस अवसर पर अवध मिल के अध्यक्ष सुखवीर सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पूरे सत्र मे दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया, और साथ साथ इस उपलब्धि का श्रेय मिल से जुडे सभी गन्ना किसानों को दिया। इस अवसर पर मिल प्रांगण में स्थित श्री हन ुमान मन्दिर में सुन्दरकांड पाठ के साथ भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। सभी कर्मचारियों अधिकारियों एवं अन्य हेतु वृहद भण्डारे का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 1000 लोगों ने भाग लिया। मन्दिर में राकेश शर्मा व पंडित देवी दत्ते द्वारा विधि विधान के साथ सम्पन्न कराया गया। पूजन कार्यक्रम में मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस मौके पर अधिशासी अध्यक्ष सुखवीर सिंह साथ कारखाने के इन्जीनियरिंग प्रमुख राजीव त्यागी। उत्पादन प्रमुख विवेक कान्त शर्मा। गन्ना प्रमुख बलवन्त सिंह। लेखा प्रमुख रामेन्द्र सिंह। जय देव सिंह व एच आर प्रमुख विवेक श्रीवास्तव। विधिक प्रमुख राजेश शर्मा अन्य अधिकारी, कर्मचारी व उपस्थित रहे। शत्रुघन मिश्रा। प्रभुनाथ यादव। अमित शर्मा। सुरेन्द्र शर्मा। महेन्द्र सैनी। सुरेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।

आंखों के सामने छोटे भाई की दर्दनाक मौत

चांदपुर के मोहल्ला शाह चंदन निवासी धर्म सिंह का 14 वर्ष का बालक आर्यन अम्बेडकर चौक के पास तनवीर की दुकान पर अपने भाई से मिलने गया था। बात न होने के कारण आर्यन साइड में खड़ा हो गया। तभी अचानक पास में खड़े ट्रक को चालक खुर्शीद ने स्टार्ट करके चला दिया। आर्यन घबरा गया तथा ट्रक की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना से घबराकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जैसे ही आर्यन के घरवालों को उसकी मृत्यु की सूचना दी गई तो उसके घरवालों के साथ पड़ोसी भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा रोने बिलखने लगे। इसके बाद आर्यन के घरवाले पुलिस कोतवाली चांदपुर पहुंचे। जहां 2 घंटे तक उन्होंने ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही करने तथा आरोपी ड्राइवर को पकड़ने के आश्वासन पर आर्यन के परिजनों ने कोतवाली परिसर को छोड़ा तथा अपने घर की ओर प्रस्थान किया। आर्यन की मृत्यु से उसके परिवार में कोहराम छा गया है। उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आर्यन के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, तथा ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा करा दिया है।

भाजपा नेता अवनीश त्यागी ने आगामी लोकसभा चुनाव में लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट के लिए की दावेदारी

भाजपा के वरिष्ठ नेता अवनीश त्यागी ने आगामी लोकसभा चुनाव में बिजनौर लोक सभा सीट से भाजपा के टिकट के लिए दावेदारी कर दी है।
दरअसल आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इसके लिए चांदपुर निवासी भाजपा नेता अवनीश त्यागी ने अपने प्रतिष्ठान पर प्रेस वार्ता आयोजित कर अपने को बिजनौर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अवनीश त्यागी ने एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का 35 वर्ष पुराना सिपाही हूं। युवा मोर्चा व भारतीय जनता पार्टी में सक्रियता से योगदान किया है। पार्टी में की गई सेवा के प्रति में लोकसभा का टिकट मांगने का हकदार हूं। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के लिए चांदपुर मेरठ वाया हस्तिनापुर मार्ग का चौड़ीकरण। गंगा पुल पर स्नान के लिए घाट। सुबह शाम मां गंगा की आरती ,शुक्रताल तीर्थ पर गंगा की धारा का निर्मल प्रवाह तथा क्षेत्र में शिक्षा। चिकित्सा। जल और सड़क की समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि जिला बिजनौर में केंद्रीय विद्यालय की बहुत बड़ी आवश्यकता है। इसके लिए मैं चांदपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर तुरंत प्रयास करूंगा। अवनीश त्यागी ने दो टूक कहा कि समाज में भ्रष्टाचार को मुक्त करना तथा तहसील एवं थाने आने वाले लोगों की समस्या का शीघ्र निदान कराने के लिए प्रयासरत रहूंगा। उन्हें यह भी स्पष्ट कहा कि लोकसभा का टिकट मांगने के लिए अभी तक 11 लोग लाइन में हैं। मुझको पार्टी टिकट देती है तो स्वागत है। अगर किसी वजह से पार्टी मुझे टिकट नहीं देगी तो मैं पार्टी का सच्चा सिपाही बनकर उसी तरह से सेवा करता रहूंगा। जिस तरह से अब तक करता रहा हूं। प्रेस वार्ता में नगर के गणमान्य लोगों में सर्वेश अग्रवाल। सुभाष जावा। करन सिंह चौहान। दीप्त अग्रवाल। निखिल त्यागी। गंभीर सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

हीलर्स वैलंटिस कैंसर सेंटर बिजनौर के द्वारा निशुल्क 60 मरीजो को देखा गया

चांदपुर नगर मे धनोरा रोड स्थित एमडी अस्पताल में हीलर्स वैलंटिस कैंसर सेंटर बिजनौर के द्वारा पहली बार कैंसर रोगियों के लिए निशुल्क परामर्श कैंप लगाया गया। जिसमें कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव शर्मा ने मरीजों को देखा। चांदपुर के एमडी हॉस्पिटल के स्वामी एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के गर्ग ने बताया कि चांदपुर में पहली बार कैंसर रोगियों के लिए निशुल्क परामर्श केंद्र लगाया गया है। बताया कि कैंसर रोग के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर गौरव शर्मा ने इस कैंप मे 60 मरीजों को देखा है। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव शर्मा ने बताया कि कैंसर अब लाइलाज नहीं है। अगर इसकी समय से सही पकड़ हो जाए और सही इलाज मिल जाए तो इस रोग का निदान हो सकता है तथा कैंसर रोगी स्वस्थ हो सकता है।

फोन पर बात कर रही युवती ने नहर में लगाई छलांग #suicidegirl

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती के नहर में छलांग लगाने की सूचना मिली। पुलिस आनन फानन मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर युवती की तलाश शुरू करा दी है।
दरअसल धामपुर के गांव पूरनपुर मिलक भज्जा वाला के निकट से गुजर रही रामगंगा पोषक नहर के पास की है। बताया गया कि अज्ञात युवती ने अचानक नहर में छलांग लगा दी। वह छलांग लगाने से पहले युवती नहर के पुल पर किसी से फोन पर बात कर रही थी। बात करने के बाद युवती नहर में कूद गई। युवती कौन है, कहां की हैं। इसका पता नहीं लग पाया है। कोतवाल माधो सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर युवती को तलाश करने का प्रयास किया लेकिन, अभी तक पता नहीं लग पाया है। कई गोताखोरों को युवती की तलाश के लिए लगाया गया है।

सड़क पर पलटी ट्रैक्टर ट्राली, 6 लोग घायल

बिजनौर में सिंघाड़े की बेल से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली दूसरी ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ी। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए। राहगीरों व मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा हादसे में घायल हुए लोगों को बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरअसल, बिजनौर थाना कोतवाली शहर के पैदा चौकी क्षेत्र के पास सिंघाड़े की बेल से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली दूसरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलीयों की आपस में हुई भिड़ंत के बाद बिजनौर नजीबाबाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया। जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को धूप में खड़े रहने से काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। वही स्थानीय पुलिस और डायल 112 की मदद से राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। फिलहाल इस हादसे में घायल हुए पांचों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है।

फोन पर बात कर रही युवती ने नहर में लगाई छलांग

0

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती के नहर में छलांग लगाने की सूचना मिली। पुलिस आनन फानन मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर युवती की तलाश शुरू करा दी है।
दरअसल धामपुर के गांव पूरनपुर मिलक भज्जा वाला के निकट से गुजर रही रामगंगा पोषक नहर के पास की है। बताया गया कि अज्ञात युवती ने अचानक नहर में छलांग लगा दी। वह छलांग लगाने से पहले युवती नहर के पुल पर किसी से फोन पर बात कर रही थी। बात करने के बाद युवती नहर में कूद गई। युवती कौन है, कहां की हैं। इसका पता नहीं लग पाया है। कोतवाल माधो सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर युवती को तलाश करने का प्रयास किया लेकिन, अभी तक पता नहीं लग पाया है। कई गोताखोरों को युवती की तलाश के लिए लगाया गया है।
धामपुर से साक़िब शैख की रिपोर्ट।

ये था वो पति जिसने पत्नी का काटा था गला पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिजनौर में नशेड़ी पति ने पत्नी की फरसे से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के द्वारकापुरी इलाके का है। जहां के रहने वाले विजेंद्र ने दो दिन पूर्व अपनी पत्नी नीलम की फरसे से वार कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद विजेंद्र मौके से फरार हो गया था। विजेंद्र नशे का आदी है और अक्सर नशा करके घर में आकर पत्नी से विवाद करता रहता था। दो दिन पूर्व मामूली विवाद में विजेंद्र ने नीलम पर फरसे से वार कर उसका गला रेत कर हत्या कर दि थी। इसके बाद मौके से फरार हो गया था। मण्डावर थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी के रहने वाले विजेंद्र की शादी 11 साल पहले देहरादून की रहने वाली नीलम देवी के साथ हुई थी। नीलम सास ससुर और दो बच्चों के साथ गांव के घर में रहती थी। विजेंद्र नशे का आदी है। पुलिस ने विजेंद्र के पिता नेपाल सिंह की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने आरोपी विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल फरसा भी बरामद कर लिया है।

रेहड़ में तेज आंधी से गिरे खंबे और पेड़

रेहड़ में देर रात आई तेज आंधी बारिश के कारण क्षेत्र में कई स्थानो पर खम्भे, तार तथा पेड़ आदि टूट जाने से विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई। ग्रामीणों ने शीघ्र ही आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
देर रात आयी तेज आंधी बारिश से बादीगढ़ दहलावाला नहर मार्ग, भगतावाला में विधुत पोल, तार व पेड़ टूट गए। जबकि अकेले बिजलीघर मानियावाला के नजदीक भी आदि में आधा दर्जन से अधिक खम्भे टूटकर गिर गए। जिससे कल्लूवाला। केहरिपुर। उदयपुर। भगतावाला। बादिगढ़ आदि कई गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पेयजल की समस्या भी बढ़ गई। ग्रामीणों ने तत्काल ही सप्लाई शुरू कराने की मांग की है। उधर अवर अभियंता ओमकार सिंह का कहना है कि कई स्थानों पर ब्रेक डाउन होने से आपूर्ति बाधित है। विभागीय टीम लगा दी गई है, देर शाम तक आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।

छात्राओं को निशुल्क साइकिले की गई प्रदान

स्योहारा में रोटरी क्लब के तत्वाधान में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गवर्नर की अधिकारी यात्रा, तथा दिव्य बालिका योजना साइकिल वितरण कार्यक्रम। क्लब अध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा की अध्यक्षता, और रोटेरियन डी के शर्मा मंडल अध्यक्ष मंडल के मुख्य अतिथि तथा सचिव कांता प्रसाद पुष्पक के संचालन में संपन्न हुआ।
इस मौके पर चार इंटर कॉलेजों की 10 छात्राओं को निशुल्क साइकिले प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर लिपि सेंन वर्मा रही। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष डी के शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी विश्व की एकमात्र अग्रणी संस्था है जो बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों की सेवा करती है।इस मौके पर अतिथियो और सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रस्तोगी और सचिव सुरभि जैन तथा एनीज ने भी अपनी सहभागिता की।