बुधवार, अप्रैल 30, 2025
होम ब्लॉग पेज 65

नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार की विधि विधान के साथ कराई गई स्थापना

0

चांदपुर के तहसील परिसर में नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार की विधि विधान के साथ स्थापना कराई गई। मूर्ति स्थापना में कई पति पत्नियों ने जोड़े के साथ पूजा कर धर्म लाभ कमाया।
दरअसल चांदपुर के तहसील परिसर में एक भव्य मंदिर बनाया गया है। जिसमें आषाढ़ शुक्ल अष्टमी को शिव परिवार की विधि विधान के साथ, पूजा करके स्थापना कराई गई। विद्वान पुरोहित विकास शर्मा, दिनेश शर्मा ने अपने विद्वान साथियों के साथ शिव परिवार को अन्न, पुष्प, जल, फल, फूल में निवास कराया। वेद मंत्रों के द्वारा विद्वान पुरोहितों ने शिव परिवार में प्राण स्थापित किये। आषाढ़ शुक्ल अष्टमी को सोमवार के दिन शिव परिवार की विधि विधान के साथ ही स्थापना कराई गई। उप जिलाधिकारी रितु रानी की उपस्थिति में प्रधान यजमान राजेंद्र भटनागर लेखपाल। कल्लन सिंह। वेद सिंह सहित कई तहसील कर्मियों ने अपनी पत्नियों के साथ पूजा अर्चना में भाग लिया। प्रधान यजमान राजेंद्र भटनागर सपत्नीक रहे। इनके साथ तहसील के स्टाफ से कल्लन सिंह, वेद सिंह आदि भी अपनी पत्नी के साथ यजमान बने। सभी ने विधि विधान के साथ वेदिका एवं शिव परिवार का पूजन किया। पूजन के बाद यज्ञ अनुष्ठान का कार्यक्रम कराया गया। जिसमें विद्वान पुरोहित विकास कुमार शर्मा द्वारा वेद मंत्रों से आहुतिया दिलाई गई। उपस्थित लोगों ने वेद मंत्रों पर आहुति दी। मंदिर के उद्घाटन एवं शिव परिवार की स्थापना के बाद आयोजकों की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्तियों समाजसेवी अधिवक्ताओं तथा पत्रकारों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार। उप जिलाधिकारी चांदपुर रितु रानी। तहसीलदार अवनीश कुमार सहित नगर के सुबोध अग्रवाल आढती। मनोज कुमार अग्रवाल। वीरेंद्र राजपूत। आशु गोयल। राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

स्योहारा में नशा विरोधी जागरूकता अभियान के संबंध में निकाली गई रैली

0

स्योहारा के एम क्यू इंटर कॉलेज में 12 जून से 26 जून तक चलने वाले। नशा विरोधी जागरूकता अभियान के तहत, 32 बटालियन एनसीसी धामपुर के कर्नल जी सी उपाध्याय, एवं लेफ्टिनेंट कर्नल एच बी गुरुंग के दिशा निर्देशन में, एवं एमक्यू इंटर कॉलेज स्योहारा के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में, नशा विरोधी जागरूकता अभियान के संबंध में एक रैली निकाली गई। सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स ने नशामुक्ति की शपथ ली, उसके उपरांत यह रैली एमक्यू इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर नूरपुर रोड। स्टेशन रोड। स्योहारा रेलवे स्टेशन। मुरादाबाद रोड। थाने से होती हुई पुनः एमक्यू इंटर कॉलेज में समाप्त हुई। इस रैली में एनसीसी कैडेट्स अपने हाथ में नशा विरोधी नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे, और नशा विरोधी नारे लगाते हुए चल रहे थे। समाज के लोगों को नारों के माध्यम से नशा ना करने व नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक कर रहे थे। रैली के समापन पर एमक्यू इंटर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मौहम्मद यूनुस चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स को बताया कि, नशा हमारे समाज में एक अभिशाप है, नशा हमारे स्वास्थ्य पर जितना प्रभाव डालता है, उससे कहीं ज्यादा इसका प्रभाव हमारे समाज पर पड़ता है। नशा एक व्यक्ति करता है और उसका परिणाम उसके परिवार व समाज को भुगतना पड़ता है। नशे से व्यक्ति का स्वास्थ्य गिरता चला जाता है, और वह व्यक्ति समाज की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के स्थान पर और उसकी स्थिति खराब कर देता है। ऐसा व्यक्ति समाज व परिवार में देश के लिए बोझ बनकर रह जाता है। इसलिए भारत सरकार वर्ष 2047 तक भारत को नशा मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। इस रैली में 32 उत्तर प्रदेश एनसीसी धामपुर के हवलदार देवेंद्र सिंह। हवलदार विनोद कुमार। कैडेट्स इलमा मलिक। सानिया नसीम। फातिमा नसीम। लकी कुमार। मोहम्मद साहिल। अभिषेक कुमार। मोहम्मद समीर। सतवीर सिंह। आकाश कुमार। मोहम्मद ओसामा आदि उपस्थित रहे।

नजीबाबाद में गढ्ढे होने की वजह से दर्जनों दो पहिया वाहन और ई-रिक्शा पलटी

0

नजीबाबाद में दो दिन से हो रही बारिश से जहां आमजन को राहत मिली है। तो वहीं बारिश के चलते बिजनौर नजीबाबाद मार्ग पर पड़ने वाले जलालाबाद फ्लाईओवर की अप्रोच रोड पर, गढ्ढे होने की वजह से वाहनों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन में इस स्थान पर दर्जनों दो पहिया वाहन और ई रिक्शा पलट चुकी है। जिसकी वजह से बहुत लोग चोटिल भी हो चुके है। उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर सड़क में यह गढ्ढे है, वो स्थान ग्राम पँचायत राहू खेड़ाकोरी के अंतर्गत आता है, और जलालाबाद नगर पंचायत का स्वागत द्वार भी इन गढ्ढो के पास मौजूद है। स्थानीय लोगो का कहना है कि बरसात के मौसम में अगर इन गढ्ढो को जल्द नही भरा गया तो बड़ी जन हानि हो सकती है।

मौहम्मद आरिफ कमांडो ने यूथ गेम फाउंडेशन ऑफ इंडिया को नेपाल में खेल कर गोल्ड मेडल किया हासिल

जनपद बिजनौर के अफज़लगढ़ के रहने वाले मोहम्मद आरिफ कमांडो ने, नेपाल में यूथ गेम फाउंडेशन ऑफ इंडिया को खेल कर गोल्ड मेडल हासिल किया। और भारत व अपने जिले का नाम रोशन किया। इस इंटरनेशनल यूथ गेम फाउंडेशन में अनेकों देशों से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें यूपी के बिजनौर जिले के अफजलगढ़ के रहने वाले मोहम्मद आरिफ कमांडो ने, नेपाल में ताइक्वांडो इंटरनेशनल खेल कर पहला स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर शुभ चौहान ग्राम सीरवासुचंद व तृतीय स्थान पर लखबीर सिंह ग्राम चौहड़ वाला तीनों ने गोल्ड मेडल जीतकर देश में अपने जिले का नाम रोशन किया। गोल्ड मेडल जीतकर आए तीनों खिलाड़ियों का थाना कोतवाली अफजलगढ़ प्रभारी निरीक्षक हम्बीर सिंह तथा चेयर पर्सन पति जावेद विकार एवं समस्त थाना स्टाफ ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। सभी खिलाड़ियों ने शहर की आवाम का शुक्रिया अदा किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के 21 लाभार्थियों को उनके आवास की सांकेतिक सौंपी गई चाबीयें

रेहड़ के ब्लाक डबाकरा हाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के 21 लाभार्थियों को उनके आवास की सांकेतिक चाबी सौंपी गई। चाबी मिलने पर लाभार्थियो के चेहरे खिल उठे।
दरअसल, ब्लॉक डबाकरा हाल में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली ने, विकास खण्ड के 21 लाभार्थियों को, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवासों की सांकेतिक चाबी सौपी। बीडीओ राजेन्द्र कुमार ने बताया की योजना में, चयनित पात्र लाभार्थीओ की तीसरी किस्त आ जाने पर उन्हें सांकेतिक चाबी देकर गृह प्रवेश कराया गया। राज बाला। गीता,। ओमवती, । सुषमा,। शाहजहां आदि ने बताया कि आवास मिलने से वो बहुत खुश है। इसके लिए शासन प्रशासन की आभारी है। इस अवसर एडीओ पंचायत ललित प्रताप सिंह। एडीओ आई एस बी इकबाल अहमद सहित लाभार्थी मौजूद रहे।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा आयोजित जिला सैनिक बंधु की बैठक

0

जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा बिदुर सभागार में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा आयोजित जिला सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा, कि हमारे देश के सैनिक कठिन परिस्थितियों में देश के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है। अतः उन्हें अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को निपटाने के लिए बहुत कम समय मिल पाता है। उन्होंने उक्त समस्या के दृष्टिगत सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। कि कोई भी सैनिक अगर अपनी किसी समस्या के समाधान के लिए उनके पास आए, तो उसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए, कि शासन द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ भी प्राथमिकता के आधार उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए, संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर बात कर निस्तारण के निर्देश दिये, और उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा, कि सभी पूर्व सैनिक धैर्य एवं सामंजस्य के साथ प्रशासन का सहयोग करें। उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए, जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा, कि पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की शिकायतों एव समस्याओं को पूरी गंभीरता के सुनें, और यथा संभव मौके पर ही उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिले के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के भूमि विवाद। बैंक से ऋण। पेंशन। शिक्षा। चिकित्सा। आर्थिक अनुदान। सैनिकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों को बड़ी गंभीरता पूर्वक सुना गया। जिनमें से कुछ शिकायतों को निस्तारण टेलीफोन के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों से मौके पर करा दिया। जबकि अवशेष शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता द्वारा, बैठक में सर्वाेच्च वरीयता एवं प्राथमिकता एजेंडा बिंदुओं, एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये। वर्तमान में कार्यान्वित की जा रही योजनाओं, जिला स्तर पर कृतकार्यवाही एवं कार्यप्रणाली तथा राज्य सरकार द्वारा, चलायी जा रही, योजनाओं को विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी विजय कुमार गोयल। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन ए के गुप्ता। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित संबंधित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

अफजलगढ़ थाना दिवस पर पहुंचे एसपी नीरज कुमार जादौन, लोगों की सुनी शिकायतें

अफज़लगढ़ थाना दिवस पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने, थाना दिवस पर आए लोगों की सुनी शिकायतें।
दरअसल, थाना दिवस पर अफजलगढ़ पहुंचे पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अफजलगढ़ और अफजलगढ़ के आसपास गांव से पहुंचे लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर अधीक्षक नीरज कुमार जादौन। सीओ भरत कुमार सोनकर। थाना अध्यक्ष हमबीर सिंह सहित आादि अधिकारी मौजूद रहें।

पीएम किसान सम्मान निधि से सम्बंधित शिकायतों का किया गया समाधान

0

रेहड़ के कासमपुरगढ़ी पर पीएम किसान संतृप्तिकरण शिविर में पीएम किसान सम्मान निधि से सम्बंधित शिकायतों का समाधान किया गया। इस मौके पर विभागीय कर्मी तथा किसान मौजूद रहे। शिविर में मुनेश कुमार। नितिन कुमार सहित जटपुरा। कल्लूवाला कादराबाद। दहलावाला। रसूलपुर आबाद आदि के पोस्ट मास्टर मौजूद रहे।

यूपी व उत्तराखंड के वन अधिकारियों ने वन क्षेत्र वन्य जीवों से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए की बैठक

रेहड़ के अमानगढ़ रेन्ज के कैम्प कार्यालय परयूपी ब उत्तराखंड के वन अधिकारियों ने वन क्षेत्र वन्य जीवों से जुड़ी समस्याओं से, निबटने के लिए बैठक का आयोजन किया।
यूपी व उत्तराखण्ड के वन अधिकारीयो की एक सयुक्त बैठक राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें वन्य जीवो सम्बंधित समस्याओं से निबटने के लिए सयुक्त गश्त। मानव वन्य जीव संघर्ष नियंत्रण हेतु रेस्क्यू अभियान। बॉर्डर एरिया पर गुलदार प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सघन कॉम्बिंग अभियान। नियमित रूप से गश्त। ड्रोन। कैमराट्रैप के माध्यम से गुलदार के मूवमेंट की मॉनिटरिंग साथ ही गुलदार के व्यवहार को समझने तथा घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु विशेषज्ञों एवम पशु चिकित्सको की सेवाएं सहितरैपिड रिस्पॉस टीम के गठन पर सहमति बनाई गई। इस अवसर पर प्रभारी सीसीएफ बरेली विजय सिंह। सीएफ मुरादाबाद रमेश चन्द्रा। सीएफ तराई पश्चिमी वृत दीपचन्द्र आर्य। डीएफओ बिजनोर अरुण कुमार सिंह। डीएफओ तराई पश्चिमी प्रकाश चन्द्र आर्य। एसडीओ अंशुमान मित्तल व ज्ञान सिह। रेंजर अमानगढ़ खुशबू उपाध्याय। रेंजर नगीना प्रदीप शर्मा सहित रेंज स्टाफ उपस्थित रहा।

धामपुर में पानी की निकासी ना होने से सड़के बनी तालाब

धामपुर क्षेत्र में पहली बारिष जमकर होने से नगर पालिका परिषद धामपुर के द्वारा, चलाये जा रहे नाला सफाई अभियान को फेल कर दिया। बरसात का पानी नालों से बाहर निकलकर सड़कों से प्रवाहित हुआ। नगर में कई स्थानों पर सड़कें तालाब बन गईं। मौहल्ला नेजे साराय। बाड़वान। नगर पालिका। पुरानी मण्डी आदि जगह कई फीट पानी जमा होने से, लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। उधर अभी तक टीम को नगर पालिका में भी पानी भरा नज़र आया।
पालिका परिषद की ओर से इस बार नालों की सफाई का काम, नये चैयरमैन रवि चौधरी द्वारा चलाया जा रहा है, परन्तु अभी नाले पूरी तरह साफ भी नही हो पाये और लोगो ने नालो पर अतिक्रमण भी कर रख्खा है। जमकर पड़ी बारिष ने सड़को पर पानी भर दिया। अभी तक की टीम ने देखा कि षहर में ईकड़े नाले सहित सभी नाले पूरी तरह भर कर चल रहे है, जब कि ईकड़ा नाला जब से बना है, तब से इसकी सफाई किसी भी चैयरमैन ने नही कराई हैं। जब इस बारे में अधिषासी अधिकारी सुभाश कुमार से बात की गई तो उनका कहना है, कि कुछ जगह अभी नालो की सफाई रह गयी हैं और कुछ जगह अतिक्रमण भी हैं। जल्द ही इसे हटा कर सफाई कराई जायेगी। इस बारिश के होने से पालिका को अभी और नाला सफाई अभियान चलाने की जरूरत हैं।