स्योहारा में नशा विरोधी जागरूकता अभियान के संबंध में निकाली गई रैली

0
8

स्योहारा के एम क्यू इंटर कॉलेज में 12 जून से 26 जून तक चलने वाले। नशा विरोधी जागरूकता अभियान के तहत, 32 बटालियन एनसीसी धामपुर के कर्नल जी सी उपाध्याय, एवं लेफ्टिनेंट कर्नल एच बी गुरुंग के दिशा निर्देशन में, एवं एमक्यू इंटर कॉलेज स्योहारा के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में, नशा विरोधी जागरूकता अभियान के संबंध में एक रैली निकाली गई। सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स ने नशामुक्ति की शपथ ली, उसके उपरांत यह रैली एमक्यू इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर नूरपुर रोड। स्टेशन रोड। स्योहारा रेलवे स्टेशन। मुरादाबाद रोड। थाने से होती हुई पुनः एमक्यू इंटर कॉलेज में समाप्त हुई। इस रैली में एनसीसी कैडेट्स अपने हाथ में नशा विरोधी नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे, और नशा विरोधी नारे लगाते हुए चल रहे थे। समाज के लोगों को नारों के माध्यम से नशा ना करने व नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक कर रहे थे। रैली के समापन पर एमक्यू इंटर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मौहम्मद यूनुस चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स को बताया कि, नशा हमारे समाज में एक अभिशाप है, नशा हमारे स्वास्थ्य पर जितना प्रभाव डालता है, उससे कहीं ज्यादा इसका प्रभाव हमारे समाज पर पड़ता है। नशा एक व्यक्ति करता है और उसका परिणाम उसके परिवार व समाज को भुगतना पड़ता है। नशे से व्यक्ति का स्वास्थ्य गिरता चला जाता है, और वह व्यक्ति समाज की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के स्थान पर और उसकी स्थिति खराब कर देता है। ऐसा व्यक्ति समाज व परिवार में देश के लिए बोझ बनकर रह जाता है। इसलिए भारत सरकार वर्ष 2047 तक भारत को नशा मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। इस रैली में 32 उत्तर प्रदेश एनसीसी धामपुर के हवलदार देवेंद्र सिंह। हवलदार विनोद कुमार। कैडेट्स इलमा मलिक। सानिया नसीम। फातिमा नसीम। लकी कुमार। मोहम्मद साहिल। अभिषेक कुमार। मोहम्मद समीर। सतवीर सिंह। आकाश कुमार। मोहम्मद ओसामा आदि उपस्थित रहे।