प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत, ब्लॉक जलीलपुर में 25 लाभार्थियों को ब्लाक प्रमुख पुत्र एवं भाजपा नेता कपिल चौधरी द्वारा, आवास की चाबी सौंपी गई। उत्तर प्रदेश में ऐसे परिवारों को जिनके पास आवाज नहीं थे, उनके आवास बना कर सरकार के एक निश्चित कार्यक्रम आयोजित कराया। ब्लॉक जलीलपुर के डबाकरा हाल में एक कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों बुलाए गए। इससे पूर्व प्रोजेक्टर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी मे प्रधानमंत्री आवास योजना के, लाभार्थियों को चाबी सौंपने का कार्यक्रम दिखाया गया। जिसको सभी लाभार्थियों ने देखा।
रेहड़ के ब्लाक डबाकरा हाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के 21 लाभार्थियों को, उनके आवास की सांकेतिक चाबी सौंपी गई। चाबी मिलने पर लाभार्थियो के चेहरे खिल उठे। दरअसल, ब्लॉक डबाकरा हाल में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली ने, विकास खण्ड के 21 लाभार्थियों को, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवासों की सांकेतिक चाबी सौपी। बीडीओ राजेन्द्र कुमार ने बताया की योजना में, चयनित पात्र लाभार्थीओ की तीसरी किस्त आ जाने पर उन्हें सांकेतिक चाबी देकर गृह प्रवेश कराया गया। राज बाला। गीता,। ओमवती, । सुषमा,। शाहजहां आदि ने बताया कि आवास मिलने से वो बहुत खुश है। इसके लिए शासन प्रशासन की आभारी है। इस अवसर एडीओ पंचायत ललित प्रताप सिंह। एडीओ आई एस बी इकबाल अहमद सहित लाभार्थी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा बिदुर सभागार में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा आयोजित जिला सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा, कि हमारे देश के सैनिक कठिन परिस्थितियों में देश के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है। अतः उन्हें अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को निपटाने के लिए बहुत कम समय मिल पाता है। उन्होंने उक्त समस्या के दृष्टिगत सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। कि कोई भी सैनिक अगर अपनी किसी समस्या के समाधान के लिए उनके पास आए, तो उसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए, कि शासन द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ भी प्राथमिकता के आधार उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए, संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर बात कर निस्तारण के निर्देश दिये, और उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा, कि सभी पूर्व सैनिक धैर्य एवं सामंजस्य के साथ प्रशासन का सहयोग करें। उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए, जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा, कि पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की शिकायतों एव समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनें, और यथा संभव मौके पर ही उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिले के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के भूमि विवाद। बैंक से ऋण। पेंशन। शिक्षा। चिकित्सा। आर्थिक अनुदान। सैनिकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों को बड़ी गंभीरता पूर्वक सुना गया। जिनमें से कुछ शिकायतों को निस्तारण टेलीफोन के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों से मौके पर करा दिया। जबकि अवशेष शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता द्वारा, बैठक में सर्वाेच्च वरीयता एवं प्राथमिकता एजेंडा बिंदुओं, एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये। वर्तमान में कार्यान्वित की जा रही योजनाओं, जिला स्तर पर कृतकार्यवाही एवं कार्यप्रणाली तथा राज्य सरकार द्वारा, चलायी जा रही, योजनाओं को विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी विजय कुमार गोयल। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन ए के गुप्ता। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित संबंधित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
ई रिक्शा द्वारा अपने घर को लौट रहे, एक व्यक्ति की रिक्शा पलटने के कारण सिर से रक्तस्राव होने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल, चांदपुर तहसील के ब्लॉक जलीलपुर के एक ग्राम मुजफ्फरपुर खादर निवासी, सुरेश 50 वर्ष पुत्र बाबूराम ग्राम खानपुर खादर से दतियाना के लिए, रिक्शा में सवार हुए थे। ग्राम खानपुर खादर मे निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास अचानक रिक्शा के पलट जाने से सुरेश नीचे गिर गए। रिक्शा के पलटने से रिक्शा की छत सुरेश के सिर पर जा लगी, जिस कारण सुरेश के सिर से भारी खून बह निकला। इसी कारण सुरेश की मौके पर मौत हो गई। रिक्शा के पलटने पर आसपास के किसान दौड़कर आए। उन्होंने रिक्शा को सीधा किया तथा घायल सुरेश को उठाने का प्रयास किया, परंतु कुछ सेकंड में ही सुरेश ने अपना दम तोड़ दिया। ई रिक्शा से हुई दुर्घटना में सुरेश की मौत की खबर जैसे ही उसके गांव पहुंची, परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तथा सुरेश को पहचाना। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा सुरेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस चौकी इंचार्ज यशपाल सिंह का कहना है, कि सुरेश बहुत ही गरीब किसान है, जो भी संभव हो सकता है, मृतक के परिवार को सहायता दिलाने के लिये लिखा जाएगा।
स्योहारा के ग्राम सफियाबाद में बारिश के बाद हुआ जलभराव, बीमारियों के फैलने का बना डर। आपको बता दें पानी की निकासी न होने के कारण बिना बरसात के भी यहां जलभराव की स्थिति बनी रहती है। जिसकी वजह से मच्छर मक्खियों के फैलने का डर बना रहता है। एक ओर जहां 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी और हालत यह कि सड़कों पर जलभराव है, और लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है, प्रधान से कई बार इस बात की शिकायत की जा चुकी है। लेकिन आज तक कोई समाधान नही हो पाया है। टूटी सड़क में पानी भरने के कारण कई बार हादसा भी हो चुका है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्क रोड स्थित सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की, 123वीं जयंती के अवसर पर, उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की एकात्मता और अखंडता के लिए उनके द्वारा किए गए बलिदान को यह देश सदैव स्मरण करेगा।
अफज़लगढ़ में दिमागी हालत से कमजोर महिला का शव मिला। परिवार में मचा कोहराम। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव कासमपुरगढी़ के, सीरबासुचंद में एक बाग मे एक अधेड़ महिला का शव मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। जिसकी शिनाख्त उसकी पुत्री रेखा ने अपनी माँ ललिता के रूप में की। उसने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से घर से बाहर निकली हुई थी। फालिस का असर होने के कारण उसकी दिमागी हालत ठीक नही थी। परिजनों ने किसी भी कार्यवाही से इनकार कर दिया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। महिला मूल रूप से बिहार की रहने वाली है, उसका अफजलगढ़ क्षेत्र में विवाह हुआ था। जबकि एक पुत्र बिहार मे रहता है। महिला काफी समय से अपनी विवाहीत पुत्री रेखा के पास ग्राम सीरबासुचंद मे रह रही थी।
जनपद बिजनौर के किरतपुर में फिल्मी स्टाइल में भारत फाइनेंस कंपनी के केशियर से बाइक सवार, दो अज्ञात बदमाश 80 हज़ार रुपए और टेबलेट लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी। दरअसल आपको बता दें, अमित पाल निवासी ग्राम तजपुरा थाना बहसूमा, जनपद मेरठ, भारत फाइनेंस कम्पनी चक्कर रोड थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर ने थाना किरतपुर पर तहरीर लेकर बताया, कि जब वह भारत फाइनेन्स कम्पनी से बाइक से चलकर कम्पनी का पैसा उघाने निकला था तो, गांव चतर भोजपुर छितावर से गंगावाला जा रहा था। तो रास्ते में छितरपुर व गंगावाला के मध्य पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार 2 बदमाशो में से एक ने मेरी मोटरसाइकिल को लात मारी, जिससे वह मोटरसाइकिल से गिर गया। और दोनों बदमाश मेरा पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। जिसमे 80,000 रुपये तथा एक टेबलेट था। पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर थाना किरतपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर। जनपद बिजनौर द्वारा क्षेत्राधिकारी। नजीबाबाद व स्थानीय पुलिसबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 2 टीमें गठित की गयी है।
रेहड़ में पेषाब करने गए एक युवक के सांप ने काटा। सांप के काटने से युवक की हालत नाजुक। हायर सेन्टर रेफर। दरअसल, धामपुर तहसील के रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव बादीगढ़ में, सुनील कुमार पुत्र शेर सिंह, गांव में ही परचून की दुकान चलाता है। सुनील कुमार ने बताया कि वह दुकान के पीछे पेशाब करने गया था। इस दौरान उसका पेड़ सांप पर रखा गया। जब तक सुनील बैठा रहा, सांप उसके पैर के नीचे ही दबा रहा, और जैसे ही सुनील ने अपना पैर उठाया, तभी दबिश में आए सांप ने उस को डस लिया। जब सुनील की नज़र सांप पर पड़ी तो उसके पसीने छूट गए। उसके बाद सुनील अपनी दुकान की तरफ भागा और सांप के काटने की खबर पड़ोसियों को दी। इसके बाद पड़ोसियों ने आनन फानन में सुनील को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सांप के काटने की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
धामपुर के विकासखंड अल्हैपुर में ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान द्वारा किया गया वन महोत्सव 2023 का शुभारम्भ। इस अभियान के तहत विकासखंड अल्हैपुर की ग्राम पंचायतों अलीपुर। मौज्जमपुर जैत्रा। मनकुआं तथा दित्तनपुर में पौधे नवजात बालिकाओं के हाथ से उनके माता पिता के साथ प्रदेश स्तर पर हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नवजात बालिकाओं के माता पिता से ब्लाक प्रमुख द्वारा आग्रह किया, कि आप अपने नवजात बालिका की तरह इन पौधों की देखभाल करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम का विकास खंड की सभी 97 ग्राम पंचायतों में कुल 35 नवजात बालिकाओं का हाथ लगवा कर इस कार्यक्रम को रूपरेखा प्रदान की गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शोभा। बीना देवी। पूनम शर्मा। राजबाला। मिथिलेश देव। शशी राजपूत तथा ग्राम पंचायत सचिव नीरज कुमार। दिव्यांशु। मोहित कुमार। राकेश कुमार। खेम सिंह। विकास कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।