ई रिक्शा पलटने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

0
5

ई रिक्शा द्वारा अपने घर को लौट रहे, एक व्यक्ति की रिक्शा पलटने के कारण सिर से रक्तस्राव होने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, चांदपुर तहसील के ब्लॉक जलीलपुर के एक ग्राम मुजफ्फरपुर खादर निवासी, सुरेश 50 वर्ष पुत्र बाबूराम ग्राम खानपुर खादर से दतियाना के लिए, रिक्शा में सवार हुए थे। ग्राम खानपुर खादर मे निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास अचानक रिक्शा के पलट जाने से सुरेश नीचे गिर गए। रिक्शा के पलटने से रिक्शा की छत सुरेश के सिर पर जा लगी, जिस कारण सुरेश के सिर से भारी खून बह निकला। इसी कारण सुरेश की मौके पर मौत हो गई। रिक्शा के पलटने पर आसपास के किसान दौड़कर आए। उन्होंने रिक्शा को सीधा किया तथा घायल सुरेश को उठाने का प्रयास किया, परंतु कुछ सेकंड में ही सुरेश ने अपना दम तोड़ दिया। ई रिक्शा से हुई दुर्घटना में सुरेश की मौत की खबर जैसे ही उसके गांव पहुंची, परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तथा सुरेश को पहचाना। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा सुरेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस चौकी इंचार्ज यशपाल सिंह का कहना है, कि सुरेश बहुत ही गरीब किसान है, जो भी संभव हो सकता है, मृतक के परिवार को सहायता दिलाने के लिये लिखा जाएगा।