शनिवार, मई 10, 2025
होम ब्लॉग पेज 40

विद्युत विभाग ने चलाया बड़ा अभियान, 3 लाख रूपये बकाया राशि जमा कराई

0

झालू नगर में विधुत विभाग की और से बकायदारों व विधुत चोरी के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया। जिसमें विधुत विभाग की छः टीमो ने नगर में घूमकर 73 विधुत कनेक्शन काटे, तथा दो के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी। वही तीन लाख रुपये की बकाया राशि भी जमा करायी गयी। नगर में सुबह से ही विधुत विभाग ने एक विशेष अभियान चलाते हुए छः टीमो का घठन किया और पूरे नगर में अभियान चलाया। सभी टीमो की अगुवाई में एक एक जे ई शामिल रहे।
टीमो ने घर घर जाकर चेकिंग भी की। जिसमे उन्होंने दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। तथा 73 बकायदारों के कनेक्शन भी काटे है। वही अभियान के दौरान टीम ने बकायदारों से तीन लाख की वसूली लेने मे भी कामयाबी हासिल की। वही अधिकारियों का कहना था कि विधुत चोरी करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा। पूरे अभियान का नेतृत्व उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार बिंद, जे ई अमरनाथ रोनीयार, जे ई गंज यशपाल, जेई कम्भोर बहराम सिंह, जे ई पीली चौकी मदन सैन, जेई चोकपुरी सत्यप्रकाश, टीजी टू वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में मौजूद उत्तर प्रदेष मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री अन्न मिलेट्स के प्रचार प्रसार के लिए रोड शो को ऑटो रिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी की अगुवाई में रोड शो विकास भवन से होते हुए रोडवेज बस अड्डा, जजी चौराहा, नुमाइश ग्राउंड चौराहा एवं डाक बंगला होते हुए कृषि भवन बिजनौर पर सम्पन्न हुआ।
रोड शो में सम्मिलित कृषकों के हाथों में श्री अन्न से सम्बन्धित स्लोगन लिखे हुए थे। जिसमें से प्रमुख स्लोगन हमें हर्ष है 2023 अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष है उत्सव त्योहारों के व्यंजन, सम्मिलित हो इसमें श्री अन्न भारत की पहल, भारत की शान, श्री अन्न को मिली वैश्विक पहचान, श्री अन्न अपनायें कृषि विभाग बिजनौर निवेदन, जैसे अनेक स्लोगन लिखे हुए थे। रोड शो में जनपद के सभी 11 विकास खण्डों से आये हुए 500 से अधिक कृषकों एवं कृषि विभाग से सम्बन्धित कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र ने जानकारी दी कि सभी देश वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रय मिलेट्स वर्ष के रूप में मना रहे हैं। श्री अन्न में ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, सांवा, रामदाना, कुट्टू, कंगनी, चेना व काकून सम्मिलित है। श्री अन्न के सम्बन्ध में जन-जागरूकता के लिए रोड शो का आयोजन किया गया है। जिले में इस वर्ष श्री अन्न की 426 मिनीकिट का कृषकों को निःशुल्क वितरण किया गया है। जन-जागरूकता गोष्ठियों के माध्यम से आम जन को श्री अन्न से अवगत कराया जा रहा है। रोड शो में प्रतिभागी कृषकों को उपलब्ध कराये गये लंच पैकेट में श्री अन्न का भी समावेश था।
इस अवसर पर रोड शो में उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया, जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत, भूमि संरक्षण अधिकारी अनिल कुमार शर्मा, विषय वस्तु विशेषज्ञ हरज्ञान सिंह, सचिन कुमार, आदित्य वीर, कुलदीप कुमार, वरिष्ठ सहायक अरविन्द कुमार एवं समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

शिव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की छाती महोत्सव पूजा अर्चना के बाद किया गया विशाल भंडारे का आयोजन

नगीना के मोहल्ला बिश्नोई सराय पंजाबी धर्मशाला शिव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जी की छठी महोत्सव, पूजा अर्चना के बाद विशाल सामूहिक भण्डारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कढी, चावल व खीर का प्रसाद गृहण कर पुण्य अर्जित किया। पंजाबी धर्मशाला शिव मंदिर में, प्रात कान्हा जी की पूजा अर्चना एवं महाआरती की गई जिसमे बडी संख्या मे स्त्री पुरूष एवं बच्चो ने भाग लिया, आरती के उपरान्त भगवान को तरह तरह के पकवान व मिठाई फल से भोग लगाया। जिसके बाद विशाल भण्डारे का आयोजन पंजाबी धर्मशाला शिव मंदिर में आयोजित किया गया। जिसमे नगर के अलावा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालुओ ने कढी-चावल, खीर व हलवे का प्रसाद गृहण किया एवं भगवान के छठी उत्सव में शामिल होने का पुन्य अर्जित कर धर्मलाभ कमाया। कार्यक्रम के आयोजन मे सतीश कुमार मल्होत्रा ,संजीव मेहता ,कुणाल मल्होत्रा ,मनोज टंडन बब्बू, मोनू बिश्नोई, आदि का सहयोग रहा।

जलीलपुर द्वारा पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई।

0

बिजनौर जिले की बाल विकास परियोजना, जलीलपुर द्वारा पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें सितंबर माह में प्रतिदिन तिथि वार आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में तीन महिलाओं की गोद भराई तथा दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।
बिजनौर जिले के ब्लॉक जलीलपुर के डबाकरा हाल में बाल विकास परियोजना ,जलीलपुर के द्वारा सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती कुन्तेश देवी रही। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर कार्यशाला का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती कुन्तेश देवी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गर्भवती महिला एवं उसके द्वारा जन्मे बच्चे का स्वास्थ्य सही रहे तथा 6 वर्ष तक बच्चा स्वस्थ एवं हष्टपुष्ट रहे। इसलिए बाल विकास परियोजना में कार्य करने वाली आंगनवाड़ी अपने ब्लॉक में बहुत अच्छी तरह से कार्य कर रही है। उन्होंने पोषण माह में प्रतिदिन की गतिविधि पर भी आंगनबाड़ियों से विस्तार से चर्चा की। शासन द्वारा आयोजित पोषण माह सितंबर में 30 दिन के निर्धारित कार्यक्रमों पर चर्चा करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई है। सहायक विकास अधिकारी एनआरएलएम ओमपाल सिंह ने स्वयं सहायता समूह के गठन एवं कार्य पर विस्तार से विचार रखें। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं समाजसेवी वीरेंद्र राजपूत ने कहा कि आंगनबाड़ी सरकार द्वारा दिए जा रहे पोषाहार को ईमानदारी से सबसे पहले उन परिवारों को दें जो वास्तव में गरीब है। गरीब परिवारों का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती कुंदेश देवी ने तीन महिलाओं की गोद भराई तथा दो बच्चों को अन्नप्राशन कराया।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सरिता देवी, राजबाला, नीलम रानी, नीरज देवी ,अनीता देवी, मौनवती देवी, सुनीता यादव, कुमुद रानी ,दीपमाला ,मुन्नी देवी ,राजबाला, आदेश शर्मा ,बबीता रानी आदि ने अपने विचार रखें।

नगीना विधायक मनोज पारस पहुंचे राजा का ताजपुर

0

नगीना विधायक मनोज पारस नूरपुर क्षेत्र के कस्बा राजा के ताजपुर में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों, जोन प्रभारियों, सेक्टर पर्यवेक्षक, सेक्टर प्रभारियों, एवं सह प्रभारियों के स्वागत समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे है। वहां पर विधायक मनोज पारस को नूरपुर विधायक राम अवतार सैनी, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल यादव, समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष बी के कश्यप, जिला महा सचिव समाजवादी पार्टी जावेद अख्तर ,जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी पप्पू अखलाक ,ने फूल माला पहनाकर एवं शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर महिपाल सिंह ने की एवं संचालन नसीम अहमद विधानसभा अध्यक्ष नूरपुर ने की । कार्यक्रम में कई वक्ताओं अपनी बात रखी। विधायक मनोज पारस ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा। सबसे पहले समाजवादी पार्टी के सभी नवनियुक्त जोन प्रभारियों एवं सेक्टर प्रभारियों एवं सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिल की गहराइयों से बधाई दी। और 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने-अपने बूथों को मजबूत करने और वोट बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करें एवं इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की बात की।
इस मौके पर जयप्रकाश चंदेल, एहतेशाम अली उर्फ राजा भाई जिला सचिव समाजवादी पार्टी, दयाराम सैनी, काजी शहजाद जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, भूरे सिंह पूर्व प्रधान जिला सचिव समाजवादी पार्टी, लोकेश भारद्वाज, गुलफान अंसारी, दिलशाद अंसारी, विशाल यादव, सुनील गुर्जर, सरफराज सिद्दीकी, सलीम अंसारी, आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आधारशिला द स्कूल में भगवान श्री कृष्ण का छठी उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया

0

चांदपुर नगर के आधारशिला द स्कूल में भगवान श्री कृष्ण की छठी का उत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने संगीतमय भजन प्रस्तुत किये तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। चांदपुर नगर के आधारशिला द स्कूल में भगवान श्री कृष्ण की छठी उत्सव बड़े आनंद के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले भर के भाजपा नेताओं व स्कूल के बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया तथा प्रसाद ग्रहण किया। आधारशिला द स्कूल के प्रबंधक एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल ने भगवान श्री कृष्ण की छठी के उत्सव पर स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये। जिसमें बच्चों ने संगीतमय भजन एवं गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। प्रसाद का उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया। वही विद्यालय के अनेकों बच्चों ने राधा कृष्ण का सुंदर स्वरूप धारण किया व अपनी प्रस्तुति दी। उपस्थित लोगों ने सभी बच्चों के द्वारा की गई प्रस्तुति की सराहना की। इसके उपरांत विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल ने आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम कर्णवाल सहित भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, विनय राणा, सुमन त्यागी, अभिषेक उपमन्यु ,कमल कश्यप ,पुखराज सैनी ,अशोक शर्मा, विकसित चौधरी, राजकुमार सिंह ,डॉ भूपेंद्र सिंह, पुष्कर सिंह आदि ने भाग लिया।

नवागत जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का किया गया औचक निरीक्षण

0

बिजनौर के नवागत जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। डीएम ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, ओपीडी, जनरल बार्ड, प्राइवेट वार्ड सहित दवाई वितरित कक्ष का निरीक्षण किया। डीएम ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से अस्पताल स्टाफ को दिशा निर्देश दिए। डीएम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल सीएमएस, सीएमओ, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा। बता दे कि जिला अधिकारी द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों से अस्पताल की ओर से दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई ,और अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों से भी बातचीत की गई ,जिला अधिकारी ने अस्पताल सीएमएस और चिकित्सको को आम जनमानस को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करने की बात कही।

बारिश से गिरी कच्चे मकान की दीवार

अफ्जलगढ़ में कल्लूवाला के लालबाग मे लगातार हो रही बारिश से गिरी कच्चे मकान की दीवार, घटना मे हजारों का घरेलू सामान हुआ नष्ट। पीड़ित ने पंचायत से पक्का आवास दिलाने की लगाई गुहार।
गांव कल्लूवाला के लालबाग निवासी मंगल सिंह ने बताया की पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के चलते उसके जरजर कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। परिवार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन घटना में सभी घरेलू सामान दबकर खराब हो गया। उसने कई बार पक्के आवास के लिए मांग की लेकिन उसे आवास नही मिल सका। उधर ग्राम प्रधान अमरीक सिंह के अनुसार आवास के लिए पहले ही पीड़ित का नाम पंचायत द्वारा भेजा जा चुका है।

बस व ऑटो की आमने सामने की टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर हुई मौत

नहटौर मे बस व थ्री व्हीलर की आमने-सामने की टक्कर में थ्री व्हीलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएससी में भर्ती कराकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ग्राम ढक्का करमचंद निवासी राहत हुसैन पुत्र मौहम्मद सद्दीक नहटौर धामपुर मार्ग पर थ्री व्हीलर चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। प्रातः वह धामपुर से सवारी भरकर नहटौर आ रहा था जब वह ग्राम कश्मीरी के निकट पहुंचा तो ,सामने से तेज गति से आ रही रोडवेज की बस ने उसे अन्य वाहन से ओवरटेक करते हुए सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से थ्री व्हीलर में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने बामुश्किल थ्री व्हीलर से सवारियों को निकाला। लेकिन तब तक थ्री व्हीलर चालक की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना के बाद सड़क की दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राजकुमार पुत्र उमेश, उमेश पुत्र कुंदन सिंह, रामसिंह पुत्र संतराम सिंह निवासीगण ग्राम मलकपुर ,तथा शेरकोट निवासी नईम पुत्र लियाकत को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाते हुए सड़क पर लगा जाम खुलवाया ,तथा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।

धामपुर में बाइक सवार पर गुलदार ने किया हमला

धामपुर मे देर साम बाइक सवार अपनी बाइक से अपने घर को जा रहे एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले की सूचना से आसपास के गांव में भय व्याप्त गया। आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। और आसपास के गांव में आफरा तफरी मच गई। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धामपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मटोरा मान निवासी मुकेश पुत्र रमेश उम्र 45 वर्ष राज मिस्त्री ठेकेदारी का काम करता है। आज देर सांय शुक्रवार को जब वह अपने कार्य निपटाकर वापस अपने घर को जा रहा था। जब वह किरार खेड़ी के जंगल से गुजरते समय अंधेरा होने पर एक गुलजार ने चलती बाइक पर मुकेश पर झपटा मार दिया। अचानक हुए हमले से मुकेश घायल हो गया। गुलदार के हमले के हमले के दौरान मुकेश ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार के चंगुल से मुकेश को बचाया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तथा घायल मुकेश को उपचार के लिए निजी चिकित्सा मैं भर्ती कराया। घनी आबादी क्षेत्र में गुलदार की आमद की सूचना से आसपास के गांव में देहशत का माहौल बना हुआ है