सोमवार, मई 12, 2025
होम ब्लॉग पेज 38

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को किया निर्देशित

0

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभागों से सड़क को गड्ढा मुक्त करने की कार्य योजना प्राप्त कर लें और सड़कों को गड्ढा में कार्यवाही करता प्रारंभ कराएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सभी अवर अभियंताओं को निर्देश दिए कि जिले की सभी सड़कों का सर्व करें और जो भी सड़क गड्ढायुक्त होना प्रकाश में आए उसकी विभागवार सूची उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जो सड़के किसी विभाग से संबद्ध न हों, उनका उनका चिन्नांकन कर उनकी भी सूची उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें संबंधित विभाग को प्रेषित किया जा सके।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जिन विभागों के पास सड़कों की मरम्मत के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं है अथवा विभाग से अवमुक्त नहीं हो पाई है उनकी ओर से विभागीय उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित कराकर बजट प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के चीनी मिल प्रबंधकों का आह्वान किया कि जो चीनी मिल जिस रोड को लेना चाहते हैं, उसकी सूची लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराएं और सड़क को गड्ढा मुक्त एवं मरम्मत का कार्य करना प्रारंभ करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सभी नगर निकाय क्षेत्र से मरम्मत योग्य सड़कों की सूची प्राप्त कर लें ताकि गड्ढायुक्त सड़कों पर मरम्मत का कार्य कराया जा सके।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शादाब खान, जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह, जिला पंचायत, गन्ना विकास, सिंचाई सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं सभी चीनी मिलों के प्रबंधक मौजूद थे।

विभिन्न मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित हुई गणेश चतुर्थी

0

धर्म नगरी धामपुर के विभिन्न मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव कार्यक्रमों में प्रदर्शित किए जा रहे भजनों से कार्यक्रम स्थल गणेश मय बने हुए हैं । गणेश भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया तथा अन्य पारंपरिक जयकारों से कार्यक्रम स्थल को गुंजायमान बना दिया। इसी क्रम में बड़ी मन्डी में श्री गणेषचौथ समिति के द्वारा श्री गणेष उत्सव के चलते धामपुर पत्रकार सधं के सदस्यो द्वारा विधी विधान से पूजन कराया गया, पूजन के उपरान्त भंडारे का आयोजन किया गया, इस अवसर पर धामपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष षरद राजवषीं, अभिशेक गुप्ता, भूपेन्द्र षर्मा, महेष षर्मा, राजकुमार, एव संजय अग्रवाल ,विजय जेन, सयंम जैन ,आदि नागरिक मौजूद रहे ।

शुगर मिल्स के वर्कशॉप और केमिकल यूनिट में वैदिक मंत्रों के साथ श्री विश्वकर्मा जी का हुआ पूजन

धामपुर शुगर मिल्स के वर्कशॉप और केमिकल यूनिट में वैदिक मंत्रों के साथ श्री विश्वकर्मा जी का पूजन हुआ। इस अवसर पर पंडित शिवांग भारद्वाज एवं पंडित अमित शर्मा ने क्रमांक शुगर एवं केमिकल यूनिट में हवन करवाया। धामपुर शुगर ग्रुप के इशांत गोयल अध्यक्ष सुभाष पांडे एवं इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डीएस रेड्डी के साथ साथ लव कुमार चौहान, विनीत सिंह, सुमित कुमार, केमिकल डिविजन के विभागाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, कपिल कुमार, मोहित विशिष्ट ,विनोद कुमार, आदि के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके बाद आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया , मौके पर उपस्थित श्रमिकों एवं कर्मचारियों ने भी श्री विश्वकर्मा जी की जयंती बड़े धूमधाम के साथ अपने अपने विभाग्यों एवं कार्य स्थलों पर मनायी। इस अवसर पर इशांत गोयल व अध्यक्ष सुभाष पांडे ने समस्त श्रमिकों एवं कर्मचारियों को श्री विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी। धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड वर्ष उन्नीसौ तैतीस से प्रतिवर्ष बड़े धूमधाम एवं हर्षाेल्लाह के साथ निरंतर श्री विश्वकर्मा जी की जयंती को मनाया जाता है। आयोजन में शुगर मिल विश्वकर्मा कमेटी के पदाधिकारी उत्तम सिंह, शिखर चंद, धर्मेंद्र सिंह, अनिल उपाध्याय, शमीम अहमद ,वीरेंद्र यादव ,ओमवीर सिंह ,तथा फैक्ट्री के अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

कन्फेक्शनरी की दुकान में की तोड़फोड़

धामपुर मे पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ दिन पहले हुई कहा सुनी से खिन होकर एक दर्जन लाठी डंडों से लेस होकर हमला करने वालों ने चेतन पुलिस चौकी के बराबर में स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान में तोड़फोड़ कर तांडव मचा दिया। देर शाम हुई घटना के बाद मौके पर गुजर रहे राहगीरों में हड़कंम गया। इसी दौरान एक युवक डंडा लगने से घायल हो गया। चेतन पुलिस चौकी के बराबर में दबंगयो की गुंडागर्दी से हड़कंप मचा रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप चौक पर स्थित चेतन पुलिस चौकी के बराबर में गांव सुहागपुर निवासी साजिद पुत्र मुख्तार अंसारी की कंफेन्सरी की दुकान है। बताया जाता है कि दो-तीन दिन पहले पैसे के लेनदेन को लेकर दुकानदार का कुछ लोगों से विवाद हो गया था। पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को 151 में चालान कर भेज दिया था। बताया जाता है कि, देर शाम एक दर्जन अज्ञात लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर दुकान पर पहुंचे। कन्फेक्शनरी की दुकान बंद थी। तो उसकी दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान में रखा सारा सामान तोड़फोड़ डाला। दबंगों ने दुकान में रखा फ्रिज व सामान भी लूटने का प्रयास किया। इसी दौरान कृष्ण कुमार पुत्र श्याम सिंह भी वहीं पर मौजूद था जिससे उसके एक लाठी डंडा भी लग गया जिससे व घायल हो गया । घायल ने थाने पहुंचकर सारी जानकारी कोतवाली प्रभारी को दी। पुलिस चौकी के बराबर में हुई गुंडागर्दी से इधर-उधर से गुजर रहे राहगीरो मैं अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मगर जब तक आरोपी तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे और कारवाई मे जुट गई।

गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से देवी काली माता की निकाली गई शोभायात्रा

शेरकोट के मोहल्ला नौधना मैं देवी काली माता जी की शोभायात्रा निकल गई। जो गत वर्षाे की भांति, इस वर्ष भी हर्षाेल्लास और देवी देवताओं के झांकियां, एवं अखाड़ा के साथ शुभ यात्रा निकाली गई। जिसमें यात्रा प्रारंभ होने से पहले, विधि विधान पूर्वक शेरकोट थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा के नेतृत्व में, यात्रा का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। उनहोने बताया कि यह माता कालिका जी की शुभ यात्रा पहले से निकलता चल रहा है। उसी परंपरा से यात्रा निकाली जाएगी कोई भी नई परंपरा नहीं होगी। जिसमें कमेटी द्वारा शेरकोट थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा को सम्मानित किया गया, और शुभ यात्रा का प्रारंभ किया गया। शुभ यात्रा में कृष्ण सिंह, शेरकोट भाजपा उपाध्यक्ष नितिन सैनी, बलदेव सिंह, नरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, रणजीत सिंह दारा, प्रदीप कुमार यादव, रमेश सिंह, अर्जुन सैनी, सभासद पति दिनेश सैनी, मोहन सैनी, सुभाष चंद्र बोस, चौकी शेरकोट प्रभारी संजय कुमार त्यागी आदि लोग साथ रहे।

खेत से चारा काटकर लौट रही एक युवती की अमला नदी में डूबने से हुई मौत

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2023-09-17-at-3.53.00-PM.jpeg

बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र में नदी पार खेत से चारा काटकर लौट रही एक युवती की अमला नदी में डूबने से मौत हो गई। गांव भागीजोत निवासी शिवानी 18 वर्ष अमला नदी के पार अपने परिजनों के साथ चारा लेने के लिए गई थी। हालांकि उसके परिवार वाले पहले लौट आए। इनके बाद जब वह चारा काटने के बाद वापस लौट रही थी तो अमला नदी के समीप पहुंचते ही अचानक से पैर फिसलने से वह नदी में डूब गई। युवती के वापस घर नही लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तब अमला नदी किनारे घास की गड्डी पढ़ी दिखाई दी। जिस पर उन्होंने तलाश किया तो उसका शव पानी में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका अपने घर में सबसे छोटी थी। इस संबंध में कोतवाल पंकज तोमर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

भाजपा नेता अशोक नेताजी ने बालाजी धाम मंदिर में भंडारे का कराया आयोजन

0

चांदपुर नगर निवासी भाजपा नेता अशोक नेताजी ने बालाजी धाम मंदिर में भंडारे का आयोजन कराया। जिसमें नगर के सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
चांदपुर नगर के शंकर बाजार स्थित होली वाले मंदिर,बाला जी धाम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक नेता ने विशाल भंडारे का आयोजन कराया। जिसमें नगर के सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। विशाल भंडारे की आयोजक अशोक नेताजी के सुपुत्र क्षितिज अग्रवाल ने बताया कि यह भंडारा बालाजी महाराज की कृपा से किया गया है भंडारे का आयोजन कुछ दिन पहले होना था परंतु 17 सितंबर का दिन इसलिए रखा गया क्योंकि हमारे देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है ।
यह पहला अवसर है जब भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर किसी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। अशोक नेताजी के पूरे परिवार का कहना है कि मोदी जी के जन्म दिवस को लेकर भंडारे का आयोजन करना हमारे परिवार के लिए गर्व का विषय हैै। इस भंडारे के माध्यम से बालाजी महाराज से यह प्रार्थना की गई है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान शक्ति प्रदान करें। ताकि वह अपने देश का नाम विश्व में स्वर्णिम अक्षरों में लिख सके
इस मौेके पर सैकड़ो लोगों ने मंदिर में पहुंचकर भंडारे में सेवा की तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में भाजपा के अशोक नेता, मनोज अग्रवाल ,विपुल ऐरन ,अंकुर अग्रवाल एडीसी क्राईम क्षितिज अग्रवाल, संजीव बबली एडवोकेट , पल्लव अग्रवाल, आशु गोयल, पल्लव माहेश्वरी, रामावतार बंसल, कृष्ण अवतार बैंकर्स ,राकेश गुप्ता, संदीप कौशिक, सौरभ अग्रवाल आदि उपस्थित रहे

कासमपुरगढ़ी मे पोषण माह के अंतर्गत कराई गई गोद भराई की रस्म

0
This image has an empty alt attribute; its file name is 22-3.jpg

अफजलगढ़ के कासमपुरगढ़ी मे पोषण माह के अंतर्गत गोद भराई की रस्म कराई गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
सीडीपीओ अफजलगढ़ रीता देवी ने बताया कि सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। अफजलगढ़ में सात गर्भवती महिलाओ की गोदभराई कराई गई। गोदभराई के अवसर पर गर्भवती महिलाओ को गुड़, चना, मौसमी फल तथा हरी सब्जियां भेट की गई। गर्भवती महिलाओ को गर्भकाल में खान पान के प्रति जागरूक करते हुए पौष्टिक भोजन ,दूध तथा हरी पत्तेदार सब्जियां खाने की सलाह दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मंगलाचार कर गर्भवती महिलाओं के सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर ममता, मनोज, सुनीता, महजबी आदि कार्यकत्री मौजूद रही।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा पुल से खो नदी द्वारा बाढ़ से किए गए कटान का किया गया मुआयना

0

बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा तहसील नगीना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन के बाद सांरगवाला स्थित पुल से खो नदी में बाढ़ द्वारा किए गए कटान का मुआयना किया गया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता बाढ नियंत्रण को कटाव रोकने के समुचित उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उक्त समस्या के स्थायी समाधान के लिए कार्य योजना बनाएं और उनके माध्यम से शासन को प्रेषित करें। बाढ़ के कारण फसलों और खेतों के नुक़सान के बारे जानकारी प्राप्त करने पर उनके प्रकाश में आया कि 58 हैक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में खड़ी फसलें यह तो गंगा के तेज बहाव में बह गई है या नष्ट हो गई हैं।
उन्होंने तहसीलदार नगीना को निर्देश दिए कि बाढ़ से नष्ट होने वाली फसलों के नुकसान का आंकलन कर और उसकी आख्या तैयार करें ताकि उसकी रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जा सके। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए सभी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की आबादियों में फोगिंग कराएं तथा एंटीलार्वा का भी छिड़काव कराना सुनिश्चित करें ताकि संक्रामक रोगों की सम्भावना उत्पन्न न हो।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, उप जिलाधिकारी नगीना शैलेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ नियंत्रण राकेश कुमार, तहसीलदार नगीना के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

संभल में महिला अस्पताल में लगी आग

संभल के महिला अस्पताल में भयंकर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। कई घंटे की मशक्कत के बाद अस्पताल में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया। भयंकर आग की चपेट में आने से अस्पताल का रिकॉर्ड, लैब एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया।
महिला अस्पताल में भीषण आग लगने का पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद संभल की कोतवाली बहजोई क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई का है। जहां तड़के में अचानक से महिला अस्पताल में भीषण आग लग गई, अस्पताल में लगी आग से अफ़रा-तफरी मच गई और अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों को बाहर निकाला गया।
अस्पताल में लगी आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और कोतवाली बहजोई पुलिस पहुंच गई। भीषण आग की चपेट में आने से अस्पताल का रिकॉर्ड लैब एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पूर्व अस्पताल में लगे फायर इंस्ट्रूमेंट से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।
फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की मशक्कत के बाद महिला अस्पताल में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का कोई पता चल नहीं सका है। शुरुआत में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आ रहा है, आग लगने की भयंकर तस्वीर कैमरे में कैद हुई है।
थाना बहजोई प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि सरकारी अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आ गई थी। आग पर काबू पा लिया गया था। कोई जनहानि नहीं हुई है। अस्पताल में बने टीवी रूम में आग लगी है। शुरुआती जांच में अस्पताल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।