मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों ने विकास खण्ड अधिकारी जलीलपुर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। जलीलपुर क्षे के ग्राम पंचायत सदस्यों ने वर्तमान प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान द्वारा अपने चहेते लोगों के परिवार के सदस्यों के खातों में गरीब मजदूरों का हक मारकर बिना किसी कार्य किए मनरेगा के तहत रूप्ए डाले जा रहे हैं। उनका आरोप है कि 2 दर्जन से अधिक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने आज तक मनरेगा में काम नही किया फिर भी उन्हें मनरेगा से भुगतान किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सदस्यों ने खण्ड विकास अधिकारी से मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए एक शिकायती पत्र सौंपा है। सदस्यों का कहना है कि अगर इस मामले की जांच की जाए तो क्षेत्र में बड़े भ्रष्टाचारी भी सामने आ सकते हैं।
रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे निजीकरण के विरोध में धरना दिया। मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा किये जा रहे निजीकरण से आम जनता और मजदूर वर्ग को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है जिसका यूनियन विरोध करती है। उन्होंने बताया कि यदि सरकार अपने फैसले नही बदलती तो उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा भविष्य में भी रणनीति बनाकर केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में धरने दिये जाएंगे। धरना प्रदर्शन करते हुए मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाज़ी भी की।
22 वें विशाल भण्डारे का आयोजन
संभल के प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा अमरनाथ बर्फानी के 22 वें विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे से पूर्व मंदिर परिसर में पूर्ण विधि विधान के साथ हवन यज्ञ किया गया जिसमें भक्तों ने आहूति देकर धर्मलाभ अर्जित किया। इस मौके पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। भण्डारे का शुभारंभ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर महंत जुगल किशोर मिश्रा ने बताया कि भंडारे में संभल नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों और दूर दराज़ से आए हज़ारों शिव भक्त शामिल हुए और विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अमित वाष्र्णेय सभी कार्यक्रमों में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं मंदिर परिसर में मौजूद बाबा बर्फानी की 15 फीट उंची झांकी भक्तों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही।
एक दशक बाद शुरू हुई विद्यालय की मरम्मत
एक दशक से भी अधिक समय बीत जाने पर प्राथमिक विद्यालय की मरम्मत प्रारम्भ हो गई है। इस बीच बच्चों के पढ़ने के लिए ग्रामीणों ने अपने निजी आवास खोल दिये हैं।
भले ही सरकार प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को बढ़ाने के लिए तमाम सुविधाएं देकर आकर्षित कर रही हो लेकिन अफज़लगढ़ ब्लाॅक के गांव उमरपुर नत्थन में एक दशक से अधिक बीतने के बाद भी किसी ने इस विद्यालय की मरम्मत की सुध नही ली।
कोविड-19 के चलते विद्यालय खोलने से पूर्व विद्यालयों को पूरी तरह सौंदर्यकरण व रंगाई पुताई के बाद विद्यालय में बच्चों को बुलाने के आदेश थे लेकिन इस गांव में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं संत गुरू रविदास धर्मशाला के प्रांगण में बनी प्राथमिक विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग में ही संचालित हो रही थी। काफी शिकायतों के बाद अब विद्यालय की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है इस बीच बच्चों को पढ़ाने के लिए ग्रामीणों ने अपने निजी भवन खोल दिये हैं। लगभग 90 बच्चों को बैठाने की व्यवस्था न होने के कारण बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। जहां बारिश हो जाने पर बच्चों का अवकाश करना पड़ता है। कुल मिलाकर विद्यालय की मरम्मत के बाद भी 90 बच्चों को पढ़ाने के लिए केवल दो कमरों की बिल्डिंग ही मौजूद है।
इस संबंध में विद्यालय के मुख्य अध्यापक का कहना है कि उच्चाधिकारियों को बिल्डिंग संबंधित व बच्चों की पढ़ाई हेतु अन्य आवश्यकताओं के संबंध में अवगत करा दिया गया है।
महिला खिलाड़ी की हत्या का खुलासा
बिजनौर में हुई राष्ट्रीय महिला खो-खो खिलाड़ी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी आदि का सामान बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बिजनौर की कुटिया कालोनी निवासी राष्ट्रीय महिला खो-खो खिलाड़ी बब्ली बीती 10 सितंबर को नौकरी के लिए फार्म जमा करने घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक घर नही लौटी। जिसके बाद महिला खिलाड़ी का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला था। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई थी और पुलिस प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया था। पुलिस के आलाअधिकारियों ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया था और मामले के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी। इसी मामले में बीते दिन पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने भी बिजनौर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया था और मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर जल्द मामले के खुलासे की बात कही थी।
हत्याकाण्ड के मामले में जांच पड़ताल कर कार्यावही करते हुए पुलिस ने गांव आदमपुर निवासी शहज़ाद को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 10 सितंबर की शाम को बब्ली नौकरी का फार्म जमा करके अपने घर वापस लौट रही थी उसी समय बिजनौर रेलवे स्टेशन के निकट गांव आदमपुर निवासी शहजाद नाम के युवक ने बब्ली को गलत नीयत से पकड़ लिया और उसे खींचकर स्लीपर के बीच ले गया जहां बब्ली ने उसका विरोध किया और दोनों में हाथापाई हुई। उसी समय शहजाद ने बब्ली के गले को रस्सी से दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को स्लीपर के बीच छोड़कर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
गन्दा पानी और कीचड़ से घिरा गांव का रास्ता
स्योहारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत किवाड़ के गांव नौबतपुर मजरा के ग्रामीणों ने आजाद हिन्द समाज सेवा समिति के साथ शासन प्रशासन के विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए गांव का क्षतिग्रस्त रास्ता बनवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आबादी लगभग 1000 लोगों की है और गांव में आने-जाने का केवल एक ही रास्ता है जो हर समय तालाब में तब्दील हुआ रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते पर गंदा पानी जमा होने से गांव में तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं और सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। इस रास्ते को बनवाने के लिए ग्रामीणों द्वारा पिछले दो वर्शों से शासन प्रशासन को शिकायती पत्र भी दिये जा रहे हैं लेकिन कोई कार्यवाही अमल में नही लाई जाती। गन्दा पानी जमा होने से आस-पास बने घरों के लोगों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों के अनुसार कई बार तो ऐसा भी होता है कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने पर करीब 1 किलोमीटर तक चारपाई पर ले जाना पड़ता है क्योंकि रास्ते पर गंदा पानी जमा होने के कारण एंबुलेंस गांव के अंदर नही आ पाती। ग्रामवासियों ने समस्याओं से निजात के दिलाने के लिए जल्द से जल्द रास्ते का निर्माण कराये जाने की मांग की है। वहीं इस मौैके पर आजाद हिन्द समाज सेवा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यह रास्ता बनवाने के लिए और ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलाने के लिए वह शासन प्रशासन को अवगत करायेंगे और संभव प्रयास करेंगे कि ग्रामीणों को जल्द समस्या से छुटकारा मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर शासन प्रशासन द्वारा उनकी सुनवाई नही की जाती तो वह डीएम कार्यालय पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
नकाबपोश बदमाशों ने गन पॉइंट पर की लूटपाट
जनपद संभल के असमौली थाना क्षेत्र में नकाब पोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर गन प्वाइंट पर लाखो की लूट को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव चंदपुरा निवासी अत्यंत त्यागी का मकान गांव के बाहरी छोर पर है। बीती रात अत्यंत त्यागी परिवार सहित घर के आंगन में सो रहा था। तभी रात में किसी समय कुछ बदमाश दीवार में कुंबल काटकर घर में घुसे और भैंस को खोलकर ले जाने का प्रयास करने लगे लेकिन किसी कारणवश भैंस को नही ले जा पाये तो अत्यंत त्यागी और उसके परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर एक कमरे में बंद कर दिया तथा घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लूटपाट करने के बाद बदमाश पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये।
पीड़ित अत्यंत त्यागी के अनुसार घर में कुल 07 नकाबपोश बदमाश घुसे थे जो घर में रखे सोने-चांदी के आभूषणों और नकदी सहित करीब डेढ़ लाख रूप्ये की लूट कर फरार हो गये। पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना देकर कार्यवाही की मांग की है।
सपा के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन
नहटौर में एक निजी स्थान पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, पूर्व मंत्री मनोज पारस, विधायक तसलीम अहमद सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही नहटौर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार प्रत्याशी भी सम्मेलन में मौजूद रहे। इस मौके पर सम्मेलन के मुख्य अतिथि जावेद आब्दी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार सपा की आंधी है क्योंकि पूर्व में सपा की सरकार ने जनता के हितों के लिए काम किये हैं जबकि वर्तमान भाजपा की सरकार ने किसानों के दुखों को नही समझा बल्कि वो एक उद्योगपतियों की सरकार बनकर रह गई है। जावेद आब्दी ने सपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर लेागों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराकर पार्टी से जोड़ने का काम करें जिससे आने वाले चुनाव में बीजेपी का नामो निशान खत्म हो जाये और जनपद की सभी 08 सीटों पर सपा प्रत्याशियों की जीत हो।
एलआईसी अभिकर्ताओं की गोष्ठी का आयोजन
भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी दिनेश चंद जोशी द्वारा नगीना के एक बैंकट हाॅल में अभिकर्ताओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अभिकर्ताओं को जीवन आनंद, जीवन लक्ष्य, जीवन उमंग, निवेश और लाभ आदि भारतीय जीवन बीमा निगम की सभी पाॅलिसियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और अभिकर्ताओं को उनके तथा बीमा कराने वाले ग्राहकों के फायदे के बारे में बताया गया। गोष्ठी में एलआईसी के शाखा प्रबंधक मनोज शर्मा एवं सहायक प्रबंधक निखिल चैहान सहित काफी संख्या में अभिकर्ता मौजूद रहे।
भाकियू भानू की मासिक बैठक का आयोजन
जनपद बिजनौर के चांदपुर स्थित तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश प्रधान ने किसानों की फसलों का रेट दोगुना करने, बिजली मुफ्त करने, तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, किसानों की पेंशन बनाये जाने विभिन्न मांगे अधिकारियों के सामने रखी। साथ ही उन्होंने बताया कि जब तक तीनों काले कृषि कानून वापस नही लिये जाते तब तक किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा। बैठक में भाकियू भानू के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।