मनरेगा में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

0
272

मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों ने विकास खण्ड अधिकारी जलीलपुर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। जलीलपुर क्षे के ग्राम पंचायत सदस्यों ने वर्तमान प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान द्वारा अपने चहेते लोगों के परिवार के सदस्यों के खातों में गरीब मजदूरों का हक मारकर बिना किसी कार्य किए मनरेगा के तहत रूप्ए डाले जा रहे हैं। उनका आरोप है कि 2 दर्जन से अधिक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने आज तक मनरेगा में काम नही किया फिर भी उन्हें मनरेगा से भुगतान किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सदस्यों ने खण्ड विकास अधिकारी से मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए एक शिकायती पत्र सौंपा है। सदस्यों का कहना है कि अगर इस मामले की जांच की जाए तो क्षेत्र में बड़े भ्रष्टाचारी भी सामने आ सकते हैं।