हिन्दी दिवस के अवसर पर स्योहारा क्षेत्र के बगवाड़ा स्थित मंगल लिपि फार्म हाऊस में हम हिन्दी के नाम से एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त मुरादाबाद आनन्जेय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी रामपुर गजल भारद्वाज, पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ0 मनोज कुमार वर्मा और राणा प्रताप सिंह ने हिन्दी को भारत की बिन्दी बताते हुए कहा कि हिन्दी बोलने में हमें अपनी शान समझनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दी की महत्ता न कभी कम हुई है और न कभी कम होगी। इसकी महत्ता को देखते हुए रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मे भी हिन्दी को प्रमुख स्थान दिया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय भाषा का दर्द विषय पर कार्यक्रम में उपस्थित कवियों ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इसके उपरांत कार्यक्रम में हिन्दी के लिए महत्वपूर्व योगदान देने वाले हिन्दी कवियों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर कार्यक्रम में सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ फिल्मी जगत की भी कई महत्वपूर्ण हस्तियां मौजूद रही। कार्यक्रम का सफल संचालन नजर बिजनौरी ने किया अंत में डाॅ0 मनोज कुमार वर्मा और डाॅक्टर लिपि सेन वर्मा ने कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
हिन्दी का दर्द
20 वर्ष बाद भी नदी पर नही बना पुल
अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र में स्थित बनैली नदी पर 20 बरस बीत जाने के बाद भी पुल नही बना है। जिसके चलते बरसात के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांवों का जनसम्पर्क बढ़ जाता है और ग्रामीणों तथा स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बरसात के मौसम में पहाड़ों पर बारिश होने के बाद हर वर्ष गांव शाहपुर जमाल में बनैली नदी का जलस्तर हर वर्ष बढ़ जाता है जिसके कारण कई गांवों का सम्पर्क कट जाता है। जिस दिन नदी में पानी ज्यादा बढ़ता है उस दिन बच्चे भी स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं। कभी स्कूल से वापस लौटते समय नदी का जलस्तर बढ़ जाता है तो बच्चांे को खतरा मोल लेकर नदी पार करनी पड़ती है या फिर कई किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर पैदल घर जाना पड़ता है।
जानकारी के अनुसार करीब 20 वर्ष पहले इस नदी पर पूर्व सांसद शीश राम सिंह रवि ने रपटा बनवाया था जो कुछ दिनों बाद ही पानी के बहाव में धाराशायी हो गया था। उसके बाद आज तक किसी जन प्रतिनिधि अथवा अधिकारी ने इसकी सुध नही ली है। शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते ग्रामीण इसी प्रकार बद से बदतर जीवन काटने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से नदी पर पुल का निर्माण कराने की मांग की है।
आपत्ति — शिक्षकों की पेंशन बंद, विधायक सांसदों को मिल रही पेंशन
उत्तर प्रदेशीय बेसिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बेसिक शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, आंनवाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं तथा समस्त स्टाफ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लाॅक संसाधन केन्द्र पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के उपरांत शिक्षकों ने शिक्षक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष के नेतृत्व में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य सचिव के नाम संबोधित एक ज्ञापन बीईओ को सौंपा। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पेंशन की बहाली, कैशलेस चिकित्सा, एसीपी उपार्जित अवकाश सहित विभिन्न मांगे रखी गई हैं। उनका कहना है कि देश के भविष्य को शिक्षा देने वाले शिक्षकों की पेंशन सरकार ने बंद कर दी है जबकि इसी देश में सांसद और विधायकों को पेंशन मिल रही है। एक देश में दो विधान नही चलेंगे। इसलिए सभी शिक्षक अपने अधिकारों के लिए अपनी मांगों को पूरी करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
किसान पाठशाला में दी गई जानकारी
किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मौ0 पुर राजौरी में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पाठशाला के पहले दिन खरीफ फसल प्रबंधन, किसानों की आय वृद्धि के उपाय, सुपर सीडर, मल्चर आदि अन्य कृषि यंत्रों पर भी 50 प्रतिशत अनुदार के साथ कीट रोग प्रबंधन की जानकारी दी गई। इसके अलावा क्षेत्र के सिरियावली चक व अलीगंद आदि ग्राम पंचायतों में भी पाठशालाओं का आयोजन किया गया। पाठशाला में दर्जनों महिला और पुरूष कृषक उपस्थित रहे।
डीएम और एसपी ने लिया आक्सीज़न प्लांट निर्माण कार्य का जायजा
बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने धामपुर क्षेत्र के गांव मानपुर रज़ा में 100 बैड के सरकारी अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा आॅक्सीज़न प्लांट के साथ साथ अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को आॅक्सीज़न प्लांट के निर्माण और अस्पताल की सफाई व्यवस्था तथा रखरखाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
स्कूल वैन और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत
स्योहारा – धामपुर मार्ग पर गांव मंसूर सराय के निकट उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक स्कूल वैन और ट्रैक्टर ट्राॅली की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूल वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि वैन में सवार दो बच्चों को मामूली चोटे आई हैं। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा घायल वैन चालक को उपचार के लिए धामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया गनीमत रही कि इस भीषण भिड़ंत के बाद भी कोई बड़ा हादसा नही हुआ मामूली रूप से घायल दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर राशन हड़पने का आरोप
अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव शाहपुर जमाल में समूह सहित लाभार्थी महिलाओं ने आंगनवाड़ी केन्द्र पर हंगामा करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर कई माह का राशन न देकर हड़पने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार गांव में तीन आंगनवाड़ी केन्द्र हैं जिनकी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर गांव के ही जय गणेश समूह और लाभार्थी महिलाओं ने आरोप लगाया है कि गांव में उनके सेंटर के लिए 31 कुंतल गेहूं और चावल आदि राशन डीलरों के यहां आता है जहां से समूह की महिलाओं को मिलता है और समूह की महिलाओं के पास से ये राशन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गांव में बटवाया जाता है जो कि तीन महीने तक बांटना होता है। लेकिन महिलाओं का कहना है कि केवल जुलाई माह में ही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा राशन बांटा गया है जुलाई के बाद से लाभार्थियों को कोई राशन नही मिला। महिलाओं का आरोप है कि जब वह आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से इस संबंध में बात करती हैं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के व्यवहार से परेशान ग्रामीणों ने गांव में हंगामा करते हुए उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
इस मामले में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि उनके द्वारा हमेशा समय पर राशन दिया जाता है तथा जुलाई के बाद से अब तक केन्द्र पर कोई राशन नही आया है। वहीं इस संबंध में प्रभारी सीडीपीओ रीता देवी का कहना है कि मामले की जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही के साथ वितरण प्रणाली में पूरी पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जायेगा।
अज्ञात बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या
बिजनौर कोतवाली शहर के गांव भोगनवाला में उस समय हड़कम्प मच गया जब गांव स्थित गन्ना कोल्हू पर अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने डाॅग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों से बातचीत से रंजिश में हत्या होना प्रकाश में आ रहा है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार अन्य तथ्यों के आधार पर भी जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
चांदपुर में न्यायालय सिविल जज जूनियन डिवीज़न परिसर में हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी नृपेन्द्र कुमार व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा अधिवक्ताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हिन्दी की महत्ता बताई। वहीं इस मौके पर न्यायिक अधिकारी ने हिन्दी का अधिक प्रयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है, प्रत्येक हिन्दुस्तानी का कर्तव्य बनता है कि अपनी मातृभाषा का अधिक उपयोग करें तथा और लेागों को भी हिन्दी के महत्व के बारे में बताएं।
विरासत दर्ज कराने को किया जा रहा जागरूक
मृतक खातेदारों की विरासत राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किए जाने के लिए चांदपुर तहसील प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत तहसीलदार द्वारा गांव-गांव में विरासत दर्ज कराने के लिए मुनादी कराकर लोगों का जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनके पूर्वजों की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम की कृषि भूमि में कभी भी विरासत दर्ज करा सकते हैं इसके लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।