हिन्दी का दर्द

0
270

हिन्दी दिवस के अवसर पर स्योहारा क्षेत्र के बगवाड़ा स्थित मंगल लिपि फार्म हाऊस में हम हिन्दी के नाम से एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त मुरादाबाद आनन्जेय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी रामपुर गजल भारद्वाज, पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ0 मनोज कुमार वर्मा और राणा प्रताप सिंह ने हिन्दी को भारत की बिन्दी बताते हुए कहा कि हिन्दी बोलने में हमें अपनी शान समझनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दी की महत्ता न कभी कम हुई है और न कभी कम होगी। इसकी महत्ता को देखते हुए रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मे भी हिन्दी को प्रमुख स्थान दिया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय भाषा का दर्द विषय पर कार्यक्रम में उपस्थित कवियों ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इसके उपरांत कार्यक्रम में हिन्दी के लिए महत्वपूर्व योगदान देने वाले हिन्दी कवियों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर कार्यक्रम में सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ फिल्मी जगत की भी कई महत्वपूर्ण हस्तियां मौजूद रही। कार्यक्रम का सफल संचालन नजर बिजनौरी ने किया अंत में डाॅ0 मनोज कुमार वर्मा और डाॅक्टर लिपि सेन वर्मा ने कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।