चांदपुर क्षेत्र के दरबाड़ा स्थित विवेकानंद महाविद्यालय में सीनियन डिवीज़न की एनसीसी भर्ती के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमान अधिकारी कर्नल आर.एस.चैहान के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में दौड़, शारीरिक मापदंड तथा लिखित परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 1600 मीटर की दौड़ तथा कैडेट की लंबाई व सीने की चैड़ाई की नापलोत की गई। भर्ती की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ काॅलेज के खुले मैदान में की गई। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए एनसीसी यूपी 30 बटालियान बिजनौर का विशेष सहयोग रहा।
प्रभारी मंत्री ने किया तैयारियों का निरीक्षण
जनपद संभल के बहजोई स्थित कलैक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों वाली पुस्तक का जिला स्तर पर विमोचन किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में लाभार्थी परख योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के लिए प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसके उपरांत कलैक्ट्रेट परिसर में दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल भी वितरित की गई। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित की जा रही जागरूकता प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद संभल आगमन को लेकर प्रभारी मंत्री और जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों ने केलादेवी जनसभा स्थल एवं हैलीपेड का निरीक्षण किया तथा तैयारियों के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अनामिका यादव, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
नेत्र शिविर में बांटे गये दवाई और चश्मे
संभल की उपनगरी सरायतरीन में चेयरपर्सन प्रतिनिधि एवं 33 विधानसभा संभल के बसपा प्रभारी हाजी शकील कुरैशी द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुरादाबाद से आई ओरेकल आईकेयर टीम ने मरीज़ों का चेकअप किया और उन्हें दवाईयां तथा चष्में बनाकर दिए गए।शिविर में करीब 200 मरीज़ों ने शामिल होकर लाभ उठाया जिसमें महिलाएं और पुरुष शामिल रहे। इस मौके पर हाजी शकील कुरैशी ने बताया कि लोग आंखों की शिकायत से परेशान थे जिसके चलते इस कैम्प के माध्यम से गरीब और कमज़ोर लोगों की आंखों का ईलाज किया गया। उन्होंने बताया कि शहर में अन्य स्थानों पर भी इस कैम्प का आयोजन किया जायेगा। अभीतक के साथ देखिये मण्डल मुरादाबाद की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें |
पशु तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जनपद संभल के रजपुरा पुलिस द्वारा पशु तस्करों को पकड़ने का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें पुलिस को तीन तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा द्वारा पशु वतस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में आज पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब 3 पशु तस्कर एक बछड़े को रजपुरा तथा हयातनगर थाना क्षेत्र के बॉर्डर से पार करके संभल ले जा रहे थे। लेकिन सूचना पाकर पुलिस ने रजपुरा और हयातनगर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर तीनों पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार पशु तस्करों ने बताया कि वह गोवंश के जानवरों को बेहोशी की दवा देकर गाड़ी में ले जाते थे तथा किसी के द्वारा पकडे जाने पर डरा धमकाने के लिए वह नाजायज़ हत्यारों का प्रयोग भी करते थे। गिरफ्तार पशु तस्करों से एक गौवंश बछड़ा, एक तमंचा, जिंदा कारतूस तथा सैंटरो गाड़ी भी बरामद की गई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नईम पुत्र मोबिन, सुहैब पुत्र रहीस तथा अल्तमस पुत्र नवी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा दर्ज कर पशु क्रूरता अधिनियम में पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
विधिवत पूजा अर्चना कर मनाया गया गणेश उत्सव – संभल
संभल के सराय तरीन में मंदिरों व घरों में गणेश भगवान की 1 सप्ताह तक विधिवत पूजा अर्चना कर गणेश उत्सव मनाया उसके उपरांत अंतिम दिन गणेश भगवान को विसर्जन के लिए गंगा घाट पर ले जाया जाता है जिसके फलस्वरूप तीर्थ मंदिर सेठ वाली गली में उत्सव की शोभा यात्रा बाजार गंज सब्जी मंडी रिक्शा स्टैंड हयातनगर टंकी रोड पर एक पर होकर सभी श्रद्धालु भगवान गणेश जी को विसर्जन के लिए गंगा घाट ले गए इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु जय गणेश जय गणेश के जयकारे के साथ भांगड़े पर झूम रहे थे
हिंदुओ की आस्था – हयातनगर
संभल के थाना हयातनगर सराय तरीन पुलिस चैकी के मोहल्ला वाले वह आज का में तीरथ मंदिर के पास स्थित अंबेडकर आदर्श जूनियर हाई स्कूल तीर्थ रोड सराय तरीन मैं हिंदुओं की आस्था से जुड़ा पीपल का हरा भरा पेड़ को काटा जा रहा है जानकारी करने पर मोहल्ले के लोगों ने बताया की पीपल के पेड़ को विद्यालय की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष द्वारा कटवाया जा रहा है लेकिन वन विभाग और पेड़ की आस्था से जुड़े लोग चुप्पी साधे हुए हैं
आरोग्य मेले व टीन सेट का उद्घाटन
धामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन डायरेक्टर महेंद्र धनोरिया द्वारा किया गया..मुख्य अतिथि महेंद्र धनोरिया ,नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजू गुप्ता और अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत नवनिर्मित टीन शेड के उद्घाटन द्वारा की गई …इस शेड का निर्माण नगर पालिका परिषद धामपुर द्वारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए प्रतीक्षा करने वाले आम नागरिकों के लिए अभी हाल में किया गया है…
मुख्य अतिथि महेंद्र धनोरिया ने अपने वक्तव्य में स्वास्थ्य विभाग से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर जन आरोग्य मेले में शामिल करने का आह्वान किया… इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन राजू गुप्ता ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और ..साथ ही साथ उन्होंने डॉक्टर मनीष सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम का कोरोना के दौरान बेहतरीन योगदान के लिए धन्यवाद दिया….अधिशासी अधिकारी श्री सुभाष कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद धामपुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर को सरकार की योजना के तहत गोद लिया हुआ है इसी क्रम में यहां पर नगर पालिका द्वारा डस्टबिन और टिन शेड लगाया गया है …भविष्य में एक वाटर कूलर की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जाएगी … रोटरी क्लब धामपुर के सुनील गुप्ता ने समारोह के दौरान अपनी क्लब की तरफ से वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए 21 कुर्सियों का तोहफा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर को देने का ऐलान किया….अपने धन्यवाद भाषण में डॉ मनीष ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि महेंद्र धनोरिया ,चेयरमैन राजू गुप्ता ,नगर पालिका परिषद धामपुर के अधिशासी अधिकारी श्री सुभाष कुमार और रोटी क्लब के संजीव गुप्ता सहित सभी सम्मानित आगंतुकों और मीडिया बंधुओं का आभार प्रकट किया .
राशन डीलर के चुनाव से असंतुष्ट हैं ग्रामीण
रेहड़ में चार दिन पूर्व सादकपुर में राशन डीलर के चुनाव में एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते दूसरे समूह से जुड़ी महिलाओ ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर दोबारा चुनाव की मांग की है। उन्होंने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
16 सितम्बर को इंटर कॉलिज सादकपुर में खुली बैठक में राशन डीलर का चुनाव कराया गया था।जिसमे कान्हा आजीविका सहायता समूह तथा वैष्णवी आजीविका सहायता समूह से जुडी महिलाये शामिल हुई थी। चुनाव में कान्हा सहायता समूह के पक्ष में 44 तथा वैष्णवी के पक्ष में 43 समर्थक रहे थे। चुनाव के अगले दिन ही वैष्णवी समूह की समर्थक महिलाओ ने एक समूह के पक्ष में मतदान व धांधली का आरोप लगाया था इसे लेकर उन्होंने सीएम पोर्टल व एडीएम धामपुर को शिकायती पत्र देकर फिर से चुनाव कराने की मांगभी की थी।।रविवार को गांव के रामलीला मैदान के दर्जनों महिलाओ ने विरोध प्रदर्शन कर कहा यदि दोबारा निष्पक्ष चुनाव नही किया जाता है तो वो शीघ्र ही डीएम के समक्ष अपनी समस्या रखकर फिर से चुनाव की माग करेंगी उन्होंने डीएम के नाम ज्ञापन भी देने की बात कही है।इस अवसर पर ज्योति, पुष्पा,मिथलेश, हेमवती, गायत्री, ,शिखा, रेखा, मोनिका आदि दर्जनों महिलाये उपस्थित रही।उधर बीडीओ अम्बरीष कुमार ने कहा है की यदि शिकायत मिलती है तो पीड़ित पक्ष को सुना जाएगा साथ ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
माता के मंदिर पर अखंड पाठ का समापन
रेहड़ के प्राचीन माता मंदिर पर तीन दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ के बाद यज्ञ हवन कर माता की कढ़ाई को गांव के मुख्य मार्गाे पर घुमाया गया। इसके उपरांत आयोजित भंडारे में शामिल होकर सैकड़ो श्रधालुओ ने पुण्य लाभ अर्जित किया।
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बरसात के बाद बीमारियों से बचाव के लिए प्राचीन माता मंदिर पर यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। रविवार को मंदिर पर हल रहे तीन दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का समापन किया गया।इसके बाद यज्ञ हवन कर भंडारे का आयोजन किया जिसमें प्रसाद ग्रहण कर सैकड़ो श्रधालुओ ने धर्म लाभ कमाया। इसके उपरांत माता की कढाई को गांव के मुख्य मार्गाे पर घुमाया गया जहां आहुति डालकर लोगो ने माता से सुख समृद्धि की कामना की। महिलाओ ने मां की भेंटे गाकर माता को प्रसन्न करने का प्रयास किया।
बुलन्दशहर से आये पण्डित रोहित शास्त्री ने यज्ञ हवन सम्पन्न कराया।कार्यकम में मनोज दुबे, मुकेशदुबे चेतराम सिंह, नरेश कुमार नीलेश दुबे, घसीटा पाल आदि का सहयोग रहा।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणेश चतुर्थी का त्योहार
नगीना मोहल्ला शाह जाहिर में गणेश चतुर्थी पर भाजपा के वरिष्ठ समाजसेवी नेता लवी मित्तल अपनी पत्नी प्राची मित्तल के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर मैं आज रात्रि भगवान गणेश जी की आरती में पहुंचे माथा टेक कर भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया भगवान गणेश जी की शोभा यात्रा मोहल्ले में निकाली उसके बाद गणेश जी को विसर्जन के लिए श्रद्धालु बैराज ले गए