प्रभारी मंत्री ने किया तैयारियों का निरीक्षण

0
291

 जनपद संभल के बहजोई स्थित कलैक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों वाली पुस्तक का जिला स्तर पर विमोचन किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में लाभार्थी परख योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के लिए प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसके उपरांत कलैक्ट्रेट परिसर में दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल भी वितरित की गई। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित की जा रही जागरूकता प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद संभल आगमन को लेकर प्रभारी मंत्री और जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों ने केलादेवी जनसभा स्थल एवं हैलीपेड का निरीक्षण किया तथा तैयारियों के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अनामिका यादव, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।