सोमवार, मई 5, 2025
होम ब्लॉग पेज 29

श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत की ओर से आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन उच्चारण कार्यक्रम का आयोजन

धामपुर धर्म नगरी धामपुर की अग्रणी धार्मिक संस्था श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत की ओर से आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन उच्चारण कार्यक्रम में नगर के विभिन्न भागों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भजनों एवं जयकारों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल को बजरंग मय बना दिया इस दौरान श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड के कैंची धाम संस्थापक बाबा नीम करोली जी महाराज के जयकारों से वातावरण को गुंजा दिया मोहल्ला लोहियान मे आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया जिसके मुख्य अजमान जितेंद्र कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी ललित वर्मा सांची वर्मा वंशिका वर्मा रुद्र वर्मा डॉ योगेंद्र वर्मा कविता वर्मा अर्ची का वर्मा डॉक्टर मानसी वर्मा डॉक्टर कार्तिक वर्मा डॉ अनुज कुमार वर्मा रीना वर्मा ध्रुव वर्मा गौरी वर्मा डॉ प्रमोद वर्मा नूतन वर्मा डॉक्टर हिमांशु वर्मा मेघा वर्मा शोभित रस्तोगी शालू रस्तोगी अविका रस्तोगी नित्या रस्तोगी वेद रस्तोगी डॉ आरके वर्मा विनोद वर्मा डॉक्टर अंकुर वर्मा एवं सोनी वर्मा आदि रहे पूजन कार्यक्रम प्रख्यात शिव महापुराण कथा वाचक आचार्य पंडित पवन कौशिक जी महाराज ने प्रभावी मंत्र उच्चारण के बीच संपादित कराया धार्मिक संस्था श्रीमद् हनुमत सेवा समिति के संस्थापक सुभाष चंद्र कौशिक एवं संरक्षक पंकज भटनागर तथा अध्यक्ष डॉक्टर अनुज कुमार वर्मा के संरक्षण एवं कृपा कुंज संस्थापक बाबा रामदास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने सात बार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया धामपुर के अग्नि शमन अधिकारी रामानंद शर्मा ने गुरु वंदना तथा माता कामाख्या देवी मंदिर के पुजारी पंडित कृष्ण कुमार गोस्वामी बाबू भैया ने गणेश वंदना प्रस्तुत की कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत करने वाले बाबा बजरंगबली हनुमान जी के चरणों के प्रमुख सेवकों में मेघराज सिंह चौहान राजू मस्ताना रजत सक्सेना संजय अग्रवाल आयुष राज वर्मा महावीर सिंह सैनी सीमा गुप्ता सीमा बंसल अंशु बंसल कविता वर्मा आदि शामिल रहे कार्यक्रम में सुनील कुमार वर्मा एवं नीना वर्मा अमित कुमार वर्मा एवं प्रिया वर्मा एकर्ष वर्मा मंदिर ठाकुर द्वारा बजरिया की प्रबंध समिति के अध्यक्ष विभु प्रकाश बंसल विनीत प्रकाश बंसल आदि ने भी परिजनों सहित सहभागिता की संस्था की ओर से आयोजक परिवार को राम दरबार का चित्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण से हुआ

अधिकारियों, और कर्मचारियों को कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

बिजनौर अपर जिलाधिकारी वित्त, एवं राजस्व ने कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में उपस्थित अधिकारियों, और कर्मचारियों को कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने इस अवसर बताया कि, शासन के प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कौमी एकता सप्ताह मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उसी के क्रम में उन्होंने सभी को शपथ दिलाई, कि हम सत्यनिष्ठा के साथ प्रतिज्ञा करते हैं कि, देश की आजादी, तथा अखंडता बनाए रखने, और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे। साथ ही धर्म, भाषाए क्षेत्र से संबंधित भेदभाव, झगड़ों, एवं अन्य राजनीतिक, या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण, तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर नाजिर सदर, एवं कलेक्ट्रेट सहित, कलेक्ट्रेट पास कार्यालयों के अधीकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

धामपुर शुगर मिल परिसर में छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया

0

धामपुर शुगर मिल परिसर में, छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया। धामपुर शुगर मिल के टीचर्स कॉलोनी के पीछे स्थित छठ माता स्थल पर, धामपुर शुगर मिल के पारिवारिक जनों ने संयुक्त रूप में छठ पूजा का खाय, नहाए के साथ संपन्न किया। छठ पूजा मे बलराम सिंह, बिंदेश्वरी, कौशल, करण सिंह, चंद्रबली, महेंद्र सिंह, पिंकी, सुनीता आदि ने छठ पूजा बड़े धूमधाम के साथ मनाया, तथा इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने फुलझड़ियां, तथा पटाखे फोड़ कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ छठ पूजा का समापन किया। तथा अंत में सभी लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के अध्यक्ष सुभाष पांडेय, एवं श्री विजय कुमार गुप्ता, कारखाना प्रबंधक के द्वारा सभी श्रमिकों, कर्मचारियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं, एवं बधाइयां दी गई।

महिलाओं ने द्वारिकेश शुगर मिल परिसर में पानी में खड़े होकर भगवान सुर्यदेव की विधी विधान पूर्वक पूजा अर्चना की

अफजलगढ़ में छठ पर्व पर चार दिन से चल रही, छठ पूजा अर्चना के चौथे दिन महिलाओं ने द्वारिकेश शुगर मिल परिसर में पानी में खड़े होकर भगवान सुर्यदेव की विधी विधान पूर्वक पूजा अर्चना की। इस मौके पर महिलाओं ने वृत रखने के पश्चात सूर्यदेव के भजन कीर्तन कर, उनसे पुत्र, पति, परिवार, सहित समाज की खुशहाली, तथा शुद्धता के लिए उपासना करते हुए, प्रार्थना की। इस मौके पर रूबि कुमारी, ममता सिंह, नूतन सिंह, आशा देवी, व दुर्गा त्रिपाठी ने व्रत रखा। तथा पूजा अर्चना के दौरान मंजू सिंह, विभा सिंह, क्षमा अवस्थी, सहित अनेक महिलाएं, तथा चीनी मिल के अध्याशी एस पी सिंह, एच आर डी अशोक कुमार, रमाशंकर कुशवाहा, कुन्दन सिंह, व प्रमोद, आदि मौजूद रहे।

बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया

चांदपुर के ग्राम बाष्टा स्थित बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। चांदपुर के निकट ग्राम बाष्टा में बाल ज्ञान निकेतन इंटर कॉलेज में विज्ञान मेले में बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। विज्ञान मेले में उप प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह के नेतृत्व में, छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। विज्ञान मेले में विज्ञान मॉडल, कला क्राफ्ट प्रदर्शनी, एवं वनस्पति उद्यान विज्ञान मेले का केन्द्र बिन्दु बना रहा। सभी मांडलो ने अतिथियों का ध्यान अपनी, और आकर्षित किया। रसायन विज्ञान प्रदर्श में शगुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रीति रानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जीव विज्ञान प्रदर्श में अजमी खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भौतिक विज्ञान प्रदर्श में सूरुची ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के के पाठक, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर खूब सिंह, निर्णायक मंडल अध्यक्ष सुधांशु वत्स, जिला विज्ञान, समन्वयक बिजनौर रहे। निर्णायक मंडल में आई ए एस श्रुति शर्मा, हीना शेख समाज सेविका, एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री, पुर्णिमा, गौरव भारद्वाज, आशीष शर्मा, जग्गी अरोड़ा, श्रवण कुमार, देवदत्त शर्मा, संदीप कुमार जीव विज्ञान प्रवक्ता, पल्व माहेश्वरी भौतिक विज्ञान प्रवक्ता, संजीव कुमार, श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती सुनीती, श्रीमती नरमदा रही। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रबन्धक सुनील दत्त शर्मा, प्रधानाचार्य महेश चन्द्र त्यागी, दीपा शर्मा, गौरव चौहान, मोहित चौधरी, चन्द्र प्रकाश, ओमपाल सिंह, मौहम्म्द मोहसिन, पुष्पेन्द्र, मौहम्म्द मुशीर, समर पाल यादव, विवेक शर्मा, कुलदीप सागर, सदफ, पूनम चौधरी, जीनत अंसारी, छाया, रुही, महिमा, शिवानी, अलीशा खान, पायल, सोफिया, उजमा, नसरीन, फजिलत, सायमा, प्राची, सुषमा, आदि का योगदान रहा।

बिजनौर में पुलिस ने 11 ट्रकों को किया सीज,16 लोग गिरफ्तार

बिजनौर में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर सीओ के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में तीन थाना क्षेत्र की पुलिस ने कार्रवाई की। 11 ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया गया है। जबकि 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर चांदपुर सीओ सर्वम कुमार द्वारा सर्किल क्षेत्र में आने वाले चांदपुर, नूरपुर व शिवाला कला थाने की पुलिस ने कार्रवाई की। अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में 11 ट्रक में अवैध रूप से खनन सामग्री को जाते समय पकड़ लिया है। ट्रक में खनन सामग्री ओवरलोड भी मिले हैं।

पुलिस चेकिंग मे पकड़े गए सभी 11 ट्रकों /डम्परों को पुलिस ने सीज कर दिया। चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम रिजवान पुत्र अनीस अहमद, परवेज आलम पुत्र नईम, मोहम्मद इसरार पुत्र अनवर हुसैन, मोहम्मद पुत्र अब्दुल रहमान, राशिद पुत्र नजाकत हुसैन ,शकील पुत्र जाहिद, इसरार पुत्र शहजाद, अतीक पुत्र रोशन, इरफान पुत्र कुर्बान शाह, शहजाद पुत्र रहीम अहमद, कयामुद्दीन, सलमान पुत्र नौनिहाल, महबूब हसन पुत्र गफ्फार, युसूफ पुत्र साजिद, सोनू पुत्र इदरीश, समीम पुत्र सागर है।

इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन करने वाले व ट्रकों में ओवरलोड भरकर परिवहन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

बिजनौर के एसपी नीरज कुमार जादौन ने आयोजित कि वर्ल्ड कप कि लाइव स्क्रीनिंग

बिजनौर रिजर्व पुलिस लाइन के ग्राउण्ड में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक बिजनौर, व जनपद के सभी राजपत्रित, अराजपत्रित अधिकारियों सहित अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैच के बाद बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आयोजित कि वर्ल्ड कप कि लाइव स्क्रीनिंग। बिजनौर की पुलिस लाइन में अधिकारियो और बच्चें साथ देख रहे लाइव मैच। राष्ट्रगान पर सबने खड़े होकर गया राष्ट्रगान।

मैरिज हाल में चल रहे मांगलिक कार्यक्रम के दौरान विषैले सांप के आने से मची अफरा तफरी

रेहड़ के एक मैरिज हाल में चल रहे मांगलिक कार्यक्रम के दौरान एक विषैले सांप के आ जाने से अफरा तफरी मच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचें वनकर्मियों ने सांप का रेस्क्यू कर। वन क्षेत्र में छोड़ दिया। गांव रेहड़ मे नेशनल हाइवे स्थित सलोत्रा फार्म मैरिज हाल में नजदीकी गांव दहलावाला निवासी दीपक कुमार के तिलक कार्यक्रम चल गा था। तभी एक विशालकाय सांप अचानक कार्यक्रम स्थल पर आ गया। दिखाई देने से कार्यक्रम में शामिल लोगो के होश फाख्ता हो गए। परिजनो ने तत्काल नगीना रेंज कर्मियों को मामले की सूचना दी। वन कर्मियों ने मौजूदा लोगो से सांप को नही छेड़ने की ताकीद करते हुए, जल्द ही पहुंचने की बात कही। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने सांप को सुरक्षित पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया। उधर वन दरोगा जगत सिंह राणा ने बताया कि, रेस्क्यू किया गया सांप, बेहद विषैला रसेल वाइपर प्रजाति का सांप हैं। यदि यह सांप कही दिखाई देता है तो, तुरंत वन विभाग को सूचना दें। सांप के पकड़े जाने पर सभी ने राहत की सांस ली।

उप जिलाधिकारी चांदपुर ने गंगा स्नान से पूर्व चांदपुर हस्तिनापुर मार्ग पर बने गडढों को कराया सही

उपजिलाधिकारी चांदपुर ने गंगा स्नान से पूर्व चांदपुर हस्तिनापुर मार्ग पर बने गडढों को सही कराया। 27 नवंबर को गंगा स्नान का पर्व है। इसमें हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए गंगा पर पहुंचेंगे। इससे पूर्व पांडव नगर पुलिस चौकी से गंगा के पुल तक, सड़क की साइडों पर मिट्टी डलवाकर सही कराया जा रहा है। मई, जून में आई भीषण बाढ़ से पांडव नगर पुलिस चौकी से मेरठ की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है । सड़क में एक फीट से लेकर 5 फीट गहरे तक गड्ढे बन गए हैं। गंगा स्नान के पर्व पर सैकडो ट्रैक्टर ट्रालियों का आना जाना होगा। उप जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न न हो इसलिए जन सहयोग से सड़क पर मिटटी कार्य कराया है। उप जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपने मृदु व्यवहार से जन सहयोग के द्वारा पुलिस चौकी से गंगा के पुल की ओर, बुरी तरह से कटी सड़क को मिटटी डलवा कर सही कराया जा रहा है। उप जिला अधिकारी के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मनाई गई जयंती

जनपद बिजनौर के स्योहारा कुरी हाउस पर, प्रदेश महासचिव नासिर चौधरी के आवास पर, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं द्वारा इंदिरा गांधी की चित्र पर, पुष्प अर्पित कर, श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को जीतने का संकल्प लिए गया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस नासिर चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी सच्ची श्रद्धांजलि तभी हो जब हम हर एक भारतीय को उसका हक दिलाने में कामयाब होंगे। उसके लिए ज़रूरी आगामी लोकसभा चुनाव में दिल जान से महनत करें। हम बेरोज़गारी भृष्टाचार, महंगाई को रोकने में तभी सफल होंगे। जब हम अपने देश को तरक़्क़ी की ओर ले जाएंगे। इस मौके पर कांग्रेस नेता चौधरी फहीम उर्रहमान, चौधरी ज़की उर्रहमान, डॉकटर यगदत गौड़, जावेद शम्स, जिलाध्यक्ष आर टी आई रिफाक़त चौधरी, नज़ाकत चौधरी महासचिव आर टी आई, मुस्तकीम अहमद, सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।