रविवार, मई 25, 2025
होम ब्लॉग पेज 243

मासूम बच्चों का स्कूल में झाड़ू लगाते वीडियो वायरल

जनपद बिजनौर के नूरपुर क्षेत्र स्थित गांव तगरौली के प्राथमिक विद्यालय में मासूम बच्चों द्वारा झाड़ू लगाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जनपद बिजनौर में बच्चों द्वारा झाड़ू लगाये जाने का यह कोई पहला मामला नही है। पूर्व में भी जनपद के कई विद्यालयों में स्कूल के अध्यापकों द्वारा मासूम बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा चुका है। इस मामलेे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव से बात की गई तो उनहोंने बताया कि विद्यालयों की साफ-सफाई करना हम सबका दायित्व है लेकिन सफाई में यदि अध्यापक हिस्सा न लें तो उन पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मामले में जांच के उपरांत कार्यवाही की बात कही है।

आभा सिंह ने कराया निर्धन कन्या का विवाह

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका एवं आभा फाउंडेशन की संस्थापिका आभा सिंह द्वारा स्योहारा के एक बैंकट हाॅल में बेटी विवाह समारोह का आयोजन कराया गया। विवाह समारोह में आभा सिंह ने अपने निजी खर्चे से 48 वीं बेटी का विवाह पूर्ण विधि विधान के साथ सम्पर्क कराया। विवाह समारोह में उन्होंने बारातियों का स्वागत कर प्रीतिभोज के साथ बेटी को गृहस्थी का हर प्रकार का सामान भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन की संस्थापिका आभा सिंह ने बताया कि वह अब तक अपने खर्चे पर 47 बेटियों का विवाह पूर्ण विधि विधान के साथ सम्पन्न करा चुकी हैं। आज 48 वीं बेटी के विवाह का शुभ अवसर है। उन्होंने कहा कि वह अपने आपको सौभाग्यशाली मानती हैं कि ईश्वर ने उन्हें इस प्रकार के अति पुण्यकारी कार्य करने का सौभाग्य प्रदान किया है।

गोदाम में जहरीला सांप आने से मचा हड़कम्प

अफज़लगढ़ में कालागढ़ मार्ग पर एक गेहूं के गोदाम में ज़हरीला सांप आ जाने से हड़कम्प मच गया। सांप को पकड़ने के लिए निकट क्षेत्र से सांप पकड़ने वाले करीम बाबा को बुलाया गया जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया। करीम बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कोबरा सांप है जो भारत सहित अन्य देशों में भी पाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह सांप बहुत विषैला होता है यदि ये सांप किसी को काट ले तो प्राण संकट में पड़ सकते हैं इसलिए इस सांप से दूरी बनाये रखना ही बेहतर है। साथ ही उन्होंने कहा कि जानकार के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति इस सांप को पकड़ने की कोशिश न करे। सांप को गोदाम से रेस्क्यू करने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया।

पत्रकारों ने की पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिष्टाचार भेंट

चांदपुर में पत्रकार परिषद के तत्वाधान में परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने चांदपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सूचित से शिष्टाचार भेंट की। इस मोके पर परिषद के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्रकारों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया जिसपर पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सूचित ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शिष्टाचार भेंट के दौरान सर्वश्री गोविंद मित्तल, पवन राज शर्मा, गौरव त्यागी, मौ0 अजमद आदि पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

कार और बाईक की भिड़ंत, एक घायल

जनपद बिजनौर के शेरकोट में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब कस्बे के टैंपो स्टैण्ड के पास एक बाईक और कार की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल युवक को धामपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद मौके पर राहगीरों का भी जमावड़ा लगा दिखा।

किसानों को दी फसलों की जानकारी

अफज़लगढ़ क्षेत्र में  कासमपुर गढ़ी ब्लाॅक परिसर में कृषि मेले एवं रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय सिंह चैहान ने फीता काटकर किया। इस दौरान गोष्ठी के माध्यम से किसानों को सरकार द्वारा किसानों के लाभार्थ के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वहीं कृषि उपनिदेशक गिरीश चन्द्र ने किसानों को कम लागत में फसल की बेहतर पैदावार लेने, बीज व कृषि यंत्रों पर अनुदा आदि की जानकारी उपलब्ध कराई। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ने भी किसानों को पशुओं में फैलने वाली बीमारियों तथा उनके उपचार तथा बचाव के बारे में किसानों को अवगत कराया। मेले में अलग-अलग विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर किसानों को जागरूक किया गया। इस मौके पर कृषि अधिकारियों और किसानों  सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपिस्थत रहे।

विश्व एड्स दिवस पर खास रिपोर्ट

हर वर्ष एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। एड्स वर्तमान युग की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। एचआईवी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़े, इसलिए इस दिन को मनाया जाता है। एड्स दिवस के अवसर पर स्योहारा से हमारे संवाददाता ने चिकित्सक से बात कर जाने एड्स के लक्षण, सावधानी और बचाव के उपाय।

सड़क हादसे में एक की मौत्, दूसरा घायल

शादी समारोह से लौट कर जा रहे दो बाईक सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल मामला है स्योहारा थाना क्षेत्र का जहां गांव सदाफल में एक शादी समारोह में शिरकत के बाद राजीव और बलराम अपने गांव हुजरा जिला मुरादाबाद वापस बाईक से लौट रहे थे। इसी दौरान स्योहारा ठाकुरद्वारा मार्ग पर रामगंगा पुल के निकट एक ट्रक ने पीछे से बाईक में टक्कर मार दी। हादसे में राजीव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बाईक सवार बलराम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सैंटर रेफर कर दिया। वहीं युवक की मौत के बाद उसके परिजनों में भी कोहराम मच गया।

गौ ग्रास रथ का शुभारंभ

अफज़लगढ़ क्षेत्र के अगवानपुर स्थित वृहद गौ रक्षण केन्द्र से गौ ग्रास रथ का शुभारंभ किया गया। दरअसल गौ माता के लिए भक्तों द्वारा प्रतिदिन घरों से बचे भोजन को गौ सेवा के लिए एकत्र करने हेतु गौ ग्रास रथ का संचालन शुरू किया गया जिसका शुभारंभ गौ रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्यामजी महाराज तथा सीबीओ विजेन्द्र चैधरी एवं अफज़लगढ़ पशु चिकित्सा अधिकारी धीरेन्द्र सिंह आदि ने हरी झण्डी दिखाकर रथ को रवाना किया।
वहीं इस मौके पर सीबीओ विजेन्द्र चैधरी द्वारा सर्दी के मौसम के चलते गौशाला का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात गौ माता का तिलक कर गुड़ खिलाया गया। साथ ही उन्होंने नगर में विचरण कर घरों से गौवंश के लिए खाद्य सामग्री व गौ ग्रास सहित अन्य सामग्री एकत्र करने के लिए गौ ग्रास रथ प्रारंभ किये जाने के लिए स्वामी श्यामाचार्य जी महाराज को बधाई भी दी। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

हादसे में घायल मजदूर की उपचार के दौरान मौत

जनपद बिजनौर में बीते दिनों नूरपुर चांदपुर मार्ग पर सड़क हादसे में घायल 5 मजदूरों में से एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार बीती 22 नवम्बर को 2 बाईकों पर सवार होकर 5 व्यक्ति मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान नूरपुर चांदपुर मार्ग पर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाईकों में टक्कर मार दी थी। हादसे में पांचो मजदूर बुरी तरह घायल हो गये थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से चिकित्सकों ने घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। वहीं जिला अस्पताल से गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को उपचार के लिए हायर सैंटर रेफर कर दिया गया था जिसके बाद मजदूर को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान मजदूर नरदेव सिंह की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाकी चार मजदूरों का उपचार जारी है।