उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले पंचायत सम्मेलन के लिए जनपद बिजनौर के कासमपुर गढ़ी ब्लाॅक से ग्राम प्रधान और पंचायत सहायक आदि लोग तीन बसों के माध्यम से लखनऊ के लिए रवाना हुए। इस मौके पर एडीओ पंचायत ने हरी झण्डी दिखाकर बसों को रवाना किया।
एडीओ पंचायत अफज़लगढ़ ललित कुमार ने बताया कि शासन द्वारा 15 दिसम्बर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश उत्कर्ष समारोह के अंतर्गत ग्राम पंचायत सम्मेलन आयोजित किया गया है। शासन के निर्देशानुसार सम्मेलन में ग्राम प्रधान, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव तथा पंचायत सहायकों को प्रतिभाग करने के लिए। सम्मेलन में शामिल होने के लिए विकास खण्ड अफज़लगढ़ से ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और पंचायत सचिव आदि 110 प्रतिभागी तीन बसों से लखनऊ जा रहे हैं। इस मौके पर एडीओ पंचायत ललित प्रताप, एडीओ पीपी सुरेन्द्र कुमार, एडीओ एसआईबी सौरभ गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर बसों को रवाना किया।
पंचायत समारोह में शामिल होने के लिए हुए रवाना
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा
जनपद बिजनौर की थाना नगीना देहात पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जनपद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों और अवैध शस्त्र निर्माण तथा खरीद फरोख्त करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना नगीना देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जोगिरम्पुरी के पास से घेराबन्दी कर निर्माणाधीन मकान से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए अभियुक्त नसीम उर्फ लम्बू को गिरफ्तार कर लिया और मौके से 18 बने अधबने तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिह ने खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने निजी शोक व आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अवैध शस्त्रों का निर्माण कर बेचता है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।
पुजारी की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
जनपद बिजनौर की थाना नांगल पुलिस और स्वाट टीम ने मंदिर के पुजारी की हत्या का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को हत्या में प्रयुक्त लाठी सहित गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल कुछ दिन पूर्व नांगल क्षेत्र स्थित महाकाली मंदिर के पुजारी रामदास गिरि का शव मंदिर परिसर में पड़ा मिला था। मौेके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मृत्यु होना पाया गया था। इस मामले में थाना नांगल पर मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था। साथ ही पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया था।
इसी क्रम में जांच पड़ताल के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त जीशान को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंदिर के पुजारी रामदास गिरी के पास लोग सट्टे का लकी नंबर लेने आते थे इन्ही में से एक ज़ीशान भी था। ज़ीशान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सट्टे के लकी नंबर के लिए उसके पुजारी को 21000 रू0 की कीमत का मोबाईल और 51 हजार रूप्ये नगद दिये थे लेकिन उसके बावजूद भी सट्टे का नंबर न लगने के कारण उसका करीब 5 लाख रूप्ये का नुकसान हो गया जिससे क्षुब्ध होकर जीशान की पुजारी के साथ कहासुनी और मारपीट हो गई इसी मारपीट के दौरान सिर में चोट लगने से पुजारी रामदास गिरी की मृत्यु हो गई थी। पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
चांदपुर में किया गया प्रसाद वितरण
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ धाम का नव एवं भव्य रूप देने के उपरांत लोकार्पण किया गया। इसी को लेकर जनपद बिजनौर के चांदपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चोरासी घंटा मंदिर पर जलाभिषेक किया और नगर स्थित शंकर की मूर्ति पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम चलाया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और प्रधानामंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया। इस मौके पर भाजपा विधायक कमलेश सैनी ने शिव शंकर की मूर्ति पर जाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता ओर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विधायक अशोक राणा की दावत से राजनीति गर्म
करीब ढाई लाख मतदाताओं वाली धामपुर विधानसभा में विधायक अशोक कुमार राणा ने सवा लाख लोगों की भीड़ सामूहिक भोज में जुटा कर अपनी ताकत का एक बार फिर से अहसास करा दिया। दिसंबर माह की सर्दी में पौत्र एवं पौत्री के जन्मोत्सव कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने सियासी गलियारों में गर्माहट पैदा कर दी है। सामूहिक भोज में उमड़ी भीड़ यदि वोटों में कन्वर्ट हो गई तो धामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर से भगवा फहराने से कोई रोक नहीं सकेगा। यह आंकड़े विपक्षी राजनीतिक दलों को चिंता में डालने के लिए काफी हैं।
आपको बता दें कि धामपुर विधानसभा में करीब ढाई लाख से अधिक मतदाता 2022 में विधायक की किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं। ऐसे में चुनाव से चंद समय पूर्व भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने अपने पारिवारिक कार्यक्रम में धामपुर विधानसभा क्षेत्र के हर कस्बे व गांव के लोगों को सामूहिक भोज के लिए आमंत्रित कर चुनाव की तैयारी का बिगुल बजा दिया है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि विधायक के सामूहिक भाज में विधानसभा क्षेत्र के कोने कोने से हजारों की तादाद में हर वर्ग के लोग शुभकामनाएं देने पहंुचे थे। विधानसभा क्षेत्र का शायद ही कोई ऐसा गांव या कस्बा होगा जहां से कई हज़ार लोग शामिल न हुए हों। विधायक अशोक राणा की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगता है कि हजारों की संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर ढोल नगाड़ों के साथ अपने अपने गांव से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। प्रियंका माॅडर्न स्कूल के विशाल मैदान के बाहर धामपुर स्योहारा मार्ग पर भीड़ का आलम यह था कि जहां तक नजर जाए लोगों के सिर ही चमक रहे थे। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि वैसे तो यह कार्यक्रम विधायक अशोक राणा का पारिवारिक कार्यक्रम था मगर पूरे विधानसभा क्षेत्र को अपना परिवार मानने वाले अशोक राणा, पत्नी ज्योति किरण, पुत्र प्रियंकर राणा, पुत्रवधु अदिति सिंह, भांजा उदित नारायण और रिश्तेदार रोहिद राणा आदि के द्वारा किए गए कार्यक्रम मैनेजमैंट की सफलता ने विधायक को चुनाव से पूर्व एक नई ऊर्जा देने का काम किया है। अब यह भीड़ चुनाव में क्या गुल खिलाएगी यह भले ही अभी भविष्य में हो मगर चुनावी गलियारे में इसमें अभी से गर्माहट पैदा कर चुनाव का बिगुल बजा दिया है।
सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
जनपद बिजनौर में रेहड़ क्षेत्र स्थित गांव कल्लूवाला मे हैलीकाॅप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। गांव के शिव मन्दिरम में आयोजित शेाक सभा में भूतपूर्व सैनिकों तथा ग्रामीणों ने 2 मिनट का मौन रखकर हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनरल विपिन रावत की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी। इसके उपरांत मंदिर परिसर से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर पर आकर सम्पन्न सम्पन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व सैनिक, ग्रामीण और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को सिखाया सबक
जनपद बिजनौर के स्योहारा में स्टेशन शुगर मिल मार्ग के पास मनचलों ने स्कूली छात्राओं का जीना दुश्वार कर रखा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारियों के सम्मान के लिए काफी प्रबंध किये गये हैं उसके बावजूद भी मंचले स्कूल आते-जाते समय मनचले नारी मिशन शक्ति का मज़ाक उड़ाते हुए छात्राओं के साथ रहे हैं। छेड़खानी के चलते स्थानीय लोगों ने मनचलों की पकड़कर धुनाई कर दी। जिसपर दोनों पक्षों में लाठी डंडे चल गये। मारपीट में दो युवक घायल हो गये। मारपीट के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में।
आंदोलन की समाप्ति पर वापस लौटे किसानों का स्वागत
दिल्ली में धरना समाप्त होने के उपरांत वापस लौटे किसान नेताओं का जनपद बिजनोैर के जलीलपुर में ब्लाॅक चैराहे पर स्वागत किया गया। इस मौके पर किसानों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी भी मनाई।
दरअसल कृषि कानूनों के विरोध को लेकर किसान दिल्ली बाॅर्डर पर आंदोलन कर रहे थे। सरकार द्वारा मांगे मानी जाने पर किसान अब अपने घरों की और वापस लौट रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली से लौट रहे किसान नेताओं का जलीलपुर क्षेत्र में नारनौर नदी का पुल पार करते ही किसान नेता डीजे की थाप पर थिरकते हुए जलीलपुर चैराहे पर पहुंचे । जहां जलीलपुर ब्लाॅक चैराहे पर पहले से ही मौजूद स्थानीय किसान नेताओं ने जिला अध्यक्ष का पुष्प वर्षा कर फूल-मालाओं से स्वागत किया। किसान नेताओं ने जलीलपुर स्थित गुरूद्वारे में माथा टेक कर खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर किसान नेता, पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही
जनपद बिजनौर की थाना बढ़ापुर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान छापेमारी करते हुए 50 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किये साथ ही मौके पर 1200 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया।
दरअसल जनपद बिजनौर में पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह के आदेश पर अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना के पर्यवेक्षण में बढ़ापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरक्षित वन क्षेत्र मदपुरी के जंगल में अवैध शराब की भट्टी पर छापेमारी करते हुए मौके से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किये साथ ही मौके पर मौजूद भारी मात्रा में लाहन भी नष्ट किया। वहीं शराब का निष्कर्षण कर रहा अभियुक्त मंगल पुत्र सुरजीत सिंह घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस के अनुसार आरोपी की तालाश की जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर अफज़लगढ़ के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव मानियावाला के जंगल में नहर के किनारे मानियावाला बादीगढ़ मार्ग पर छापेमारी करते हुए शराब की भट्टी को नष्ट किया और दो व्यक्तियों के पास से 57 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 1800 लीटर लाहन भी नष्ट किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
किसान के घर को निशाना बनाकर की चोरी
जनपद बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हो गये हैं। बीते दो दिनों में चोरों ने दूसरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव खासपुरा में बीती रात चोरों ने एक किसान के घर को निषाना बनाया। पीड़ित किसान के अनुसार बीती रात चोर उसके घर में घुसे और दो कमरों को खंगालकर घर से सोने-चांदी के आीाूशण और नगदी लेकर फरार हो गये। पीड़ित के अनुसार चुराये गये कुल सामाान की कीमत लगभग सवा लाख रूप्य हैै। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के अनुसार मामले का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।