अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा

0
279

जनपद बिजनौर की थाना नगीना देहात पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जनपद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों और अवैध शस्त्र निर्माण तथा खरीद फरोख्त करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना नगीना देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जोगिरम्पुरी के पास से घेराबन्दी कर निर्माणाधीन मकान से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए अभियुक्त नसीम उर्फ लम्बू को गिरफ्तार कर लिया और मौके से 18 बने अधबने तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिह ने खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने निजी शोक व आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अवैध शस्त्रों का निर्माण कर बेचता है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।