सोमवार, अप्रैल 28, 2025
होम ब्लॉग पेज 22

बिजनौर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

0

बिजनौर में तहसील प्रशासन व विनियमित क्षेत्र की टीम ने पुलिस टीम के साथ बिना अनुमति शहर के आसपास अवैध रूप से विकसित की जा रही एक दर्जन अवैध कलानियों में बुलडोजर चला कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। प्रशासन की कार्रवाई से कॉलोनाइजरो में हड़कम्प मचा है।
दरअसल बिजनौर शहर के आसपास अवैध रूप से बिना लेआउट पास कराए दर्जनों कॉलोनी विकसित की जा रही हैं। जिसकी शिकायत प्रशासन को लगातार मिल रही थी। नायब तहसीलदार राजकुमार के नेतृत्व में विनिमयत क्षेत्र के जेई और राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से चिन्हित की गई ग्राम शाहबाजपुर खाना, फरीदपुर उद्दा, सिर्धनी बांगर, फरीदपुर काज़ी इलाके में कृषि भूमि पर बिना लेआउट पास कराए गए एक दर्जन कलानियों पर कार्रवाई की।
टीम ने जेसीबी की मदद से धवस्तीकरण की कार्रवाई की। एसडीएम सदर विजय वर्धन तोमर का कहना है कि बिजनौर शहर के विनिमयत क्षेत्र के 5 किलोमीटर के आसपास के एरिया में अवैध कॉलोनी बनाये जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसका टीम द्वारा सर्वे कराया गया था और सबको नोटिस भेजा गया था। आज इसी क्रम में बिना लेआउट पास कराए 12 अवैध कॉलोनी पर जेसीबी से कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

आवारा गोवंश को गुलदार ने बनाया अपना निवाला

0

स्योहारा मे गत दिनों पूर्व ग्राम अमीरपुर में एक ग्रामीण के घर में जहां एक गुलदार घुसकर बैठ गया था, जिसको वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हालाकि पकड़ लिया था । लेकिन उसके बाद भी गुलदार का आतंक थमा नहीं है, इसी के अंतर्गत बीती रात गांव में घूमने वाले एक आवारा गो वंश को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। नगरवासी कलीम के अनुसार सुबह जब वो अपने खेत पर गया तो मृत गो वंश मिला जिसको किसी गुलदार ने अपना निवाला बनाया हुआ प्रतीत हो रहा था। सूचना के बाद नगर पालिका से पहुंची जेसीबी की मदद से गोवंश के शव को उठाकर उसका अंतिम संस्कार कराया गया। घटना के बाद गुलदार के आतंक से गांव और क्षेत्र में सनसनी मची हुई है

बिजनौर में युवक की हत्या दूसरा घायल आपसी विवाद के चलते युवकों में हुई मारपीट

0

बिजनौर शहर में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब सारेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। युवक की हत्या से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, एसपी सहित पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के आई टी आई के पास का है जहां उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब कुछ युवको में आपसी विवाद के चलते मारपीट हो गई। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। जिससे आशु 22 वर्ष पुत्र नीरज की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी हैप्पी घायल हो गया। युवक की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्यवाही में जुट गई। घटना की सूचना पर एसपी नीरज कुमार जादौन एसपी ,सिटी संजीव बाजपेई ,सीओ सिटी अनिल सिंह, शहर कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
वही इस मामले में घायल युवक हैप्पी का कहना है कि किसी बात को लेकर लड़को में विवाद गया था, तभी मारपीट हो गई इसी बीच दो बाइक पर कुछ युवक आए और उन्होंने फायरिंग कर दी। गोली लगने से आशु की मौत हो गई जबकि वह घायल हो गया।
वंही इस मामले में एसपी सिटी संजीव वाजपेई का कहना है कि युवको में झगड़ा हुआ है। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल हो गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले में कार्यवाही की जा रही है

रामलीला में लगने वाले बाजार को कराया गया बंद, बिजनौर प्रशासन के आदेश पर पुलिस और नपा टीम की कार्रवाई

0

बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उच्चतम न्यायालय द्वारा समय समय पर दी गई व्यवस्था के अंतर्गत बिजनौर शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को ,बंद करते हुए अधिकारियों को आदेश दिया है कि, साप्ताहिक बाजार के लिए एक जगह चिन्हित करके परमिशन के बाद बाजार को लगवाने का काम करें। अवैध रूप से लग रहे इस बाजार में जहां लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, तो वही रोजाना इतवार बाजार और बुध बाजार के लगने से सड़क पर जाम की समस्या बढ़ती जा रही थी, इन्हीं सब को देखते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद और उच्चतम न्यायालय के आदेश को संज्ञान में लेते हुए, नगर पालिका परिषद के युवा विकास कुमार द्वारा नई जगह को चिन्हित करके साप्ताहिक बाजार लगवाने का काम किया जायेगा। तो वही पुलिस ने रामलीला मैदान में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया और पुलिस फोर्स को रामलीला मैदान में तैनात कर दिया। यदि रामलीला मैदान में कोई भी दुकान या फड़ लगाकर साप्ताहिक बाजार बंदी का उल्लंघन करने की कोशिश करेगा तो, आबकारी पुलिस चौकी पुलिस इंचार्ज द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी

शेरकोट थाने का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण

0

बिजनौर के शेरकोट मे देर शाम पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अफजलगढ़ सर्किल के शेरकोट थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने माल खाना, महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, हवालात आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान थानाध्यक्ष सहित थाने के अधिनस्थ अधिकारी मौजूद रहे।
प्राप्त समाचार के अनुसार देर शाम पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शेरकोट थाने पहुंचकर शेरकोट थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने माल खाना, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार, आइजीआरएस, कार्यालय, हवालात आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आवश्यक सुधार के लिए दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने लंबित विवेचना में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम चौकीदारों को सक्रिय रहने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सहित थाने क्षेत्र के सभी हल्के के हल्का प्रभारी मौजूद रहे

ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने फीता काटकर किया प्रेरणा कैंटीन का शुभारम्भ

0

धामपुर के ग्राम जैतरा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उजाला अजीविका मिशन द्वारा प्रेरणा कैंटीन का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा सीएम योगी की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को रोजगार एवं वित्तीय प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है। यह पहल भी उसी दिशा में की गई है कि इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलेगा, साथ ही उन्होने सभी महिलाओं को बधाई भी दी। इस कैंटीन के माध्यम से सभी रोगियों को डॉक्टर की देखरेख में कैंटीन से समूह की महिलाओ द्वारा तैयार खाना ही दिया जाएगा। इस अवसर पर एडीओ आई एसबी समरपाल सिंह, बी एम एम पूनम, गीता देवी, बी एम ए विवेक, सानोमति आदि मौजूद रहे

10 दिन पूर्व घर से गई नाबालिग का पुलिस नही लगा पाई सुराग

0

स्योहारा मे यूं तो पुलिस आमजन की सुरक्षा देने और उसको इंसाफ दिलाने के बड़े बड़े दावे करती है, लेकिन हकीकत में आमजन को तारीख और झूठे आश्वाशन के सिवा कुछ नही मिलता। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है क्षेत्र के ग्राम खुर्द कादराबाद निवासी शमीदा पत्नी तासीन पिछले दस दिन से अपनी नाबालिग पुत्री को बरामद कराने के लिए दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो रही है। ज्यादा जानकारी देते हुए नाबालिग की मां शमिदा और पिता तासिन ने बताया कि उनकी पुत्री गत 3 दिसंबर की मध्य रात्रि घर में सो रही थी, जिसकों मोनू जयपाल निवासी खुर्द थाना स्योहारा बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। जिसका पता 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नही लगा पाई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कोई खास प्रयास इस मामले में नही कर रही है, और केवल आश्वासन देकर टाल देती है। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सोलंकी ने कहा की तहरीर के आधार पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और दोनो को बरामद करने के प्रयास निरंतर कर रही है।
स्योहारा से नजम सिद्दीकी की रिपोर्ट
3- धामपुर के ग्राम जैतरा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उजाला अजीविका मिशन द्वारा प्रेरणा कैंटीन का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा सीएम योगी की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को रोजगार एवं वित्तीय प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है। यह पहल भी उसी दिशा में की गई है कि इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलेगा, साथ ही उन्होने सभी महिलाओं को बधाई भी दी। इस कैंटीन के माध्यम से सभी रोगियों को डॉक्टर की देखरेख में कैंटीन से समूह की महिलाओ द्वारा तैयार खाना ही दिया जाएगा। इस अवसर पर एडीओ आई एसबी समरपाल सिंह, बी एम एम पूनम, गीता देवी, बी एम ए विवेक, सानोमति आदि मौजूद रहे

नगर पालिका स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन

0

स्योहारा मे स्वच्छता जन जागृति दिवस के अंतर्गत नगर पालिका सभाकर कक्ष में नगर पालिका स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता करते हुए अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल ने कहा कि, स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहां नगर पालिका सफाई के प्रति पूरी तरह से सक्रिय और प्रयासरत है तो वही इस अभियान को सफल बनाने में जनता का सहयोग भी बेहद जरूरी है। इसलिए हमारे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में,सफाई अभियान में, अपनी सहभागिता निभाते हुए सूखे गीले कूड़े के प्रति भी जागरूक रह ना चाहिए, इसके अलावा नगर पालिका ऐसी कई योजनाओं पर काम कर रही है। जिसके बाद कूड़े को वेस्ट न करके उसका उपयोग बिजली आदि बनाने में किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद सभी सभासदो और अन्य लोगो ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर विनोद तोमर, बब्बू कुरेशी, राजा, कदीर मंसूरी, शब्बू ठेकेदार, जब्बार अहमद, सुरेंद्र सैनी, यूसुफ चौधरी, वसीम उर्फ बबली कुरेशी, डाक्टर, मुदस्सिर, मास्टर खुर्शीद, सतेंद्र सिंह के अलावा नगर पालिका जेई सागर, प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह, मोहम्मद शान, अमित कुमार, मुकुल दीप, राम गोपाल, ओमप्रकाश सिंह आदि भी मौजूद रहे

कृषक गोष्ठी में विभागीय योजनाओ तथा खेती से संबंधित दी गई आवश्यक जानकारी

0

अफजलगढ़ मे ब्लॉक कासमपुरगढ़ी पर आयोजित कृषक गोष्ठी में विभागीय योजनाओ तथा खेती से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी तथा भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
ब्लॉक परिसर कासमपुरगढ़ी पर कृषि विभाग की ओर से विकास खंड स्तरीय गोष्ठी एव किसान मेले का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली ने फीता काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में किसानो से विभागीय योजनाओ का लाभ लेने का आवाहन किया। गोष्ठी में वक्ताओं ने गेहूं, सरसों आदि में लगने वाले कीट, रोगो आदि से बचाव, गन्ने की उत्तम प्रजाति, गन्ने के साथ सहफसली खेती, गन्ने की बुवाई के साथ ही जैविक व प्राकृतिक खेती अपनाने पर बल दिया। किसान मोर्चा अध्यक्ष खेल सिंह ने शासन की ओर से किसान हित मे चलाई जा रही योजनाओ की विस्तार से जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिकों ने गन्ने की फसल मे लगने वाले लाल सड़न रोग से बचाव के लिए ट्राइकोडरमा से उपचारित करने का सुझाव दिया। कृषि मेले में स्थानीय दुकानदारों ने कृषि से संबंधित उपकरणों एवम दवाओं को लेकर अपने स्टाल भी लगाए जहां ब्लाक प्रमुख सहित विभागीय अधिकारियों ने उनका भ्रमण कर किसानो को इन उन्नतशील रसायन व उपकरणों के प्रयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर विश्वामित्र पाठक, पिंटू कुमार, हरज्ञान सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, आदि कृषि वैज्ञानिक तथा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों एवम विशेषज्ञो ने किसानो की शंकाओ का संतोषजनक निवारण किया। कार्यक्रम का संचालन विषय वस्तु विशेषज्ञ रामप्रसाद सिंह ने किया। गोष्ठी में बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे

आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की रस्म कराई गई

0

अफजलगढ़ मे आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की रस्म कराई गई। इस अवसर पर आंबनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गर्भकाल के दौरान संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया। आंगनबाड़ी सेंटरो पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। सीडीपीओ रीता देवी ने बताया की उधोवाला में दो जबकि वाजिदपुर में छह महिलाओ की गोद भराई कराई गई। सीडीपीओ ने सभी गर्भवती महिलाओ को तिलक लगाकर उन्हें गुड, चना, मौसमी फल तथा हरी पत्तेदार सब्जियां भेंट की। आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो ने सभी गर्भवती महिलाओ को गर्भकाल में पौष्टिक आहार के साथ नियमित दूध लेने की सलाह दी, साथ ही मंगलाचार कर उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भारती, लक्ष्मी, अनिता, सीमा, गीता आदि कार्यकत्री मौजूद रहीं। इसके अलावा ब्लॉक क्षेत्र के दूसरे सेंटरों पर भी गोद भराई करायी गई