शनिवार, अप्रैल 26, 2025
होम ब्लॉग पेज 19

चांदपुर मेरठ वाया हस्तिनापुर मार्ग खस्ता हाल…. कोई सुध – बुध लेने वाला नहीं

0

चांदपुर मेरठ वाया हस्तिनापुर मार्ग पिछले 2 वर्ष से चालू है। बाढ़ के दिनों में एप्रोच रोड काटने के कारणए यह मार्ग बंद हो जाता है। जिस कारण आने जाने वाले राहगीरोंए एवं वाहनों को बहुत परेशानी होती है। चांदपुर से मेरठ जाने वाले यात्रियों को इस मार्ग सेए 60 किलोमीटर कम दूरी तय करनी पड़ती है। जिसमें समयए एवं पैसे की भी बचत होती है। इसलिए हर कोई यात्री वाया हस्तिनापुर होकर मेरठ जाना पसंद करता है। इस वर्ष आई भयंकर बाढ़ के कारण सड़क की साइडों की मिट्टी कट गई है। जिस कारण साइड में गहरे गड्ढे हो गए हैं। बिजनौर जिले की सीमा पर बनी पांडव नगर चौकी से गंगा के पुल तक सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग मेरठ द्वारा किया गया है। इस कारण इस सड़क की अनदेखी की जा रही है। 27 नवंबर को गंगा स्नान का विशाल मेला गंगा किनारे आयोजित किया गया था। जिसमें हजारों लोग अपनी सवारी से गंगा स्नान करने पहुंचे थे। सड़क को सही करने के लिए मेला आयोजकों ने सड़क पर मिट्टी डालकर रास्ते को सही कराया था। वर्षा ऋतु आने में अब 5 महीने शेष रह गए हैं। अगर सड़क समय रहते सही नहीं की गई तो आने जाने वालों को परेशानी तो होगी साथ हीए हादसे भी हो सकते हैं। ग्रामीणए एवं किसान यूनियन के लोगों ने मेरठ प्रशासन से मांग की हैए कि सड़क के गड्ढे भरकर सड़क की दोनों साइडों को सही कराये। सड़क को आवागमन के लिए पूरी तरह सही किया जाना जनहित में जरूरी है

बिजनौर में गुलदार के हमले को लेकर कलेक्ट्रेट में चन्द्र शेखर आजाद ने क्या कहा,,,

0

बिजनौर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने गुलदार के हमले से हो रही लोगों की मौतए व अन्य कई समस्या के निराकरण की मांग को लेकर समर्थकों के साथ जोकलेक्ट्रेट पहुंचे। चंद्रशेखर ने डी एम से मिलकर ज्ञापन देना चाहाए लेकिन डी एम अंकित अग्रवाल नहीं पहुंचे। अन्य अधिकारी ने ज्ञापन लेना चाहा तो उन्होंने इनकार कर दियाए और कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। देर रात डी एम अंकित कुमार अग्रवाल कलेक्ट्रेट पहुंचेए और ज्ञापन लियाए इसके बाद धरना समाप्त हो गया।
दरअसल बिजनौर जिले में लगातार गुलदार के हमले हो रहे हैंए और गुलदार के हमले से अब तक इसी साल 19 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। गुलदार के हमले से निजात दिलाए जानेए और अन्य कई मांगों को लेकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर सैकड़ों समर्थकों के साथए नुमाइश चौक से प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जोरदार प्रदर्शन कर एक ज्ञापन डीएम को देना चाहा। लेकिन जिलाधिकारी दफ्तर पर मौजूद नहीं थे। किसी मीटिंग में थे। अन्य अधिकारी ने ज्ञापन लेना चाहा तो चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जो समस्या का समाधान करने में सक्षम अधिकारी हैए उसी से मिलकर ही ज्ञापन दिया जाएगा। जिलाधिकारी के कलेक्ट्रेट में न होने पर वह जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल से मिलने की जिद पर अड़ गए और समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरने पर बैठ गए। इस मौके पर चंद्रशेखर ने कहा कि व्यक्ति टैक्स देता हैए सरकार की जिम्मेदारी हमारी सुरक्षा की है। गुलदार के हमले में एक पिता ने अपनी बेटी खोईए किसी बहन ने अपना भाई तो किसी ने बेटा। गुलदार के हमले में इस वर्ष अब तक 19 लोगों की जान गईए लेकिन प्रदेश के सीएमए या किसी नेता पर उनके घर जाने का समय नहीं था। उन्होंने मृतकों के परिवार को 25 लाख रुपएए और घायलों को 5 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की। गुलदार के आतंक का इंतजाम नहीं करने पर विधानसभा का घेराव करए आंदोलन की चेतावनी दी। बिजनौर जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेए और उन्होंने वार्ता की। जिलाधिकारी ने सभी मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया

धामपुर शुगर मिल मे अग्निशमन व उनकी टीम द्वारा किया गया मॉक ड्रिल में प्रतिभाग

0

धामपुर शुगर मिल की यूनिट डीण्एसण्एम केमिकल्स में श्रीमान सहायक निदेशक कारखाना सुरेंद्र बहादुर के द्वारा प्रेषित पत्र के अनुपालन में ऑन साइट इमरजेंसी प्लान का द्वितीय पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर रामानंद शर्मा अग्निशमन अधिकारीए धामपुरए और उनकी टीम के द्वारा सूचना प्राप्त होने के बाद मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया गया। चूँकि धामपुर शुगर मिल की डिस्टलरी इकाई अति खतरनाक श्रेणी के अंतर्गत आच्छादित है। कारखाना अधिनियमए 1948 के प्रावधानो के अंतर्गत वर्ष में दो बार ऑनसाइट इमरजेंसी प्लान का पूर्वाभ्यास किए जाने का प्रावधान है। जिसमें स्थानीय संकट समूह समिति के द्वारा भीए प्रतिभागीता की जाती है। मॉकड्रिल का आयोजन पैसो टैंको के पास किया गया। जिसमें धामपुर शुगर मिल के सेफ्टी ऑफिसर भरत भूषण बरनी के द्वारा फैक्ट्री में स्थापित विभिन्न अग्निशामक यंत्रों का उपयोग करके तत्काल आग बुझाने के लिए प्रयास किया गयाए जो पूरी तरह से सफल रहा। इस अवसर पर डिस्टलरी हेड जितेश गुप्ताए सेक्शन हेडए कपिल देव सिंहए और उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर उपस्थित मैकेनिकल टीम के मोहित वशिष्ठ के द्वाराए सूचना पाने पर आग पर काबू पाने के लिए समस्त फायर उपकरणों को क्रियाशील करके सफलतापूर्वक उपकरणों का संचालन करवाया। अनसाइट इमरजेंसी प्लान का पूरा कंट्रोल यूनिट हेड सुभाष पांडेय के देखरेख में हुआ। इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ताए डॉक्टर पंकज किशोरए श्रीवास्तवए कमल सिंह पंवारए राने सिंहए शरद गहलोतए संजय त्यागीए राजीव कौशिकएओंकार सिंह एजय राम यादवए नरदेव सिंहए सुरेंद्र सिंहए प्रवीण भारतीयाए सुरेश मंत्रीए मोहम्मद आबिदए मोहम्मद आसिफए अर्पन सैनीए आब्जर्वर के रूप में तरुण राणाए और वेंकटेश चलिकीए आदि श्रमिक कर्मचारी उपस्थित रहे। मार्क ड्रिल के सफलतापूर्वक समापन के बाद अग्नि शमन अधिकारी को जितेश गुप्ताए एवं विजय गुप्ता द्वारा प्लांटर देकर के सम्मानित किया गया

नगीना चक्कर चौराहे पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाया गया चेकिंग अभियान

0

जनपद बिजनौर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा नगीना चक्कर चौराहे पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान करीब 150 वाहनों के चालकों को ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया गयाए जिसमें 10 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की गयी

महिला IPL में खेलेगी बिजनौर की बेटी मेघना…. गुजरात जॉयंट्स ने 30 लाख में खरीदा

0

बिजनौर जनपद की बेटी को आप महिला आईपीएल में खेलते हुए देखेंगे। जनपद की बेटी मेघना को गुजरात जायंट्स ने 30 लाख में खरीदा है। वहीं मेघना के परिजनों में उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है। उत्तर प्रदेश बिजनौर जनपद के कोतवाली देहात कस्बे की बेटी मेघना सिंह की बीमेंस आईपीएल में एंट्री हो गई है। उन्हें गुजरात जायंट्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा है। मेघना की उपलब्धि पंर परिवार में हर्ष का माहौल है।
कोतवाली देहात निवासी विजय वीर सिंह की पुत्री मेघना सिंह एक अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है। मेघना सिंह वूमंस आईपीएल के दूसरे संस्करण में गुजरात जायट्स की टीम की ओर से खेलती नजर आएंगी। मेघना सिंह को 30 लाख रुपए में गुजरात जायंट्स ने खरीदा है। खिलाड़ियों की नीलामी में मेघना सिंह पहली भारतीय खिलाड़ी रही जिन्हें गुजरात की टीम ने खरीदा। गत वर्ष मेघना सिंह को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। पिछले वर्ष उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपया था। इस वर्ष मेघना सिंह का बेस प्राइस 30 लाख रुपया रखा गया था और 30 लाख रुपए में ही मेघना सिंह को गुजरात जायंट्स की टीम ने खरीद लिया। मेघना सिंह मध्यम गति की तेज गेंदबाज है साथ ही वह अच्छी बैटिंग भी करती हैं। मेघना सिंह ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय टी.20 मैच गत वर्ष दिसंबर में खेला था। मेघना सिंह राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य रह चुकी है। जैसे ही मेघना सिंह के गुजरात टीम द्वारा खरीदे जाने की खबर कस्बे में पहुंची वैसे ही मेघना सिंह के घर में जश्न का माहौल हो गया। मेघना सिंह की माता रीना सिंह ने बताया कि मेघना सिंह फिलहाल मुंबई में है। मेघना का खेल निरंतर सुधर रहा है। मेघना सिंह के दादा प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मेघना सिंह अपने खेल पर लगातार मेहनत कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मेघना सिंह वूमंस आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करेंगी।
मेघना सिंह कोतवाली देहात के बेहद साधारण परिवार से आती हैं। उनके दादा प्रेमपाल सिंह रिटायर्ड दरोगा हैं जबकि दादी आशा देवी गृहणी हैं। उनके पिता विजय वीर सिंह एक शुगर मिल में सिक्योरिटी गार्ड है। वहीं उनकी माता रीना देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। मेघना ने शून्य से लेकर शिखर तक का सफर कोतवाली देहात से ही तय किया है। मेघना की उपलब्धि से कोतवाली देहात में हर्ष का माहौल है

रोडवेज बस स्टैंड पर एक दर्जन लोगों ने रोडवेज बस कर्मचारियों के साथ कि मारपीट…..

0

धामपुर में रोडवेज बस स्टैंड पर एक दर्जन लोगों ने रोडवेज बस कर्मचारियों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। देर रात हुई इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। हमलावर हमला करने के बाद रोडवेज कर्मचारियों को घायल कर मौके से फरार हो गए। बारात में शामिल होने आए इस झगड़े में दो लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। देर रात हुई इस घटना से रोडवेज कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की देर रात एक दर्जन से अधिक युवक लाठी डंडे तथा बेल्ट हाथ में लेकर रोडवेज बस डिपो पर पहुंचे। उस समय रोडवेज कर्मचारी दिन भर का कैश जमा करते हैं। आरोपियों ने इस टाइम पर सोमपाल सिंहए तथा एक अन्य रोडवेज कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुएए उसे घायल कर दिया। रोडवेज कर्मचारियों के साथ हुई इस घटना सेए अन्य कर्मचारियों में हड़कपं मच गया। दिल्ली के नांगलोई निवासीए नसीर अहमद अपने परिवार के साथए धामपुर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। हमला करने वालों ने वरुणए नासिरए तथा उसके पुत्र अजहर को भी बेल्ट से मारपीट कर घायल कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी रोडवेज इंचार्ज परविंदर कुमार को मिली तोए वह भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचकर उन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112ए तथा कोतवाली पुलिस भारी पुलिस बल के साथए मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। देर रात हुई इस घटना से रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी

मुरादाबाद में पत्थरबाजी की घटना में 5 गिरफ्तार….. 19 को नामजद करते हुए 39 पर लिखी गया एफ आई आर

0

मुरादाबाद में दो पक्षों के बीच धर्मस्थल को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने 19 लोगों को नामजद करते हुए, 39 के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है। इनमें से 5 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुरादाबाद में मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव रौंडा झौंडा में धार्मिक स्थल पर निर्माण को लेकर दो समुदायों के बीच हुए विवाद की स्थिति अभी सामान्य नहीं हुई है। इस मामले में गांव में दोनों समुदायों के बीच काफी विवाद हुआ। यहां दो वर्गों के बीच पत्थरबाजी की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी लोग भिड़ गए थे। हालत को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। गांव में अभी भी पुलिस और पी ए सी के जवान मुस्तैद हैं। इस मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। इसमें अब्दुल्ला, तौसीफ, इसरार, फहीम, रईस जेल भेजे गए हैं। क्राइम इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में, 19 लोगों के विरुद्ध नामजद और 20 के विरुद्ध अज्ञात में एफ आई आर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। ग्रामीणों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। साथ ही नामजद अभियुक्त में फरार व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। अज्ञात लोगों की पहचान कर उन्हें भी अरेस्ट करने की कार्रवाई की जा रही है

स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात के नियमों की दी जानकारी

0

नगीना में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, रामलीला बाग, नगीना, बिजनौर में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री बलराम सिंह जी, यातायात प्रभारी, बिजनौर ने सभी छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि हम यातायात के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी गण का दायित्व है कि जनपद बिजनौर के समस्त जन मानस को यातायात के नियमों का पालन करायें और जनपद बिजनौर को दुर्घटना मुक्त करायें ये हमारा संकल्प भी है और कर्तव्य भी है। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामकरन सिंह दक्ष जी ने सभी छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया और यातायात पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर यातायात उप निरीक्षक तेजपाल सिंह, हैड कांस्टेबल सूर्य प्रताप सिंह हैड कांस्टेबल वीरपाल सिंह, हैड कांस्टेबल सचिन, कांस्टेबल कुलदीप, पत्रकार लियाकत मलिक और पत्रकार वसीम वारसी आदि उपस्थित रहे

नगीना विधायक द्वारा नगीना से कोटद्वार जाने हेतु दो बसों का फीता काटकर किया गया संचालन

0

विधायक नगीना पूर्व मंत्री मनोज कुमार पारस ने कस्बा नगीना एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को रोजगार एवं विभिन्न उद्देश्यों को लेकर नगीना से कोटद्वार जाने हेतु, बस स्टैण्ड नगीना से कोटद्वार जाने के लिए दो बसों का फीता काटकर संचालन कराया। इस मौके पर नगीना से मोहित गोयल इंसोरेंस वाले, काजी सुहैल, नगर अध्यक्ष काकू अंसारी, डॉक्टर साजिद अंसारी, राकेश वर्मा, शमशाद महेगीर, बिजेंद्र सिंह, गौरव अग्रवाल, ऐडवोकेट बाबू सिंह, अमीन साहब अम्बेडकर नगर, आदि उपस्थित रहे

श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का किया गया आयोजन

0

धामपुर नगीना मार्ग स्थित रामलीला बाग में संपन्न हुए विशाल विशाल श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव मे मध्य प्रदेश से पधारी बाबा खाटू श्याम के दरबार की दीवानी अनुष्का, एवं अधिष्ठा ने अपने विभिन्न भजनों की प्रभावी प्रस्तुतियों से, समां बांधते हुए, बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु समूह को बाबा खाटू श्याम के दरबार से, संबंधित पारंपरिक जयकारो को सामूहिक रूप में, उच्चरित करने के लिए मजबूर कर दिया। इसके अतिरिक्त बरेली से पधारे बाबा खाटू श्याम के दरबार के प्रसिद्ध भजन गायक राम, और श्याम के भी सभी भजनों को बेहद पसंद किया गया। कुल मिलाकर धामपुर में अब तक आयोजित हुए, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में बीती रात संपन्न हुआ श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव ऐतिहासिक, एवं अभूतपूर्व रहा। जिसको अनेकों प्रकार की उपलब्धियां से परिपूर्ण कहा जाए तो, संभवत अतिशयोक्ति न होगी धार्मिक संस्था श्री श्याम सखा मंडल की ओर से, जद्वितीय वार्षिक उत्सव के अंतर्गत, आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया। इस दौरान संकट मोचन श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम के महंत राहुल अग्रवाल महाराज को मंच पर, जय जयकार के बीच विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विशाल समूह के रूप में नगर के विभिन्न भागों, तथा आसपास के ग्रामों से पहुंचे श्रद्धालु की रात्रि से प्रारंभ हुए, इस कार्यक्रम में, श्रद्धालुओं ने मध्य प्रदेश से पधारी दोनों भजन गायिकाओं, तथा बरेली से पधारे राम, और श्याम से बार बार आग्रह करते हुए, अनेक भजनों का लाभ उठाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा की जय लखदातार की जय नीले वाले की जय, तीन बाण धारी की जय, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, आदि पारंपरिक जयकारों से कार्यक्रम स्थल को गुंजा दिया। कार्यक्रम में अखंड ज्योति, इत्र वर्षा पुष्प वर्षा अलौकिक शृंगार 56 भोग आदि से, संबंधित सभी प्रक्रियाओं को भी पूर्ण विधि विधान से संपन्न कराया गया