बिजनौर में गुलदार के हमले को लेकर कलेक्ट्रेट में चन्द्र शेखर आजाद ने क्या कहा,,,

    0
    42

    बिजनौर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने गुलदार के हमले से हो रही लोगों की मौतए व अन्य कई समस्या के निराकरण की मांग को लेकर समर्थकों के साथ जोकलेक्ट्रेट पहुंचे। चंद्रशेखर ने डी एम से मिलकर ज्ञापन देना चाहाए लेकिन डी एम अंकित अग्रवाल नहीं पहुंचे। अन्य अधिकारी ने ज्ञापन लेना चाहा तो उन्होंने इनकार कर दियाए और कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। देर रात डी एम अंकित कुमार अग्रवाल कलेक्ट्रेट पहुंचेए और ज्ञापन लियाए इसके बाद धरना समाप्त हो गया।
    दरअसल बिजनौर जिले में लगातार गुलदार के हमले हो रहे हैंए और गुलदार के हमले से अब तक इसी साल 19 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। गुलदार के हमले से निजात दिलाए जानेए और अन्य कई मांगों को लेकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर सैकड़ों समर्थकों के साथए नुमाइश चौक से प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जोरदार प्रदर्शन कर एक ज्ञापन डीएम को देना चाहा। लेकिन जिलाधिकारी दफ्तर पर मौजूद नहीं थे। किसी मीटिंग में थे। अन्य अधिकारी ने ज्ञापन लेना चाहा तो चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जो समस्या का समाधान करने में सक्षम अधिकारी हैए उसी से मिलकर ही ज्ञापन दिया जाएगा। जिलाधिकारी के कलेक्ट्रेट में न होने पर वह जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल से मिलने की जिद पर अड़ गए और समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरने पर बैठ गए। इस मौके पर चंद्रशेखर ने कहा कि व्यक्ति टैक्स देता हैए सरकार की जिम्मेदारी हमारी सुरक्षा की है। गुलदार के हमले में एक पिता ने अपनी बेटी खोईए किसी बहन ने अपना भाई तो किसी ने बेटा। गुलदार के हमले में इस वर्ष अब तक 19 लोगों की जान गईए लेकिन प्रदेश के सीएमए या किसी नेता पर उनके घर जाने का समय नहीं था। उन्होंने मृतकों के परिवार को 25 लाख रुपएए और घायलों को 5 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की। गुलदार के आतंक का इंतजाम नहीं करने पर विधानसभा का घेराव करए आंदोलन की चेतावनी दी। बिजनौर जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेए और उन्होंने वार्ता की। जिलाधिकारी ने सभी मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया