सोमवार, अप्रैल 28, 2025
होम ब्लॉग पेज 18

विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करने बिजनौर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

0

उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के एक निजी स्कूलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करने पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित स्थलों का निरीक्षण कृषि विभाग बैंकिंग सेवा बाल विकास विभाग सहित कई ऐसे विभाग है। जिनके स्टॉल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर कहां की, महात्मा विदुर की पावन धरती को नमन करते हुए सी एम ने कहा कि बिजनौर लखनऊ से आने में मुझे जितना समय लगता है। उससे मुझे आने में बहुत खुशी होती है। सीएम ने कहा कि दीक्षित भारत संकल्प यात्रा बिजनौर जिले में आई है। विकसित संकल्प यात्रा में यहां जोड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर भारत माता के महान सपूत किसनपुत्र पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुर्णतिथि के अवसर पर नमन करता हुं, और पूरे जनपद वासियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। सी एम ने सुरक्षा को लेकर बोला कि व्यापारी सहित महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमारी संवेदना हमारी अपराधी और माफिया के लिए कोई संवेदना नहीं। दूसरे राज्यों में जहां हमेशा दंगे होते थे तो वहीं अब यूपी में कोई दंगा नहीं होता, यूपी में सब चंगा है। अब कोई धंधा नहीं होता रावण यात्रा जो है, सही से निकल रही है, बेटियां स्कूल सकुशल जा पा रही है ना, सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की कई योजना के तहत गरीबों को तरह तरह के लाभ दिए जा रहे हैं। हर गरीब को वह लाभ मिल रहा है, तो आगे सरकारों में नहीं मिल रहा। हर गरीब को स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड योजना के तहत जिससे कि, किसी भी गरीब की बिना इलाज के मौत ना हो पहले के लोगों ने क्यों नहीं किया। पहले की सरकार है भूखो से और मकान के अभाव में, और देती थी, और कुछ चुनंदी लोगो को ही नौकरी मिलती थी। क्या विपक्ष की सरकार में ये सब मिलता था। खुशी होती है कि, जब बिजनौर जनपद का युवा यू पी एस सी और अन्य सेवाओं में जाता है तो, मुझे बड़ी खुशी होती है, उनको सर्टिफिकेट देने में हमारा प्रयास है की, गंगा एक्सप्रेस जल्द से जल्द बन जाए, इसके बाद हम इसे हरिद्वार से भी निकलने का प्रयास करेंगे मैं सोचता था कि, बिजनौर में काम मेडिकल कॉलेज बनेगा बिजनौर में सरकारी और प्राइवेट दोनों मेडिकल कॉलेज बना है, यहां विकास की प्रक्रिया के साथ जुड़ते हुए एक नया परिवर्तन है, और परिवर्तन तब आता है, जब सरकार और समाज मिलकर के जातिवाद, और परिवारवाद से ऊपर उठकर जब सरकार काम करती है तो इसी तरीके से परिणाम देखने को मिलते हैं

बंद क़ैदी ने धारदार हथियार से किया खुद को घायल

0

जनपद बिजनौर कारागार में बंद क़ैदी ने धारदार हथियार से खुद को घायल कर दिया। बिजनौर के कोतवाली का रहने वाला हत्या के मामले में शाने आलम बंद है। घायल बंदी शाने आलम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाने आलम ने खुद की टेंशन में अपने आप को ज़ख्मी कर लिया था। जिला कारागार की लापरवाही हुई उजागर

 प्रेमिका से मिलने की सजा फेरे

0

नुरपुर के मुरादाबाद रोड इलाके के एक गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को युवती की मां और ग्रामीणों ने पड़कर कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंचे युवक के परिजनों की सहमति से प्रेमी युगल के फेरे कराए दिए। विदाई के दौरान युवक के परिजनों ने युवती को नाबालिक बताते हुवे दुल्हन को ले जाने से इनकार कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले को सुलझाने में जुट गई हैं। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं

गुलदार के अटैक से बाल बाल बचे पालिका अध्यक्ष।

0

स्योहारा में क्षेत्र में बढ़ रहे गुलदार के आतंक के बीच नगर पालिका से आगे बूढ़े रन मार्ग पर उस समय सनसनी मच गई। जब राहगीरों ने एक गुलदार को बीच सड़क पर देखा तो उनके होश उड़ गए। राहगीरों के शोर के बाद गुलदार मार्ग के रास्ते में स्थित एक पुलिया में घुस कर बैठ गया। सूचना पर पहुंचे चेयरमैन फैसल वारसी गुलदार की सुध लेनी चाही तो उन्होंने पाया की गुलदार एक पैर से घायल है। बाद में मौके पर पहुंचे कस्बा प्रभारी तनवीर अहमद हेड का विपिन कुमार, हेड का, बृज पाल सिंह, आदि ने भीड़ को कम करते हुए, वन विभाग को सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक गुलदार पुलिया में ही अपना आशियाना बनाकर छुपा हुआ था जबकि लोगो की भीड़ उसको देखने के लिए उत्सुकता में थी

रंगारंग कार्यक्रम से सजीव हुआ स्कूल…. क्रिसमस डे के अवसर पर बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

0

स्योहारा में मैरी एंड जीसस कॉन्वेंट स्कूल के परिसर में क्रिसमस डे पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि शारिक ज़ैदी और प्रबंधक क्लेमेंट कैम्ब्रिज सिंह ने संयुक्त रूप से एक रंगीन केक को काटा। इस धूमधाम से भरे प्रदर्शन में बच्चों ने स्कूल की ऊर्जा को नए ऊचाईयों तक पहुंचाया। बच्चों की उम्दा प्रस्तुति ने सभी को हैरान कर दिया। अदीना ज़ैदी, अनज़लना, नमरा, प्रगति, निशा, अरीबा, शगुन, अफीज़ा, गुंजन, महिमा, सना, पूर्णिमा, सिमरन, आशी, सृष्टि, कनिष्का आदि छात्राओं ने रंगीन मिश्रण से भरे नृत्य, और गानों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हाउस इंचार्ज शैफाली शर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने एक खूबसूरत एस्टर हाउस बनाया। इस मौके पर प्रिंसिपल अनिता सिंह ने क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ष्हमारे बच्चों ने इस हैप्पी क्रिसमस डे पर हमें गर्वित किया है। उनका प्रदर्शन न केवल मनोहर था, बल्कि उन्होंने भी एक साझेदारी की भावना को साबित किया है। इससे बच्चों को साहस मिलेगा और हमारे समृद्धि की दिशा में एक पारंपरिक दिन आगे बढ़ाने का एक अद्वितीय तरीका होगा। स्कूल के प्रबंधक सी सी सिंह ने कहा, हमारी कोशिश रहेगी कि बच्चे न केवल शिक्षा में बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी समृद्धि हो। यह हमारी प्रेरणा है कि, हर एक छात्र हमारे साथ आत्मनिर्भर, समर्पित, और सहानुभूति भावना के साथ अपनी शिक्षा पूरी करे। इस मौके पर स्कूल स्टाफ रूही मलिक, विनीता लॉरेंस, राजकुमार, समीर, ज़िया उर रहमान, गौरव, सरोश राशिद, नमन, मंतशा, बीनू शर्मा, आदि अध्यापक खुशियों में रंगे रहे, और एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में राज्य तथा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं कि दी जानकारी

0

रेहड़ के बादीगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में राज्य तथा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर ब्लॉक अधिकारी तथा ग्रामीण मौजूद रहे। क्षेत्र के गांव बादीगढ़ उर्फ जयसिंहजोत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकास खंड स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को केंद्र, व राज्य सरकार की ओर से जनहित में चलाई जा रही योजनाओ की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उनकी शिकायतो को भी सुना। स्कूली बच्चों ने भी मनमोहक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रीति देवी, ए डी ओ आई एस बी मो इकबाल, पंचायत सचिव कामेंद्र सिंह, प्रधानपति नोबहार सिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इसके अलावा ग्राम पंचायत दहलावाला में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई

धामपुर के प्रियंका मॉर्डन स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

0

प्रियंका मॉर्डन स्कूल धामपुर में राष्ट्रीय गणित दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, यह राष्ट्रीय गणित दिवस भारत वर्ष के महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।
गल्ति दिवस के अंतर्गत प्रियंका स्कूल के कक्षा नर्सरी से, कशा 12 तक के सभी छात्र छात्राओं ने गणित विषय से सम्बतिया विभिन्न कार्यक्रम के कार्यक्रम के माध्यम से गणित विषय को उपयोगिता को दर्शाया, जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्र छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से गणित विषय सम्बनिवत गणित सूत्र के गणनाओं को प्रदर्शित किया। कक्षा 6 से कक्षा 8 के छात्र छात्राओं ने गणित विषय व महान गणितज्ञों के विषय विभिन्न योगदानों पर पोस्टर बनाकर व आर्टिकल बनाकर गणित विषय के महत्व को दर्शाया। कक्षा 9 से ना 12 के छात्र छात्राओं ने गणित विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया, इस प्रतियोगिता का आयोजन चार टीम बनाकर किया गया, जिसमे टीम आर्यभट्ट, टीम बोधायन, टीम भाश्कराचार्य, टीम क्षीधराचार्य के बीच मुकाबला किया गया, प्रतियोगिता चार राउण्ड में सम्पन्न हुई जिसमे विजेता टोम आर्य भट्ट रहीं। इस अवसर पर स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर अदिती सिंह, ने बच्चों के कार्यक्रम को सराहा व विजेता टीम को शील्ड बेकर प्रोत्साहित किया। स्कूल प्रधानाचार्य डी एस नेगी ने परिवेश में गणित विषय के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजीव चौहान, मोहम्मद तबरेज खान, मुकेश कुमार रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल गणित विभागाध्यक्ष एस के देवरा, डी पी सिंह, दिपेश कुमार, अरुण कुमार, अनुज कुमार, दुष्यंत सिंह, कौशल कुमार, अजयवीर सिंह, भावना अग्रवाल, सीमा अरोरा, पूजा गुलाटी, हिमानी कौशिक, कंचन षर्मा, अंकित कुमार आदि का सहयोग रहा

अमरोहा में पकड़ी गई 20 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन…. सात लाख रुपए है कीमत

0

अमरोहा में पालिका टीम ने मुखबिर की सूचना परए एक गोदाम से करीब 20 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीनए दोनेए चम्मचए आदि जब्त किए हैं। बरामद पॉलिथीनए और अन्य प्लास्टिक समान की कीमत सात लाख रुपए बताई जा रही है। उधर अचानक हुई इस छापेमार कार्यवाही सेए आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पालिका टीम ने पॉलिथीन समेत अन्य समान को जब्त कर लिया है। बता दें कि प्रदेश में पॉलिथीन पूरी तरह से प्रतिबंध चल रहा है। अमरोहा नपाप की टीम द्वारा आला अधिकारियों के निर्देश परए अधिशासी अधिकारी डॉक्टर बृजेश कुमार के नेतृत्व में मोहल्ला लकड़ा चुंगी इलाके मेंए अकरम नाम के व्यापारी के गोदाम पर छापेमारी की गई। जहां से करीब तीन ट्राली प्रतिबंधित पॉलिथीन समेत कई अन्य प्लास्टिक और पॉलिथीन युक्त समान बरामद किया गया है। जहां से करीब 7 लाख रुपए कीमत की प्रतिबंधित पॉलीथिनए व अन्य समान बरामद किया गया है। उधर अचानक हुई इस कार्रवाई से आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मचा है। पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया किए शासनादेश के बाद अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। जिले में यह सबसे बड़ी कार्यवाही है। टीम ने करीब सात लाख रुपए कीमत की प्रतिबंधित पॉलिथीन युक्त समान एक गोदाम से बरामद किया है। व्यापारी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी

भाजपा के पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह उर्फ राकेश का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

0

मुरादाबाद लोकसभा 6 के भाजपा वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह उर्फ राकेश का 74 वा जन्मदिन हर्ष उल्लास के साथए भाजपा समर्थकए एवं सांसद के निवास परए पहुंचकर हजारों लोगों नेए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लाखों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी क्रम में कुंवर सर्वेश सिंह के जन्मदिन के शुभ अवसर परए शेरकोट से पुरानी रियासत कुंवर ठाकुरए संजय गहलोत अपने समर्थकों के साथए कुँवर सर्वेश के आवास पर पहुचकर जन्मदिन की पूर्व सांसद को सोल उड़ा कर सम्मानित करए शुभकामनाएं दी। शेरकोट से पहुँचे कुँवर संजय गहलौत के साथए भाजपा बरिष्ट नेता रणजीत सिंह दाराए चंद्रप्रकाश उर्फ बिट्टू भाईए परवेंद्र सिंहए नवनीत राजपूतए शमीम अहमदए आयशा सिद्दीकीए आदि उपस्थित रहे

हाई कोर्ट के आदेश की हो रही अवहेलना…. शनिवार को लगाया जा रहा साप्ताहिक बाजार

0

नगर के भाजपा कार्यकर्ताए एवं समाजसेवी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की थी। जिसमें चांदपुर नगर के मोहल्ला अंसारियांनए इमामबाड़ाए जामा मस्जिदए के रास्ते को घेर कर लगाए जाने वाले बाजार को हटाए जाने की मांग की थी। माननीय उच्च न्यायालय ने जनहित याचिका कोए स्वीकार करते हुए जिला मजिस्ट्रेटए बिजनौर को आदेश दिए थे किए वह इस बाजार को वर्तमान जगह से हटाकर अन्यत्र लगाने की व्यवस्था करें। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति जिला मजिस्ट्रेटए एवं पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दी गई थी। उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए निवर्तमान उप जिलाधिकारीए पुलिस क्षेत्राधिकारीए व थानाध्यक्ष भारी फोर्स के साथ लेकर बाजार में पहुंचे थेए तथा सड़क के दोनोंए और रास्ते में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी थीए तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से अवगत कराया। निवर्तमान उप जिलाधिकारी नेए इस संबंध में थाने में व्यापारियों की मीटिंग बुलाई गई थी। उनको न्यायालय के आदेश से अवगत भी कराया था। उस समय भारी मात्रा में पुलिस बल देखकर बाजार में हड़कंप मच गया था। निवर्तमान उप जिलाधिकारी ने बताया था किए माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने के लिए दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अवगत करा दिया गया है। निवर्तमान उप जिलाधिकारीए पुलिस क्षेत्राधिकारए एवं थाना अध्यक्ष के किए गए प्रयास कोए बाजार लगाने वालों ने निष्फल कर दिया है। अब बाजार में दोनों साइड में फड वाले फड लगाकर बैठते हैं। जिस कारण पैदल चलने वाले लोगों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ है। बाजार का रास्ता इतना तंग हो जाता है किए इस रास्ते से भयंकर भीड़ के कारण जन सामान्य किसी भी कीमत पर निकल ही नहीं सकता। अगर किसी समय कोई अप्रिय घटना घटती है तोए इस रास्ते से पुलिस की गाड़ीए व फायर की गाड़ी का निकलना संभव ही नहीं है