धामपुर के प्रियंका मॉर्डन स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

    0
    27

    प्रियंका मॉर्डन स्कूल धामपुर में राष्ट्रीय गणित दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, यह राष्ट्रीय गणित दिवस भारत वर्ष के महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।
    गल्ति दिवस के अंतर्गत प्रियंका स्कूल के कक्षा नर्सरी से, कशा 12 तक के सभी छात्र छात्राओं ने गणित विषय से सम्बतिया विभिन्न कार्यक्रम के कार्यक्रम के माध्यम से गणित विषय को उपयोगिता को दर्शाया, जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्र छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से गणित विषय सम्बनिवत गणित सूत्र के गणनाओं को प्रदर्शित किया। कक्षा 6 से कक्षा 8 के छात्र छात्राओं ने गणित विषय व महान गणितज्ञों के विषय विभिन्न योगदानों पर पोस्टर बनाकर व आर्टिकल बनाकर गणित विषय के महत्व को दर्शाया। कक्षा 9 से ना 12 के छात्र छात्राओं ने गणित विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया, इस प्रतियोगिता का आयोजन चार टीम बनाकर किया गया, जिसमे टीम आर्यभट्ट, टीम बोधायन, टीम भाश्कराचार्य, टीम क्षीधराचार्य के बीच मुकाबला किया गया, प्रतियोगिता चार राउण्ड में सम्पन्न हुई जिसमे विजेता टोम आर्य भट्ट रहीं। इस अवसर पर स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर अदिती सिंह, ने बच्चों के कार्यक्रम को सराहा व विजेता टीम को शील्ड बेकर प्रोत्साहित किया। स्कूल प्रधानाचार्य डी एस नेगी ने परिवेश में गणित विषय के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजीव चौहान, मोहम्मद तबरेज खान, मुकेश कुमार रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल गणित विभागाध्यक्ष एस के देवरा, डी पी सिंह, दिपेश कुमार, अरुण कुमार, अनुज कुमार, दुष्यंत सिंह, कौशल कुमार, अजयवीर सिंह, भावना अग्रवाल, सीमा अरोरा, पूजा गुलाटी, हिमानी कौशिक, कंचन षर्मा, अंकित कुमार आदि का सहयोग रहा