मंगलवार, अप्रैल 29, 2025
होम ब्लॉग पेज 11

ब्लॉक अल्हैपुर में चाय पर चर्चा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत, चाय पर चर्चा कार्यक्रम विकास खण्ड अल्हैपुर धामपुर के डवाकरा हाँल में मुख्य अतिथि नहटौर विधायक ओम कुमार व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान द्वारा अपने सम्बोधन में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को दिए जाने वाले सम्मान के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा भारतीय नारी को विभिन्न योजनाओं जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना फ्री सिलाई मशीन योजना, महिला सम्मान बचत पत्र योजना, महिला समृद्धि योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, स्वयं सहायता समूह से स्वरोजगार योजना, उज्जवला योजना आदि योजनाओं से महिलाओं के समाज में सम्मान और उत्थान को लेकर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में नहटौर विधायक ओम कुमार द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा पिछले 10 वर्षों में महिलाओं के विकास को लेकर जो कार्य किये जा रहे है उनकी जानकारी दी गई। उन्होनें बताया कि प्रदेश की महिलाओं बेटियों को बेहतर सुविधाए और उनकी समस्याओं का तेजी से समाधान करने के लिए, वन स्टॉप सेंटर और महिला शक्ति केन्द्र समन्वय से कार्य कर रहे है, तथा प्रदेश में महिलाओं को बंपर नौकरियाँ दी जा रही है। इसके पश्चात कार्यक्रम में विकास खंड धामपुर की ग्राम पंचायत किरारखेडी में मुमताज, अलाद्दीनपुर भोगी में कौशल्या, नवादा केशों में ज्योति, नवादा सैदपुर जलाल में ममता, नंगली लाइन में सोनम, तीबडी में शिखा राजपूत, अल्हैपुर में मनोरमा गौतम, ढक्का कर्मचंद में रश्मि, नरुल्लापुर उदयचंद में प्रीति तथा बालकिशनपुर में ममता को उत्तर प्रदेष राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा, संचालित समूहों में उत्तकृष्ट योगदान के लिए नहटौर विधायक ओम कुमार तथा ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान द्वारा शक्ति वंदन सम्मान पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनीता चौहान, नीरज प्रताप सिंह, पूर्व धामपुर नगरपालिका चेयरपर्सन लीना सिंघल, महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनामिका जैन, जिला मंत्री पुरुषोत्तम अग्रवाल, मिथलेश, सरकडा मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र सिसौदिया आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट।

रविदास जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन

0

रविदास जयंती को लेकर धामपुर थाना परिसर में, शांति समिति की बैठक की गई आयोजित। रविदास जयंती आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाने की अपील की।
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना धामपुर परिसर में, रविदास जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने ग्रामीणों को कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने की सलाह दी। साथ ही अराजकता फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कहते हुए कहा, कि गांव में परंपरागत तरीके से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान सभी लोगों ने सहयोग देने का आश्वाष्?न दिया है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर सर्वम सिंह, अपराध निरीक्षक अता मौहम्मद और ग्रामीणों में रविदास समिति अध्यक्ष शमशेर सिंह, करन सिंह, रोहताश सिंह, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

धामपुर में मनाई गई महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वी जयंती

0

विभिन्न कार्यक्रमों के रूप में धामपुर में मनाया गया महर्षि दयानंद सरस्वती का 200 वीं जयंती महोत्सव।
जानकारी के अनुसार धामपुर के रेलवे स्टेशन के निकट आर्य समाज में आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती जी का 200 वां जयंती महोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भजन उपदेशकों ने विभिन्न भजनों के माध्यम से महर्षि दयानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में पहुंचे गणमान्य नागरिकों को केसरिया पटके एवं पगडियां भेंट करके सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ आर्य समाज धामपुर की प्रबंध समिति के प्रधान देवानंद आर्य तथा वरिष्ठ उप प्रधान महेश शर्मा ने कई दशकों की परंपरा के अंतर्गत ध्वजारोहण से किया। इस मौके पर आयोजित सामूहिक हवन यग्या के मुख्य यजमान नगर के समाजसेवी चिकित्सक एवं दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के संस्थापक डॉक्टर आदित्य अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर मोनिका अग्रवाल, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर अंकुर वर्मा एवं सोनी वर्मा, मनोज कुमार अग्रवाल एवं संगीता अग्रवाल, नगर के समाजसेवी अशोक कुमार अग्रवाल होंडा एवं उनकी धर्मपत्नी शालिनी अग्रवाल रहे। हवन यग्या कार्यक्रम ब्रह्मा बेदी पर विराजमान अजय पाल धीमान आर्य ने वैदिक पद्धति के अंतर्गत संपादित कराया। भजन उपदेशक ग्राम सरकथल निवासी विक्रम देव आर्य तथा ग्राम अमखेडा निवासी योगेंद्र सिंह आर्य ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियों के माध्यम से महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जीवन दर्शन की बिंदुवार विवेचना की। इस मौके पर उपस्थित संगतकारों में पारस पुष्पक, चिंटू मुरादाबादी, अभिषेक कुमार, प्रतीक अग्रवाल सहित आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन आर्य समाज धामपुर के प्रधान देवानंद आर्य ने किया। कार्यक्रम में आर्य समाज धामपुर के प्रधान देवानंद आर्य तथा वरिष्ठ उप प्रधान महेश शर्मा ने बताया कि आज महर्षि दयानंद सरस्वती जी की जन्मस्थली टंकारा गुजरात में भी भव्य कार्यक्रम हो रहा है और गौरव का विषय है उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बनाई गई है। उन्होंने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने महिला शिक्षा को बढावा देने तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं बुराइयों का उन्मूलन करने के साथ ही देश की आजादी के लिए क्रांतिकारियों को तैयार करने में अपना जो योगदान दिया है। वह हमेशा इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा।
धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।

धामपुर में दो युवक चोरी कर ले जा रहा थे पंपिंग सैट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

धामपुर में पुलिस ने गश्त के दौरान दो आरोपियों को एक पंपिंग सैट सहित किया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के धामपुर के दुर्गा विहार कॉलोनी में उप निरीक्षक श्यामपाल सिंह, सिपाही जयप्रकाश और सिपाही मोनू कुमार द्वारा गश्त किया जा रहा था। वहीं दो युवक मोटरसाइकिल के पीछे एक पंपिंग सैट नगीना क्षेत्र से चोरी कर लेकर आ रहे थे। गश्त के दौरान उप निरीक्षक श्यामपाल सिंह, सिपाही जयप्रकाश और सिपाही मोनू कुमार द्वारा चांद पुत्र रामपाल सिहं, रिंकू पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम बूडावाला थाना नगीना को चौरी के एक पंपिंग सैट सहित गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

0

संभल के एचौडा कम्बोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा, यूपी मुख्य सचिव और डीजीपी रहे मौजूद, एंट्री पास ना मिलने पर पत्रकार हुए नाराज।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजकर 50 मिनट पर यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 फरवरी के संभल में सम्भावित कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके करीब 1 घंटे के बाद सूबे के मुख्यमंत्री भी करीब 11 बजकर 15 मिनट पर संभल के एचौडा कम्बोह पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। लेकिन इस कार्यक्रम से मीडिया कर्मियों को दूर रखा गया। नाराज मीडियाकर्मियों ने इससे नाराज होकर नारेबाजी की और वहिष्कार किया। हालांकि बाद में मान मनव्वल की कोशिश की गई। मगर मीडिया कर्मी नहीं माने और कार्यक्रम का वहिष्कार किया।
संभल से अंजुम इशरत की रिपोर्ट।

देर रात पलटा टैंकर, पुलिसकर्मियों ने भाग कर बचाई जान

0

नहटौर में अचानक ब्रेक फेल होने से एक 18 टायरा टैंकर पुलिस चैकपोस्ट के सामने पलट गया। गनीमत रही कि टैंकर रात में पलटा नहीं तो बडा हादसा हो सकता था। जबकि चैकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब साडे तीन बजे लाल कुआं हल्द्वानी से, 18 टायरा टैंकर में सीमेंट की राख भरकर रुडकी जा रहा, टैंकर अचानक हल्दौर चौराहे के निकट पुलिस चैकपोस्ट के सामने पलट गया। टैंकर चालक सहारनपुर निवासी बिलाल अहमद पुत्र खुशनूद ने बताया कि अचानक प्रेसर का पाइप निकलने से हुआ। जब उसने पुलिस चैकपोस्ट के मोड पर ब्रेक लगाये तो ब्रेक नहीं लगे और टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। लोगों का कहना है कि इस चौराहे पर हर वक्त भीड रहती है, यदि टैंकर दिन में पलटता तो बडा हादसा हो सकता था। बताया जाता है कि उस समय चैकपोस्ट पर जो पुलिसकर्मी थे उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।
नहटौर से जहीन अंसारी की रिपोर्ट।

बिजनौर में बारात में जा रहे युवक के साथ हुआ ऐसा जिसे देख उड़े लोगों के होश

0

अफजलगढ के मोहिद्दीनपुर में बारात की बस से गिरकर एक बाराती की मौत हो गई। हादसे से मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई किये बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार रेहड थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भटपुरा निवासी रोहताश सिंह पुत्र छोटे से गांव जाब्तानगर से शरीफनगर, ठाकुरद्वारा एक बारात में बस से जा रहा था। इसी दौरान बादीगढ सुआवाला मार्ग पर हसनपुर तिराहे पर रोहताश सिंह सामान खरीदने के लिए चलती बस से उतरने का प्रयास करने लगा। असंतुलित होकर सडक पर गिरने से रोहताश गंभीर घायल हो गया। आनन फानन में बस सवार अन्य लोगों ने घायल को निजी चिकित्सालय ले गयें। जहां चिकित्सक ने घायल रोहताश को मृत घोषित कर दिया।

अफजलगढ से मनोज गहलौत की रिपोर्ट।

खेत पर काम करने गए मजदूरों को दिखा मृत गुलदार

0

अफजलगढ के गांव बैरीखत्ता में एक गन्ने के खेत में गुलदार का शव देखकर ग्रामीणों के होश उड गए। गुलदार के खेतों में पडे होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन विभाग की नगीना रेंज स्थित गांव बेरिखत्ता निवासी गुरदेव पुत्र बलवंत ने बताया कि सुबह उसके खेतों में लेबर गन्ना छीलने गई थी। अचानक उनकी नजर खेत मे गन्नो के बीच पडे गुलदार पर पडी। जिसे व जिंदा समझ दूर हट गए। वहीं काफी देर तक गुलदार में कोई हलचल न होती देख हिम्मत जुटाते हुये लेबर के साथ गुलदार के समीप जाकर देखा तो गुलदार मृत अवस्था मे था। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा। वहीं इस सम्बन्ध में नगीना रेंजर प्रदीप शर्मा ने बताया कि मृत मिला गुलदार मादा है, और उसकी उम्र करीब दो वर्ष है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया की मौत बीमारी से होने प्रतीत हो रहा है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणो का पता चल पाएगा।
अफज़लगढ़ से मनोज गहलौत की रिपोर्ट।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक बैठक

0

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक बैठक, स्कूलों में कम उपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ एक्शन के निर्देश।
जानकारी के अनुसार संभल के कलेक्ट्रट सभागार बहजोई में बेसिक शिक्षा की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष बंसल ने की। इस बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, मध्याह्न भोजन, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, विकास विभाग में चल रहे निर्माण कार्य, विद्यालयों में उपस्थित के संबंध में, अमान्य विद्यालय स्कूल संचालन विषयों की समीक्षा की गई। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बालिकाओं के उचित आहार के लिए जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग दोनों बालिकाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने कम उपस्थिति वाले विद्यालयों पर अध्यापक के विरुद्ध में कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
संभल से अंजुम इषरत की रिपोर्ट।

धामपुर में पत्नी ने अपने प्रेमी से कराई पति महेंद्र की हत्या, हुआ खुलासा

0

धामपुर में लापता व्यक्ति का 8 दिन बाद एक स्कूल के गटर से मिला शव, प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी अपने पति की हत्या। व्यक्ति की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।
जानकारी के अनुसार धामपुर के ग्राम हकीमपुर उर्फ मेघ निवासी महेंद्र सिंह पुत्र शिव चरण सिंह 45 वर्षीय दिनांक 29 जनवरी को घर से कुछ समान लेने धामपुर गया था। बताया जा रहा है जब महेंद्र घर वापिस नहीं पहुँचा तो, महेंद्र के परिजनों ने अगले दिन दिनांक 30 जनवरी को थाना धामपुर पर गुमशुदगी की तहरीर दी थी। थाना धामपुर पुलिस तहरीर के आधार पर जाँच में जुटी हुई थी। वही 7 दिन बीत जाने के बाद पुलिस जाँच में सामने आया कि, मृतक महेंद्र की पत्नी कमलेश और तीबडी निवासी मनोज सिंह पुत्र राजपाल सिंह का प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख़्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया। आरोपी मनोज पुलिस को दो दिन से गुमराह कर रहा था। दिनांक 6 फरवरी को आरोपी मनोज ने पुलिस को बताया की महेंद्र की हत्या कर उसका शव बालावाली में फेंक दिया था। पुलिस बालावाली में महेंद्र के शव को बरामद करने का प्रयास करती रही। फिर देर शाम आरोपी ने पुलिस को बगदाद अंसार रोड स्थित महाराणा प्रताप स्कूल के गटर में शव फेंकना स्वीकार किया। जहां पुलिस ने मनोज की निशानदेही पर देर शाम महेंद्र के शव को गटर से बरामद किया। हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल हसिया और उसके जले हुए कपडे, मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपी मानोज ने पुलिस को बताया कि मेरा महेंद्र की पत्नी के साथ सम्बंध थे, जिसका महेंद्र विरोध करता था। इसी कारण महेंद्र की पत्नी कमलेश ने अपने प्रेमी मनोज और मनोज के साथी विकास त्यागी के साथ मिलकर महेंद्र की हत्या करने की योजना बनाई। और महेंद्र की हसिया से काटकर हत्या कर कपडे उतार कर महाराणा प्रताप स्कूल के गटर में डाल दिया था। और कपडे जला दिए थे। बताया जा रहा है आरोपी मनोज इसी स्कूल में काम करता था और कुछ दिन पहले ही उसने वहाँ से नौकरी छोडी थी। परिवार के लोगों ने बताया मृतक महेंद्र सीधा साधा व्यक्ति था। महेंद्र की शादी लगभग 21 साल पहले पुरैनी निवासी कमलेश से हुई थी। मृतक महेंद्र के एक बडा पुत्र और एक पुत्री है। महेंद्र की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचयतनामा की कार्यवाही के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।