बिजनौर में जिला अस्पताल का स्टाफ हड़ताल पर चला गया तो मरीजो और तीमारदारो में अफरा तफरी सी मच गई, दरअसल अस्पताल का स्टाफ एक मरीज के तीमारदार द्वारा स्टाफ नर्स के साथ मारपीट के मामले के बाद हड़ताल पर चला गया, बताते चले कि बीती 14 अक्टूबर की रात अस्पताल में एक सांप के कांटे का मरीज आया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी, आरोप है कि मरीज की मौत के बाद तीमारदारो और परिजनो ने एक स्टाफ नर्स को जमकर पीटा, मामला देर रात का होने की वजह से अस्पताल में ज्यादा स्टाफ भी नही था, जिस कारण स्टाफ नर्स ने अस्पताल से भागकर अपनी जान बचाई, सुबह जब इस घटना का पता चला तो अस्पताल स्टाफ में रोष व्याप्त हो गया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर स्टाफ के लोग हड़ताल पर चले गये, पूरे स्टाफ के हड़ताल पर चले जाने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजो और तीमारदारो में अफरा तफरी मच गई, सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का अश्वासन दिया उधर अस्पताल स्टाफ ने गिरफ्तारी न होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही