धामपुर क्षेत्र के गन्ना किसानो के लिये अच्छी खबर, जल्द शुरू होगा धामपुर शुगर मिल का पेराई सत्र

0
289

 

 

 

 

 

 

 

धामपुर क्षेत्र के गन्ना किसानो के लिये बड़ी खबर है दरअसल धामपुर शुगर मिल का नवीन गन्ना पेराई सत्र जल्द शुरू होने जा रहा है गत वर्षो की भांति इस साल धामपुर शुगर मिल का पेराई सत्र लगभग 1 महीने पहले शुरू किया जा रहा है पेराई सत्र जल्द शुरू होने से क्षेत्र के गन्ना किसानो के लिहाज से अच्छी खबर है पेराई सत्र को लेकर शुगर मिल में सभी तैयारियां लगभग लगभग पूरी कर ली गई है, जिसके चलते आज व्बायलर पूजन भी किया गया, शुगर मिल के ब्यायलर नंबर 2 पर पं.बृजकिषोर तिवारी और रत्नेशतिवारी ने विधि विधान के साथ ब्यायलर पूजन सम्पन्न कराया, इस दौरान फैक्ट्री मैनेजर विजय गुप्ता और आपरेशन हैड निश्काम गुप्ता में ब्यायलर में अग्नि डाल कर पेराई सत्र की शुरूआत का आगाज किया, इस मौके पर आपरेषन हैड निष्काम गुप्ता ने बताया कि वर्ष शुगर मिल, गन्ना विभाग और किसानो की मेहनत रंग लाई है जिससे अरली वैरायटी का रकवा भी बढ़ा जिसके चलते फैक्ट्री को पहले चलाया जा रहा है गन्ना के परता भी बढ़ने से जहां एक तरफ शुगर मिल को भी इस पेराई सत्र में अच्छी उम्मीद है वही किसानो के लिये भी ये पेराई सत्र लाभकारी हो सकता है