नकली पेस्टिसाईड की सूचना पर छापेमारी

0
273
जनपद बिजनौर के जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा और जांच अधिकारी प्रदीप शर्मा ने अपनी टीम के साथ झालू के मुख्य बाज़ार स्थित पेस्टिसाइड की तीन दुकानों पर छापेमारी कर दो दुकानों से नकली पेस्टिसाईड के सैम्पल लिये। जांच अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि काफी समय से किसानों की शिकायतें मिल रही थी किसानों का कहना था कि कम्पनी का कीटनाशक डालने के बावजूद भी फसलें खराब हो रही है। जब उन्होंने इस मामले पर गौर किया तो झालू में कुछ दुकानदारों द्वारा नकली पेस्टिसाईड बेचे जाने का मामला सामने आया। जिसके बाद झालू स्थित पेस्टिसाईड की तीन दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 2 दुकानों पर मिले संदिग्ध नकली पेस्टिसाईड के सैंपल अधिकारियों द्वारा ले लिये गये हैं और उपरोक्त माल को सील कर दुकानदार को सौंप दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यदि जांच में ये माल नकली पाया जाता है तो दुकानदारों और संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply