30 महिलाओं को वितरित किये प्रमाण पत्र

0
261


जनपद बिजनौर के गांव बिलासपुर में मंडलीय ग्रामोद्योग बोर्ड नजीबाबाद के तत्वाधान में चल 15 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। शिविर के समापन के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडलीय ग्रामीण उद्योग बोर्ड नजीबाबाद के प्रधानाचार्य सोम प्रकाश ने कहा कि महिलाओं के लिए यह कार्यक्रम रोज़गार परक है साथ ही उन्होने कहा कि उनका उद्देश्य महिलाओं को प्रशिक्षित कर स्वावलंबी बनाना है। वहीं इस मौके पर जिला महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी ने ने बताया कि सरकार की ओर से महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ महिलाओं को लेना चाहिए। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यापन कर सकें। शिविर में 30 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र भेंट किये गये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। वहीं इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं भी काफी उत्साहित नज़र आई।