स्योहारा—आनलाईन शापिंग में युवक हआ ठगी का शिकार

0
241

देश भर में जहां ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज़ लोगो में तेजी से बढ़ा है वहीं ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं को ठगने का काम भी किया जा रहा है स्योहारा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक युवक ने ऑनलाइन आर्डर कर मंगाया तो फोन था लेकिन उस युवक को डिलीवरी खाली डब्बे की दे दी गई, ठगी का शिकार हुआ युवक अब डिलीवरी करने वाले पोस्ट आफिस कर्मचारियों के उत्पीड़न का शिकार हो रहा है स्योहारा निवासी एक युवक ने ऑनलाइन एक कंपनी से कीमती मोबाईल केस ऑन डिलीवरी पर आर्डर किया था, स्योहारा डाक विभााग के कर्मचारी आज से डिलीवरी का पैकेट लेकर उपभोक्ता के पास पंहुचे, डाक विभाग के कर्मचारी ने डिलीवरी का केश लिये बगैर ही उपभोक्ता को उसका पार्सल दे दिया, लेकिन जब उपभोक्ता ने पैकेट खोलकर देखा तो उसमें महज खाली डिब्बा निकला, उधर डाक विभाग के कर्मचारी अब उपभोक्ता से केस ऑन डिलीवरी का पेमेंट लेने पर अड़ गये, ऐसे में उपभोक्ता को दोहरी मार झेलनी पड़़ी, डाक विभाग के कर्मचारियों से जब इस बाबत जानकारी ली गई तो उन्होेने साफ पल्ला झाड़ लिया

Leave a Reply