शिविर लगाकर किया गया वैक्सीनेशन

0
291

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार प्रदेश के सभी जनपदों में शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद बिजनौर में भी विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। धामपुर के प्रियंका माॅडर्न सीनियर सैकेंड्री स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से विद्यालय में पढ़ने वाले 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार कोविड की तीसरी लहर के दृष्टिगत बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है। साथ ही बच्चों से आह्वान किया जा रहा है कि वे दूसरे बच्चों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें और कोविड से बचाव के लिए नियमों का पालन करने के लिए लेागों को प्रेरित करें। विद्यालय प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग की चार टीमों द्वारा कैंप का आयोजन कर टीकाकरण किया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम, विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply