जिलाधिकारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण

0
287

बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्थानीय जिला अस्पताल में स्थापित 100 बेड से अधिक सुविधा वाले कोविड हाॅस्पिटल का विस्तृत निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रांगण में नवनिर्मित सखी वन स्टाॅप सेन्टर की दीवारों एवं छत में सीलन पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था से जवाब तलब करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में वेन्टिलेटर, आॅक्सीजन की सप्लाई आदि का भी बारीकी से मुआयना किया और उपलब्ध स्टाफ से वेन्टिलेटर संचालन की जानकारी प्राप्त की, निरीक्षण के दौरान सभी बेडों पर आॅक्सीजन की सप्लाई लाईन सुचारू पाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक एवं स्टाफ के लिए डबल मास्क पहनना सुनिश्चित कराएं तथा कोविड से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन कराएं ताकि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 विजय कुमार गोयल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर आदि अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।