वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध वसूली

0
275


नजीबाबाद में सरकारी अस्पताल के बाहर वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध वसूली का धंधा चल रहा है। अस्पताल के सामने कुछ लोगों ने अवैध रूप से रजिस्ट्रेशन करने की दुकाने खोल रखी हैं जो वैक्सीनेशन के लिए आने वाली महिलाओं को रास्ते में रोकते हैं और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 20 रू. प्रति व्यक्ति वसूली कर लेते हैं। नजीबाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सैकड़ों की तादाद में लोग प्रतिदिन वैक्सीन लगवा रहे हैं जिसका फायदा बाहर बैठे दुकानदार उठा रहे हैं। अस्पताल के बाहर चल रहा ये अवैध वसूली का धंधा किसके संरक्षण में चल रहा है यह जांच का विषय है।
वहीं इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी नीरज कुमार चैहान का कहना है कि अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा अधिकारी द्वारा मामले का संज्ञान लेकर दुकानों को बंद करा दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में ही फ्री वैक्सीनेशन के लिए अलग से काउंटर लगाये गये हैं जो भी लोग वैक्सीन लगवाने आते हैं वो यही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।