विधायक पति ने उठाया तालाब की सफाई का बीड़ा

0
247
बिजनौर में एक भाजपा विधायक पति पीएम मोदी की जल संरक्षण अभियान की अपील का असर देखने को मिला है जहां विधायक पति ने अपने सैकड़ो समर्थको को साथ लेकर एक गांव में डेरा डाल दिया और अपनी टीम के साथ गांव स्थित तालाब की सफाई में जुट गये, मामला बिजनौर के वाजिदपुर का है दरअसल बिजनौर सदर विधायिक सूची चैधरी के पति ऐष्वर्य चैधरी उर्फ मौसम से गांव के लोगो ने गांव में स्थित 35 बीघा के तालाब की सफाई कराने की बात कही थी, दरअसल सारे गांव के पानी को अपने में समाने वाला ये तालाब आज समंदर षोक घास से अटा पड़ा है ग्रामीणो की मांग पर विधायक पति ने उन्हे तालाब की सफाई का आष्वासन दिया था, जिसके बाद विधायक पति ऐष्वर्य चैधरी आज अपने सैकड़ो समर्थको के साथ गांव पहंुच गये और तालाब को साफ करने में जुट गये इतना ही नही तालाब की सफाई के लिये वाकायदा 10 ट्रैक्टर ट्राली भी लगाये गये, टिल्लू पंप से तालाब का पानी निकाला जा रहा है भाजपा नेता के तालाब में सफाई करने की ये खबर जब प्रषासन को मिली तो प्रषासन में हड़कंप मच गया,
उधर जब तालाब की सफाई के लिये विधायक पति अपने समर्थको के साथ गांव पहुंचे तो ग्रामीणो की खुषी का ठिकाना न रहा, विधायक पति की इस अनोखी पहल को लेकर गांव के लोग भी काफी उत्साहित और खुष दिखे

Leave a Reply