वन विभाग के लगाए पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

0
8

बिजनौर में लोगों की जान का दुश्मन बना गुलदार आखिरकार वन विभाग के लगाए पिंजरे में कैद हो गया है। गुलदार की दहाड़ सुनकर आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पिंजरे में कैद गुलदार को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने ले गई है।
दरअसल, बिजनौर जिले में पिछले कई महीने से गुलदार ने आतंक मचा रखा है। गुलदार अब तक 15 लोगों की जान ले चुका है, जबकि 3 दर्जन से ज्यादा लोग गुलदार के हमले से घायल हो चुके हैं। जिले भर में गुलदार का खौफ इतना है कि लोग अब खेती करने व अन्य काम से भी जाने से डर रहे हैं , और समूह बनाकर हाथों में लाठी डंडे व हथियार लेकर खेतों में जाने को मजबूर हैं। तो वही बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मारकपुर गांव के जंगल में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में शिकार की तलाश में आया एक गुलदार कैद हो गया। सुबह खेत पर जब कुछ किसान काम करने पहुंचे तो गुलदार की दहाड़ सुनकर डर गए, और कुछ लोगो ने पिंजरे के पास जाकर देखा तो गुलदार पिंजरे में कैद था। गुलदार के कैद होने की सूचना गांव में जैसे ही पहुंची, तभी गुलदार को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिंजरे को पन्नी से ढक कर वहा से वन विभाग के आरक्षित जंगल में सुरक्षित छोड़ने के लिए ले गई। गुलदार के पिंजरे में कैद होने से ग्रामीणों और वन विभाग ने राहत की सांस जरूर ली है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अभी बहुत से नरभक्षी गुलदार जंगल में मौजूद है।

Leave a Reply