मोबाइल एटीएम वैन का शुभारंभ

0
257
एटीएम से रुपया निकालने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब ग्राहक कहीं से भी किसी भी समय मोबाइल एटीएम वैन से रुपया निकाल सकते हैं। बिजनोैर में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा मोबाइल एटीएम वैन की शुरुआत की गई है, बिजनौर जिलाधिकारी ने इस मोबाइल एटीएम वैन का फीता काटकर हुए षुभारंभ किया, उद्घाटन के दौरान डीएम सहित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर और बैंक कर्मी भी मौजूद रहे। डीएम सुजीत कुमार ने मोबाइल एटीएम वैन का उद्घाटन करते हुए बताया कि इस मोबाइल एटीएम वैन से कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी रुपया निकाल सकता है, साथ ही यह मोबाइल एटीएम वैन कहीं भी ले जाकर खड़ी की जा सकती है। जिससे कि राहगीरों को एटीएम की जगह सड़क पर ही इस मोबाइल एटीएम वैन से रुपया मिल जाएगा। यह मोबाइल एटीएम वैन गांव में जाकर भी ग्रामीणों को रुपया देने का काम करेंगी, इस वैन से जहां गांव के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। वहीं शहर के रहने वाले कामकाजी लोगों को एटीएम मशीन में जाने की जरूरत नहीं है। इस मोबाइल एटीएम वैन से वह कहीं पर भी किसी भी समय रुपए निकाल सकते हैं।

Leave a Reply